Header Ads Widget

IBPS RRB Recruitment 2023 : ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में क्लर्क, PO तथा अधिकारी के 8611 पदों पर निकली बम्पर भर्ती

  IBPS RRB Notification 2023, IBPS RRB po notification 2023, IBPS official website, IBPS clerk notification 2023,IBPS po exam date 2023,IBPS rrb syllabus, IBPS RRB Salary, IBPS RRB PO Salary, IBPS office Assistant Salary, आईबीपीएस आरआरबी, आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस, आईबीपीएस क्लर्क सैलरी, आईबीपीएस योग्यता, आईबीपीएस का फुल फॉर्म, आईबीपीएस एग्जाम डेट 2023, आईबीपीएस आरआरबी बारहवीं भर्ती 2023, आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना, आईबीपीएस आरआरबी का सिलेबस 

    IBPS बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के क्लर्क , PO तथा अधिकारीयों के 8611 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती Group A तथा Group B स्तर की है,जिसके पदों पर आईबीपीएस के द्वारा आनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

          

    IBPS RRB Recruitment 2023

          IBPS भारतीय बैंक संस्थान है, जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी चयन के लिए भर्ती निकाली जाती है। आईबीपीएस के द्वारा RRB अर्थात् ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के क्लर्क , PO तथा officer ( Scale I,II & III ) के 8611 पदों पर 31 मई 2023 को बम्पर भर्ती निकाल दी गई है। जिन पदों पर उम्मीदवार योग्यता के अनुसार IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारीयों का संचालन IBPS बैंकिंग संस्थान द्वारा किया जाता है।

    IBPS RRB Recruitment 2023


    IBPS RRB 2023 Notification Pdf

           आईबीपीएस ने ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक ( RRB ) भर्ती की अधिसूचना को 31 मई 2023 को अपनी अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी कर दिया। जिसमें IBPS RRB भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सूचित किया गया है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं,वह नीचे दिए गए लिंक से ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक भर्ती अधिसूचना PDF को डाउनलोड कर सकते हैं।

    IBPS RRB Notification Pdf Download - Click Here


    IBPS RRB 2023 Apply Online Application Form

          IBPS बैंकिंग संस्थान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के पदों पर 1 जून 2023 से उम्मीदवारों के आनलाइन फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है तथा आवेदन की अन्तिम तिथि 21 जून 2023 है। IBPS RRB के आवेदन फॉर्म से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई है।

    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन फॉर्म की प्रारंभिक तिथि 1 जून 2023
    आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 21 जून 2023
    आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 21 जून 2023
    परीक्षा सम्बन्धी तिथियां नीचे दी गई हैं।

    IBPS RRB office Assistant Apply Online Form - Click Here 
    IBPS RRB Officer Scale I Apply Online Form - Click Here
    IBPS RRB Officer Scale II &III Apply Online Form - Click Here 

    IBPS RRB 2023 Application Fees

         ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक भर्ती के आनलाइन आवेदन फॉर्म फीस की जानकारी वर्ग के अनुसार नीचे दी गई है।

     Officer ( Scale I,II & III ) तथा Office Assistant ( Multipurpose ) सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 

    वर्ग आवेदन शुल्क
    UR/OBC/EWS ₹850
    SC/ST/PWBD ₹175

    IBPS RRB Notification 2023 Official Website

         IBPS भारत में बैंकिंग के क्षेत्र में बड़ा संस्थान है। जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के कर्मचारियों का चयन किया जाता है तथा बैंकों को संचालित भी किया जाता है। IBPS की अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in है।


    IBPS RRB Full Form

         IBPS की फुल फॉर्म Institute of Banking Personnal Selection है , जिसका हिंदी अर्थ बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है। तथा RRB की फुल फॉर्म Regional Rural Banks है, इसका हिन्दी अर्थ ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक है।


    IBPS RRB 2023 Age Limit

          IBPS के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के क्लर्क,‌ PO तथा Officer ( Scale I,II & III ) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

          नीचे दी गई आयु-सीमा की गणना तिथि 1 जून 2023 के अनुसार की जाएगी।

    पद आयु सीमा
    Office Assistant ( Multipurpose ) 18-28
    Officer Scale I ( Assistant Maneger ) 18-30
    Officer Scale II ( Manager ) 21-32
    Officer Scale III ( Senior Manager ) 21-40

