Header Ads Widget

Upums Nursing Officer Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर निकली सीधी भर्ती, वेतन 44900 से होगी शुरुआत

  Up Nursing Officer Bharti 2023, Uttar Pradesh Nursing Officer Bharti 2023, Upums Nursing Officer Salary Per Month, Upums Nursing Officer Exam Date 2023, Upums Admit card 2023, Up Nursing Officer Recruitment 2023, UP Nursing Officer Vacancy 2023, उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023

     उत्तर प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया गया है। यह भर्ती नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर कराई जाएगी। जिसमें उम्मीदवारों के आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

         

    Upums Nursing Officer Recruitment 2023 ( यूपी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 )

            उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। जिसमें नर्सिंग कोर्सेस से संबंधित उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती को उत्तर प्रदेश के मेडिकल संस्थान के द्वारा कराया जाएगा। जो भी उम्मीदवार नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं,तो वह Upums की अधिकारिक वेबसाइट www.upums.ac.in पर फार्म आवेदन कर सकते हैं। 

    Up Nursing Officer Bharti 2023

    What is Upums Full Form? ( यूपीयूएमएस की फुल फॉर्म क्या है? )

          ‌Upums उत्तर प्रदेश सरकार की मेडिकल क्षेत्र में संस्था है। Upums की फुल फॉर्म Uttar Pradesh University of Medical Sciences है। इसका हिन्दी अर्थ उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय है ।

      

    Upums Nursing Officer Notification 2023 ( यूपी नर्सिंग ऑफिसर अधिसूचना 2023 )

            उत्तर प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर की नौकरी भर्ती अधिसूचना को उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया है। जिसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का परीक्षा के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, तो वह अधिसूचना को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके अवश्य पढ़ें। 

       Up Nursing Officer Notification 2023 - Click Here 


    Upums Nursing Officer Application Form 2023 ( यूपी नर्सिंग ऑफिसर आवेदन फॉर्म 2023 )

         उत्तर प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर फार्म आवेदन की प्रक्रिया को 19 मई 2023 से शुरू कर दिया गया है। आवेदन फॉर्म से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई है।


    महत्वपूर्ण तिथियां
    फार्म आवेदन की प्रारंभिक तिथि 19 मई 2023
    फार्म आवेदन की अन्तिम तिथि 8 जून 2023
    आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 8 जून 2023
    परीक्षा तिथि सूचित किया जाएगा
    प्रवेश पत्र परीक्षा के दो सप्ताह पहले

     Upums Nursing Officer Apply Form - Click Here 

    Upums Nursing Officer Application Fee 2023 ( उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर आवेदन फीस 2023 )

           नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आनलाइन आवेदन फीस का विवरण वर्ग के अनुसार नीचे दिया गया है।


    वर्ग आवेदन शुल्क
    UR ₹2360
    OBC/EWS ₹2360
    SC/ST ₹1416

    Uttar Pradesh Nursing Officer Age Limit ( यूपी नर्सिंग ऑफिसर आयु सीमा )

            उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। फार्म आवेदन करने वाले उम्मीदवार की इस तिथि के अनुसार निम्नतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।


    सीमा आयु
    निम्नतम 18 वर्ष
    अधिकतम 40 वर्ष

    Upums Nursing Officer Vacancy 2023 ( उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर वैकेंसी 2023 )

         उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के 600 पदों का विवरण वर्ग के अनुसार नीचे दिया गया है।


    वर्ग पदों की संख्या
    UR 240
    EWS 60
    OBC 162
    SC 126
    ST 12
    कुल 600

    Upums Nursing Officer Eligibility Criteria 2023 ( उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर योग्यता 2023 )

          नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास नीचे दी गई निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए।

    1. BSc ( Hons. ) Nursing का कोर्स करना अनिवार्य है।
    2. उम्मीदवार का उत्तर प्रदेश/भारतीय नर्सिंग काउंसिल में नर्स के रूप में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
                                      या
    1. सामान्य नर्स तथा मिडवाईफ का डिप्लोमा।
    2. उत्तर प्रदेश/भारतीय नर्सिंग काउंसिल में नर्स के रूप में रजिस्टर्ड।
    3. शिक्षा पूर्ण होने के साथ कम से कम 50 वैड के हास्पिटल में 2 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो।

    Upums Nursing Officer Exam Pattern 2023 ( उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा पैटर्न 2023 )

          Upums के द्वारा कराई जाने वाली नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।

    1. परीक्षा का समय 3 घण्टे का होता है।
    2. यह परीक्षा कम्प्यूटर ( Computer Based Test - CBT ) पर कराई जाती है।
    3. परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
    4. प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 3 अंक प्राप्त होता हैं, अर्थात् प्रश्नपत्र 600 अंक का होता है।
    5. जिसमें 170 प्रश्न नर्सिंग कोर्स से संबंधित होते हैं।
    6. तथा 30 प्रश्न अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और करंण्ट अफेयर्स, रीजनिंग और गणित से संबंधित होते हैं।
    7. प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर पर 1/3 की निगेटिव मार्किंग है।

    Upums Nursing Officer Syllabus ( यूपी नर्सिंग ऑफिसर सिलेबस )

         उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर भर्ती मुख्य परीक्षा सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है।


    सिलेबस प्रश्न संख्या अंक
    General English 10 30
    General knowledge & Current affairs 10 30
    Reasoning & Mathematics 10 30
    Anatomy, Physiology, Microbiologys Biochemistry 15 45
    Psychology & Sociology 15 45
    Community Health Nursing 15 45
    Child Health Nursing 15 45
    Nutrition, Health Education & Communication Skills 15 45
    Medical Surgical Nursing 15 45
    Mental Health Nursing 15 45
    Midwifery & Gynecological Nursing 15 45
    Nursing Education, Research & Statistics 15 45
    Professional Trends, Nursing Administration & Ward Management 15 45
    fundamentals of Nursing & first Aid 20 60

    Upums Nursing Officer Cutoff 2023 ( उत्तर प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर कट ऑफ 2023 )

         उत्तर प्रदेश में कराई जाने वाली नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 2023 की कट ऑफ जानकारी वर्ग के अनुसार नीचे दी गई है।


    वर्ग कट ऑफ
    Gen/OBC/EWS 40%
    SC/ST 35%

    Upums Nursing Officer Salary ( नर्सिंग ऑफिसर का वेतन )

            नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को स्तर 7 का वेतन ₹44,900 - 1,42,400 दिया जाता है। नर्सिंग ऑफिसर का यह वेतन कार्य करने वाले स्थान पर भी निर्भर करता है।


    ये भी पढ़ें :

    FAQ :

    Q.1 नर्सिंग के लिए कौन सी डिग्री जरूरी है।
    Ans. नर्सिंग के लिए B.sc Nursing की डिग्री महत्वपूर्ण है।

    Q.2 नर्सिंग कितने साल में होता है?
    Ans. बीएससी नर्सिंग का कोर्स 4 साल का होता है।

    Q.3 12 वीं के बाद नर्सिंग ऑफिसर कैसे बने ?
    Ans. बीएससी नर्सिंग कोर्स करके, नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    Q.4 भारत में नर्सिंग अधिकारी का वेतन कितना है?
    Ans. भारत में नर्सिंग ऑफिसर का वेतन ₹44,900-1,42,400 है।