Mahatma Jotiba Phule Rohillkhand University Ranking, Mjpru World Rankings, Mjpru Wikipedia, Mjpru Official Website, NIRF Ranking of Mjpru, NIRF Ranking 2023
उत्तर प्रदेश की Mjpru Rohillkhand University को एनआईआरएफ के द्वारा देश तथा प्रदेश स्तर पर रैंकिंग दी गई है। NIRF के द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों को वर्ष 2023 की रैंकिंग दे दी गई है, जिसमें रोहिलखंड यूनिवर्सिटी भी शामिल है।
Mjpru University NIRF Ranking 2023
MJPRU महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल में स्थित है। एमजेपीआरयू यूनिवर्सिटी के कालेज आस-पास के सभी क्षेत्रों में फैले हुए हैं। जिसमें बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, मुरादाबाद तथा अन्य जिले भी शामिल हैं।
इस वर्ष 2023 की रैंकिंग NIRF के द्वारा प्रस्तुत कर दी गई है। जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी को भी देश , प्रदेश तथा एशिया स्तर पर रैंकिंग दी गई है।
NIRF Kya Hai ? ( एनआईआरएफ क्या है? )
NIRF मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया गया एक संस्थान है, जिसके द्वारा भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है। जिसको मानव संसाधन विकास मंत्री के द्वारा 29 सितंबर 2015 को प्रारंभ किया गया। एनआईआरएफ के द्वारा देश, प्रदेश तथा एशिया के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों की तुलना में रैंकिंग दी जाती है।
What is NIRF Full Form ? ( एनआईआरएफ की फुल फॉर्म क्या है? )
NIRF की फुल फॉर्म National Institutional Ranking Framework है, जिसका हिंदी अर्थ राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क है। जिसको मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जाता है।
Mjpru Ranking in Up ( उत्तर प्रदेश में एमजेपीआरयू रैंकिंग )
NIRF के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी को उत्तर प्रदेश के 79 उच्च शिक्षा संस्थानों में 9वें स्थान की रैंकिंग दी गई है।
Mjpru Ranking in india ( भारत में एमजेपीआरयू रैंकिंग )
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के द्वारा देश के 876 उच्च शिक्षा संस्थानों में 82 वें स्थान की रैंकिंग दी गई है।
Mjpru Ranking in Asia ( एशिया में एमजेपीआरयू रैंकिंग )
NIRF ने एशिया में महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी को 5,830 संस्थानों में 922 वें स्थान की रैंकिंग प्रदान की गई है। इसका अर्थ है कि एमजेपीआरयू यूनिवर्सिटी का एशिया में शिक्षा के क्षेत्र में 922 वां स्थान है।
ये भी पढ़ें :
3. Google Bard AI : गूगल बार्ड एआई क्या है ? जाने कैसे Chat GPT को दे रहा है टक्कर
FAQ :
Q.1 मजप्रू एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है?
Ans. एमजेपीआरयू विश्वविद्यालय की स्थापना 1975 में की गई। इसी वर्ष नई दिल्ली में मान्यता प्रदान की गई।
Q.2 रोहिलखंड विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन है?
Ans. ज्योतिराव ज्योतिबा गोविन्दराव फुले इसके संस्थापक हैं। जोकि एक विचारक तथा समाज सुधारक थे।
Q.3 मजप्रू विश्वविद्यालय के अंतर्गत कितने कॉलेज हैं?
Ans. एमजेपीआरयू विश्वविद्यालय के 141 कालेज हैं, जोकि 8 जिलों में फैले हुए हैं।
Q.4 एमजेपीआरयू विश्वविद्यालय NIRF रैंकिंग उत्तर प्रदेश में क्या है?
Ans. एमजेपीआरयू विश्वविद्यालय की प्रदेश रैंकिंग 79 में 9वीं है।