Header Ads Widget

MJPRU LLM Admission 2023 : महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में एलएलएम प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू, इस दिन होगी काउंसिलिंग

   Mjpru LLM Entrance Exam Admission 2023, mjpru LLM Admission 2023-24, mjpru LLM fees, mjpru LLM college list, mjpru LLM fee structure, mjpru admission eligibility criteria 2023

   MJPRU यूनिवर्सिटी के द्वारा LLM प्रोग्राम में एडमिशन का नोटिस जारी कर दिया है। LLM स्नातकोत्तर की डिग्री करने के लिए अभ्यार्थियों को प्रवेश MJPRU यूनिवर्सिटी कैंपस में दिया जाएगा। एमजेपीआरयू के द्वारा सूचना में काउंसलिंग तिथि की जानकारी सूचित कर दी गई है।


    Mjpru LLM Admission 2023

        महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के द्वारा LLM प्रोग्राम कैम्पस में प्रवेश के लिए 27 सितंबर 2023 को नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस के द्वारा अभ्यार्थी LLM ( Regular ), LLM ( Cyber Law ) तथा LLM ( Human rights and duties ) में से किसी भी कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। एमजेपीआरयू यूनिवर्सिटी के द्वारा LLM प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 2023-24 आयोजित की गई। जिसका परिणाम यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित कर दिया गया है। जो भी अभ्यार्थी Mjpru यूनिवर्सिटी में एलएलएम प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो वह कैम्पस एडमिशन के लिए काउंसलिंग अवश्य कराएं। जिसके द्वारा अभ्यार्थी को यूनिवर्सिटी एडमिशन देगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    Mjpru LLM Admission 2023

    Mjpru LLM Admission Process

         MJPRU रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में एलएलएम प्रोग्राम में अभ्यार्थियों का एडमिशन LLM Entrance Exam के द्वारा होता है। जिसके मुख्यता निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदु हैं-

    • एमजेपीआरयू एलएलएम प्रवेश परीक्षा ( Mjpru LLM Entrance Exam )

    • एमजेपीआरयू काउंसलिंग ( Mjpru Counseling )

    • सीट आवंटन ( Seat Allotment )


    Mjpru LLM Admission Eligibility 2023

         Mjpru यूनिवर्सिटी में एलएलएम प्रोग्राम प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी आवश्यक हैं -

    • अभ्यार्थी ने Mjpru LLM Entrance Exam 2023 दिया होना चाहिए। तथा इस प्रवेश परीक्षा में मेरिट के अनुसार पास होना अनिवार्य है।

    • प्रवेश परीक्षा देने के लिए अभ्यार्थी का LLB/BA LLB या अन्य कानून शिक्षा में स्नातक होना आवश्यक है। साथ ही सामान्य वर्ग ( 45%), ओबीसी वर्ग ( 42% ) तथा एससी/एसटी वर्ग ( 40% ) अंको से स्नातक होना चाहिए।

    • अभ्यार्थी ने जिस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का फार्म भरा, उसी कोर्स को महत्व देकर काउंसलिंग कराए।


    Mjpru LLM Seats

         एमजेपीआरयू यूनिवर्सिटी कैंपस में एलएलएम प्रोग्राम की कुल 99 सीटें हैं, जोकि LLM Course के अनुसार इस प्रकार वितरित हैं-

    कोर्स सीटें समय
    LLM ( रेगुलर ) 30+3 EWS = 33 2 वर्ष या 4 सेमेस्टर
    LLM ( साइबर लॉ ) 30+3 EWS = 33 2 वर्ष या 4 सेमेस्टर
    LLM ( मानव अधिकार तथा कर्तव्य ) 30+3 EWS = 33 2 वर्ष या 4 सेमेस्टर

    Mjpru LLM Counseling

        Mjpru यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार LLM कोर्स की काउंसलिंग 29 सितंबर 2023 को शुरू की जाएगी। जिसका समय 10:30 AM दिया गया है। अभ्यर्थी काउंसलिंग जल्द ही समय से क्या लें, क्योंकि सीटें फुल हो जाने पर काउंसलिंग प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा।

        अभ्यर्थी mjpru की अधिकारिक वेबसाइट पर भी काउंसलिंग से संबंधित नई सूचना की अपडेट देख सकते हैं।


    Mjpru LLM Entrance Exam Answer key 2023 

         जिन अभ्यर्थियों ने एमजेपीआरयू एलएलएम प्रवेश परीक्षा दी है, तो वह इसकी उत्तर सीट को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसको यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। 

     LLM Entrance exam 2023 Answer key- Download 


    ये भी पढ़ें :

    FAQ :

    Q.1 एमजेपीआरयू की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी।

    Q.2 एमजेपीआरयू यूनिवर्सिटी कैम्पस कहां स्थित है?
    Ans. बरेली, उत्तर प्रदेश।

    Q.3 एमजेपीआरयू एलएलएम काउंसलिंग 2023 कब है?
    Ans. 29 सितंबर 2023.

    Q.4 एमजेपीआरयू में LLM की सीट कितनी हैं?
    Ans. एमजेपीआरयू में एल एल एम की कुल 99 सीटें हैं।