Header Ads Widget

RBI JE Recruitment 2023 : भारतीय रिजर्व बैंक में जूनियर इंजीनियर सिविल तथा इलेक्ट्रिकल के 35 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

   RBI Junior Engineer Recruitment 2023, RBI JE Recruitment 2023 Syllabus, RBI Junior Engineering Syllabus, RBI Junior Engineering Exam Pattern, RBI Junior Engineer Recruitment 2023 Syllabus 

      भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा Junior Engineer Civil/Electrical के 35 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसकी अधिसूचना RBI के द्वारा जारी कर दी गई है। जूनियर इंजीनियर सिविल/इलेक्ट्रिकल भर्ती से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

         

    RBI JE Recruitment 2023

         भारतीय रिजर्व बैंक ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। आरबीआई के द्वारा इस भर्ती को Civil तथा Electrical जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली गई है। इसके फार्म आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन है। जो भी उम्मीदवार आरबीआई जूनियर इंजीनियर सिविल/ इलेक्ट्रिकल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है, तो वह आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर कर सकता है।

    RBI JE Recruitment 2023


    RBI JE Notification 2023

         आरबीआई के द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती की अधिसूचना को अधिकारिक वेबसाइट पर 8 जून 2023 को जारी कर दिया है। इस अधिसूचना में भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जो भी उम्मीदवार भर्ती के लिए फॉर्म आवेदन करना चाहते हैं, तो वह नीचे दिए गए लिंक से जूनियर इंजीनियर अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं। 

      RBI Junior Engineer Notification Pdf 2023 - Click Here 

       

    RBI JE Application Form 2023

          भारतीय रिजर्व बैंक की जूनियर इंजीनियर भर्ती के आनलाइन फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया को 9 जून 2023 को शुरू कर दिया गया है, फार्म आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जून 2023 है। आवेदन फॉर्म से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई है।


    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन फॉर्म की प्रारंभिक तिथि 9 जून 2023
    आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 30 जून 2023
    आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 30 जून 2023
    प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले
    परीक्षा तिथि 15 जुलाई 2023

    RBI Junior Engineer Online Apply Form - Click Here 

    RBI JE Application Fee 2023

         आरबीआई जूनियर इंजीनियर की आनलाइन आवेदन फीस की जानकारी नीचे दी गई है -


    वर्ग आवेदन शुल्क
    Gen/OBC ₹ 450
    SC/ST/PH ₹ 50

    RBI JE Age Limit

         आरबीआई द्वारा कराई जाने वाली जूनियर इंजीनियर सिविल/ इलेक्ट्रिकल भर्ती में आनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की निम्नतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए।

         आरबीआई जूनियर इंजीनियर सिविल/इलेक्ट्रिकल भर्ती में उम्मीदवार की आयु सीमा की गणना तिथि 1 जून 2023 से की जाएगी।


    सीमा आयु
    निम्नतम 20 वर्ष
    अधिकतम 30 वर्ष

    RBI JE Vacancy Details 2023

         आरबीआई अर्थात् भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जूनियर इंजीनियर की सिविल तथा इलेक्ट्रिकल के 35 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है -


    पद नाम पद संख्या
    Junior Engineering Civil 29
    Junior Engineering Electrical 06

    RBI JE Eligibility

        RBI Junior Engineering Civil/Electrical भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित होनी चाहिए।


    पद नाम शैक्षणिक योग्यता
    Junior Engineering Civil कम से कम 3 वर्ष का Civil engineering का डिप्लोमा साथ में 2 वर्ष का एक्सपीरियंस ( Gen- 65% and SC/st/PwBD - 55% ) या Civil Engineering की डिग्री साथ 1 वर्ष का एक्सपीरियंस ( Gen- 55% And SC/ST/PWBD- 45% )
    Junior Engineering Electrical कम से कम 3 वर्ष का Electrical or Electronics engineering का डिप्लोमा साथ में 2 वर्ष का एक्सपीरियंस ( Gen- 65% and SC/st/PwBD - 55% ) या Electrical or Electronics Engineering की डिग्री साथ 1 वर्ष का एक्सपीरियंस ( Gen- 55% And SC/ST/PWBD- 45% )