    IBPS RRB 2023 Vacancy Details

          IBPS के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के अलग -अलग 8611 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों का विवरण पद संख्या के अनुसार नीचे दिया गया है।


    पद पद संख्या
    Office Assistant 5538
    Officer Scale I 2485
    Officer Scale II ( General Banking Officer ) 332
    Officer Scale II ( Information Technology Officer ) 67
    Officer Scale II ( Chartered accountant ) 21
    Officer Scale II ( Law officer ) 24
    Officer Scale II ( Treasury officer ) 08
    Marketing officer Scale II 03
    Agriculture Officer Scale II 60
    Officer Scale III 73.

    IBPS RRB 2023 Eligibility Criteria

         ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के क्लर्क, PO तथा Officer ( Scale I,II & III ) के अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता का निर्धारण IBPS बैंकिंग संस्थान द्वारा किया गया है। जिसका विवरण नीचे सारणी में दिया गया है।


    पद योग्यता
    Office Assistant किसी भी वर्ग से स्नातक।
    Officer Scale I किसी भी वर्ग से स्नातक।
    Officer Scale II ( General Banking Officer )
    Officer Scale II ( Information Technology Officer ) इलैक्ट्रोनिक्स/Communication/Computer science/Information Technology में निम्नतम 50% अंकों से स्नातक तथा 1 वर्ष स्नातकोत्तर का अनुभव।
    Officer Scale II ( Chartered accountant ) ICAI के द्वारा CA परीक्षा में उत्तीर्ण।
    Officer Scale II ( Law officer ) LLB डिग्री में 50% अंकों से स्नातक तथा 2 वर्ष का वकालत एक्सपीरियंस।
    Officer Scale II ( Treasury officer ) CA OR MBA की डिग्री तथा 1 वर्ष स्नातकोत्तर एक्सपीरियंस।
    Marketing officer Scale II MBA मार्केटिंग में स्नातकोत्तर।
    Agriculture Officer Scale II Agriculture/Animal/Veterinary/Horti Culture/Dairy में स्नातक।
    Officer Scale III किसी भी वर्ग में निम्नतम 50% अंकों से स्नातक।

    IBPS RRB 2023 Exam Pattern

        आईबीपीएस ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के Office Assistant तथा Officer ( Scale I,II & III ) पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके परीक्षा पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है -

    • Office Assistant ( Multipurpose ) तथा Officer ( Scale I ) पदों के लिए प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा होती है।
    • Officer ( Scale II & III ) के लिए एक पेपर कराया जाता है।
    • यह सभी परीक्षा आनलाइन हैं।
    • सभी परीक्षा प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय होते हैं।
    • Officer ( Scale I,II & III ) के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है।
    • सभी परीक्षा प्रश्नपत्र में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग है।

    IBPS RRB 2023 Syllabus 

        IBPS ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के officer ( Scale I ) तथा Office Assistant की प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा का सिलेबस नीचे दिया गया है।

    Office Assistant ( Multipurpose )
    1. प्रारंभिक परीक्षा ( Preliminary Exam )

    टेस्ट का नाम प्रश्न संख्या अंक
    रीजनिंग 40 40
    संख्यात्मक क्षमता 40 40

    2. मुख्य परीक्षा ( Mains Exam )

    टेस्ट का नाम प्रश्न संख्या अंक
    रीजनिंग 40 50
    कम्प्यूटर ज्ञान 40 20
    सामान्य जागरूकता 40 40
    अंग्रेजी भाषा 40 40
    हिन्दी भाषा 40 40
    संख्यात्मक क्षमता 40 50

    Officer ( Scale I )
    1. प्रारंभिक परीक्षा ( Preliminary Exam )

    टेस्ट का नाम प्रश्न संख्या अंक
    रीजनिंग 40 40
    मात्रात्मक एप्टीट्यूट ( Quantitative Aptitude ) 40 40

    2. मुख्य परीक्षा ( Mains Exam )

    टेस्ट का नाम प्रश्न संख्या अंक
    रीजनिंग 40 50
    कम्प्यूटर ज्ञान 40 20
    सामान्य जागरूकता 40 40
    अंग्रेजी भाषा 40 40
    हिन्दी भाषा 40 40
    मात्रात्मक एप्टीट्यूट 40 50

