Header Ads Widget

MJPRU Private Form 2023 : महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली ने प्राइवेट फाॅर्म किए जारी

            MJPRU यूनिवर्सिटी बरेली के जिन अभ्यार्थीयों को Private Form ( व्यक्तिगत फार्म ) का इंतजार था,उन अभ्यार्थीयों का इंतजार अब खत्म हो गया है। MJPRU यूनिवर्सिटी ने 28 मार्च 2023 को प्राइवेट फार्म से संबंधित नोटिफिकेशन को जारी किया है। जिसमें प्राइमरी फार्म आवेदन से संबंधित सभी जानकारी दी गई है।


    MJPRU University Highlights 

    महाविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी ( MJPRU )
    सिद्धान्त आगे बढ़ते रहो।
    राज्य उत्तर प्रदेश
    स्थापना सन् 1975
    क्षेत्रफल 206 एकड़
    अधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in

    MJPRU Private Form 2023

           MJPRU यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2023 के प्राइवेट फार्म को जारी कर दिया है। जो भी अभ्यार्थी MJPRU University से प्राइवेट स्नातक/स्नातकोत्तर का कोर्स कर रहे हैं,वह प्राइवेट फार्म के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    MJPRU Private Form 2023

           MJPRU University ने प्राइवेट फार्म भरने की प्रारंभिक तिथि 30 मार्च 2023 निर्धारित की है। अर्थात् 30 मार्च से अभ्यार्थीयों के प्राइवेट फार्म भरने शुरू हो जाएंगे। इन प्राइवेट फार्म को भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 है। इसीलिए MJPRU यूनिवर्सिटी से प्राइवेट कोर्स करने वाले अभ्यार्थी शीघ्र ही प्राइवेट फार्म को आनलाइन आवेदन कर दें।


    Private Form Dates
    फार्म आवेदन की प्रारंभिक तिथि 30 मार्च 2023
    फार्म आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023
    आनलाईन फार्म फीस की अन्तिम तिथि 26 अप्रैल 2023
    महाविद्यालय में फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2023

    Mjpru private form 2023 apply - Click Here 

    MJPRU University ( एमजेपीआरयू यूनिवर्सिटी )

         MJPRU यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 1975 में की गई। MJPRU यूनिवर्सिटी का मुख्यालय बरेली में है जो कि 206 एकड़ के क्षेत्रफल में फैली हुई है। MJPRU University उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक है। इस यूनिवर्सिटी का अधिकारिक क्षेत्र शाहजहांपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्बल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, पीलीभीत और बरेली जिले में विस्तारित है।

    MJPRU Private Form 2023 Notification - Click Here 

    MJPRU University Full Form ( MJPRU यूनिवर्सिटी की फुल फॉर्म )

        MJPRU यूनिवर्सिटी की फुल फॉर्म " Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University" है। सन् 1997 तक इस यूनिवर्सिटी का नाम रोहिलखंड यूनिवर्सिटी था, 1997 के बाद समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के सम्मान में इस यूनिवर्सिटी का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी रखा गया।


    MJPRU University Official Website ( MJPRU यूनिवर्सिटी की आफिशियल वेबसाइट )

         महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी की आफिशियल वेबसाइट www.mjpru.ac.in है। जो भी अभ्यार्थी MJPRU University से संबंधित फार्म आवेदन करना चाहता है तो वह इस बेबसाइट से फार्म भर सकता है। इसी के साथ अधिकारिक वेबसाइट से प्राइवेट फार्म के जारी किए गए नोटिफिकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं।


    ये भी पढ़ें :-


    FAQ :-

    Q.1 MJPRU University की स्थापना कब हुई?
    Ans. सन् 1975.

    Q.2 MJPRU यूनिवर्सिटी के प्राइवेट फार्म 2023 के कब आयेंगे?
    Ans. MJPRU के प्राइवेट फार्म 30 मार्च 2023 से शुरू होंगे ।

    Q.3 What is MJPRU University Private Form 2023 Last Date?
    Ans. 25 April 2023

    Q.4 MJPRU की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University.