    RBI JE Exam Pattern

        आरबीआई के द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए दो पेपर कराए जाते हैं।

    1. Online Examination

    परीक्षा का नाम प्रश्न संख्या अंक समय
    English Language 50 50 40 मिनट
    Engineering Discipline Paper -I 40 100 40 मिनट
    Engineering Discipline Paper -II 40 100 40 मिनट
    General Intelligence And Reasoning 50 50 30 मिनट

    Note - परीक्षा में -1/4 की निगेटिव मार्किंग प्रत्येक गलत उत्तर पर दी जाएगी।

    2. Language Proficiency Test ( LPT ) : जब उम्मीदवार का आनलाइन परीक्षा में चयन हो जाता है,तो उम्मीदवार को Language Proficiency Test के लिए चयनित किया जाता है। इसमें उम्मीदवार से official/Local Language से संबंधित परीक्षण किया जाता है।


    RBI JE Syllabus 2023

         आरबीआई जूनियर इंजीनियर सिविल/ इलेक्ट्रिकल दोनों पदों के सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है।


    RBI JE Civil Syllabus

    1. Engineer Discipline Paper - I
    • Building Materials
    • Estimating
    • Costing and Valuation
    • Surveying
    • Soil Mechanics
    • Hydraulics
    • Transformation Engineer
    • Environment Engineer

    2. Engineer Discipline Paper -II
    • Theory of Structures
    • Concrete Technology
    • RCC Design
    • Steel Design 

    RBI JE Electrical Syllabus

    1. Engineer Discipline Paper - I
    • Basic of Electrical Engineering
    • Lighting Design of office Areas
    • Transformers , Working Principales, Protection Types, Preventive Maintenance.
    • Pumping System
    • Various Type Of Motors, Various Starting Mathods of Various Types Of Motors.
    • Substation Design And Layout Including DG Set Installations.
    • Type of earthing, Testing, Lightening Arrestor etc.

    2. Engineer Discipline Paper -II 
    • Basic Knowledge Of Air Conditioning & Refrigeration.
    • Inverters, Rectifiers, UPS System.
    • Energy Conservation Techniques.
    • LT Distribution System, Cabling/ Internal Wiring System, Panel Design and Faultfinding, Preventive Maintenance etc.
    • Testing Of Electrical Installation.
    • Basics of electrical, design, electrical Safeties, Protections Controllers etc.
    • Basics of CCTV System, Fire and Smoke Alarms System UPS.
    • Knowledge Of Indian Electricity Rules.
    • Switchgears & Protection Used in HT/LT installations.

    RBI JE Exam Date 2023

          भारतीय रिजर्व बैंक की जूनियर इंजीनियर भर्ती की परीक्षा तिथि 15 जुलाई 2023 है। इसका प्रवेश पत्र परीक्षा से एक या दो सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।

          

    RBI Junior Engineer Salary

        आरबीआई के द्वारा सिविल/इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर को ₹33,900-71,032 का वेतन दिया जाता है। इसी के साथ चयनित उम्मीदवारों को घर के लिए भत्ता आरबीआई द्वारा प्रदान किया जाता है।


    यह भी पढ़ें :

    FAQ :

    Q.1 आरबीआई की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. RBI की फुल फॉर्म Reserve Bank of India.

    Q.2 क्या आरबीआई की परीक्षा कठिन है?
    Ans. अभ्यार्थी को परीक्षा की तैयारी पूरी मेहनत से करनी चाहिए। जिससे सफलता आसानी से मिल जाएगी।

    Q.3 क्या फ्रेशर्स आरबीआई के लिए आवेदन कर सकते हैं?
    Ans. हां, फ्रेशर्स अभ्यार्थी भी आरबीआई की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    Q.4 क्या आरबीआई की नौकरी मुश्किल है?
    Ans. नहीं, सभी बैंकिंग नौकरी की तरह ही भारतीय रिजर्व बैंक में कार्य किया जाता है।