    Officer ( Scale II & III ) परीक्षा के लिए एक पेपर होता है।

    • Officer Scale II ( General Banking Officer )

    टेस्ट का नाम प्रश्न संख्या अंक
    रीजनिंग 40 50
    कम्प्यूटर ज्ञान 40 20
    फाइनेंशियल जागरूकता ( Financial Awareness ) 40 40
    अंग्रेजी भाषा 40 40
    हिन्दी भाषा 40 40
    मात्रात्मक एप्टीट्यूट & डाटा व्याख्या 40 50

    Officer Scale II ( Specialist Cadre )

    टेस्ट का नाम प्रश्न संख्या अंक
    प्रोफेशनल नोलेज 40 40
    रीजनिंग 40 40
    फाइनेंशियल जागरूकता ( Financial Awareness ) 40 40
    अंग्रेजी भाषा 40 20
    हिन्दी भाषा 40 20
    कम्प्यूटर ज्ञान 40 20
    मात्रात्मक एप्टीट्यूट & डाटा व्याख्या 40 40

    Officer Scale III 

    टेस्ट का नाम प्रश्न संख्या अंक
    - - -
    रीजनिंग 40 50
    फाइनेंशियल जागरूकता ( Financial Awareness ) 40 40
    अंग्रेजी भाषा 40 40
    हिन्दी भाषा 40 40
    कम्प्यूटर ज्ञान 40 20
    मात्रात्मक एप्टीट्यूट & डाटा व्याख्या 40 50

    नोट - उम्मीदवार सिलेबस में दी गई अंग्रेजी तथा हिन्दी भाषा में से किसी एक भाषा का चयन कर सकते हैं।

    IBPS RRB 2023 Exam Dates

        IBPS RRB ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई है।


    महत्वपूर्ण तिथियां
    प्रारंभिक परीक्षा ट्रेनिंग प्रवेश पत्र डाउनलोड 10 जुलाई 2023
    प्रारंभिक परीक्षा की ट्रेनिंग तिथि 17-22 जुलाई 2023
    प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र तिथि जुलाई/अगस्त 2023
    प्रारंभिक परीक्षा तिथि अगस्त 2023
    प्रारंभिक परीक्षा परिणाम तिथि सितंबर 2023
    प्रवेश पत्र - मुख्य/Single paper सितंबर 2023
    परीक्षा - मुख्य/Single paper सितंबर 2023
    परिणाम , Office Assistant and Officer Scale ( I, II, III ) अक्टूबर 2023
    साक्षात्कार प्रवेश पत्र ( I,II,III ) अक्टूबर/नवम्बर 2023
    साक्षात्कार तिथि अक्टूबर/नवम्बर 2023
    पद आवंटन तिथि जनवरी 2024

    IBPS RRB 2023 Selection Process

        आईबीपीएस आरआरबी ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के क्लर्क,PO , Officer ( Scale I,II & III ) तथा अन्य पदों पर कर्मचारीयों का चयन बैकिंग कार्मिक चयन संस्थान ( IBPS ) के द्वारा प्रारंभिक, मुख्य तथा साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

        आईबीपीएस के द्वारा प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा की कट-ऑफ जारी की जाती है। जिसके द्वारा उम्मीदवारों का ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में अधिकारी तथा कर्मचारियों के पदों पर चयन किया जाता है।


    ये भी पढ़ें -

    FAQ :-

    Q.1 आईबीपीएस आरआरबी का क्या काम है?
    Ans. आईबीपीएस बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है, जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक के कर्मचारियों का चयन किया जाता है।

    Q.2 मैं आईबीपीएस परीक्षा के लिए कहाॅं आवेदन कर सकता हूं?
    Ans. आईबीपीएस परीक्षा के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    Q.3 क्या आईबीपीएस आरआरबी एक सरकारी नौकरी है?
    Ans. आईबीपीएस आरआरबी एक सरकारी नौकरी है, इसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में नौकरी मिलती है।

    Q.4 आईबीपीएस की फुल फॉर्म क्या है? 
    Ans. आईबीपीएस IBPS की फुल फॉर्म Institute of Banking Personnal Selection है।