गूगल बार्ड एआई चैट बाट, गूगल बार्ड एआई का इस्तेमाल कैसे करें, गूगल बार्ड एआई ( Google Bard AI Link, Google Bard AI India, Google Bard AI India, Google Bard AI Sing up, Google Bard AI VS Chat GPT, Google Bard AI Download, Google Bard AI Kya hai, Google Bard AI Demo, Google Bard AI Release Date, Google Bard AI 2023 in hindi )
गूगल ने Chat GPT को टक्कर देने के लिए अपना चैट बाट Google Bard AI को लांच कर दिया है। जोकि LaMDA संवादात्मक भाषा पर आधारित है। इसको गूगल सीईओ सुन्दर पिचाई ने 10 मई 2023 को लांच कर दिया है।
गूगल बार्ड एआई क्या है? ( What is Google Bard AI in hindi )
Google Bard AI गूगल के द्वारा बनाया गया एक चैटबाट है, जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। गूगल ने इसको OpenAI कम्पनी के Chat GPT को टक्कर देने के लिए इसको बनाया है। गूगल बार्ड एआई के द्वारा किसी भी प्रकार के प्रश्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जोकि चैट जीपीटी के द्वारा भी सम्भव है। गूगल बार्ड एआई चैटबाट को नये फीचर्स के साथ लांच किया गया है। जिससे एआई की एक अलग झलक देखने को मिलेगी।
गूगल बार्ड एआई विकीपीडिया ( Google Bard AI Wikipedia )
गूगल बार्ड को Google AI कम्पनी के द्वारा बनाया गया है। जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैट बाट है। गूगल एआई के डेवलपर्स ने इसमें एडवांस एआई फीचर्स दिए हैं। यह संवादात्मक LaMDA की भाषा पर आधारित है। जोकि भाषा के क्षेत्र में सबसे बड़ा संवाददाता है। इसको गूगल एआई के द्वारा 21 मार्च 2023 को कुछ डेवलपर्स के लिए लांच कर दिया गया था। जिससे इसकी टेस्टिंग की जा सके।
चैटबाट | Google Bard AI ( गूगल बार्ड एआई ) |
---|---|
डेवलपर | Google AI ( गूगल एआई ) |
टेस्टिंग लांच | 21 मार्च 2023 |
विश्व स्तर लांचिंग | 10 मई 2023 |
भाषा | हिन्दी, अंग्रेजी, जापानी, कोरियाई के साथ 40 भाषाओं में उपलब्ध। |
देश | 180 देशों में लांच |
अधिकारिक वेबसाइट | https://bard.google.ai |
गूगल बार्ड एआई की लांच तिथि ( Google Bard AI Launch Date )
गूगल तथा एल्फाबेट कम्पनी के CEO सुन्दर पिचाई के द्वारा गूगल के वार्षिक इवेंट Google IO पर 10 मई 2023 को विश्व के 180 देशों में गूगल बार्ड एआई को लांच किया गया है। Google Bard हिन्दी के साथ 40 भाषाओं में उपलब्ध है।
गूगल बार्ड एआई बेबसाइट ( Google Bard AI Website )
गूगल एआई के द्वारा लांच किए गए चैट बाट Google Bard की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक bard.google.com है। जिस पर क्लिक करके गूगल बार्ड एआई की बेबसाइट खुल जाएगी।
गूगल बार्ड एआई का मालिक कौन है? ( Who is Owner Google Bard )
Google Bard AI गूगल एआई के द्वारा बनाया गया चैट बाट है, इसीलिए गूगल तथा एल्फाबेट के सीईओ सुन्दर पिचाई ही गूगल बार्ड एआई के मालिक हैं।
गूगल बार्ड एआई पर लाग इन कैसे करें ? ( Google Bard AI Login )
Google Bard AI पर लाॅग इन करना बहुत ही आसान है। यूजर्स गूगल बार्ड एआई पर लाॅग इन करने के लिए सर्वप्रथम गूगल बार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जिसके बाद गूगल बार्ड एआई यूजर के गूगल एकाउंट के द्वारा आसानी से लाॅग इन हो जाएगा। जिससे यूजर्स चैट बाट का उपयोग कर सकते हैं।
गूगल बार्ड एआई कैसे काम करेगा ? ( How Google AI Bard Works )
Google Bard AI गूगल एआई के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करने वाला एक चैट बाट है। जोकि संवादात्मक भाषा माॅडल LaMDA पर आधारित है। जोकि संवाद के क्षेत्र में सबसे बड़ा भाषा माडल है। इसकी टेस्टिंग के द्वारा इसके परिणाम बेहतरीन प्रस्तुति हुए हैं। इसी के साथ PaLM पर भी आधारित एआई चैट बाट है जिसके द्वारा यह सटीक उत्तर देने में सक्षम होगा।
गूगल बार्ड एआई चैटबाॅट का उपयोग कैसे करें ? ( How to use the Google Bard AI Chatbot )
गूगल बार्ड एआई का उपयोग यूजर गूगल अकाउंट से लाग इन करके कर सकता है। इसी के साथ यूजर्स अलग से अकाउंट बनाकर Google Bard AI पर लाग इन करके इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं।
Google Bard AI का उपयोग यूजर प्रश्नों को बोलकर भी कर सकते हैं इसी के साथ लिखकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। Google Bard AI के द्वारा कोडिंग के कोड लिखना तथा गणित ,फिजिक्स, केमिस्ट्री के प्रश्नों को हल करना बहुत ही आसान है।
LaMDA क्या है? ( What is LaMDA )
LaMDA एआई क्षेत्र की संवाद भाषा है। जिसके द्वारा AI चैट बाट सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम है। LaMDA एडवांस एआई पर कार्य करने वाला संवाददाता है। इसके द्वारा जब भी कोई यूजर बोलता है,तो उसी के अनुसार सुनकर LaMDA जबाब देता है। यह एक प्रकार का भाषा एप्लीकेशन है। LaMDA की फुल फॉर्म Language Model For Dialogue Application है। इसको 2021 में कुछ लोगों के लिए लांच किया गया था, लेकिन जून 2022 में इसको सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया।
PaLM क्या है? ( What is PaLM )
PaLM एक भाषा माडल है, जिसके द्वारा कोडिंग, तर्कशक्ति, रीजनिंग, गणित के प्रश्नों के सटीक उत्तर उपलब्ध होते हैं। साथ ही PaLM परीक्षण के अनुसार 540 विलियन पैरामीटर ट्रांसफॉर्मर पर आधारित भाषा माडल है। PaLM की फुल फॉर्म Pathwedge Language Model है, इसको अप्रैल 2022 में लांच किया।
चैट जीपीटी बनाम गूगल बार्ड एआई ( Chat Gpt VS Google Bard AI )
Google Bard AI तथा Chat GPT में कुछ अन्तर है, जिसके कारण गूगल बार्ड चैट जीपीटी से बेहतर है। इसके कुछ बिंदु नीचे दिए गए हैं -
गूगल सर्च इंजन पर गूगल बार्ड का प्रभाव ( Impact On Google Search Engine )
यह प्रश्न लगभग सभी के अन्दर है,कि गूगल बार्ड के आ जाने से गूगल का सर्च इंजन पर प्रभावित होगा या नहीं। तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गूगल सर्च इंजन तथा गूगल बार्ड का कार्य बिल्कुल एक दूसरे से अलग है, क्योंकि गूगल बार्ड प्रश्नों का जबाव देने का कार्य करता है, लेकिन वहीं गूगल सर्च इंजन अलग अलग प्रकार की जानकारियां देता है। इसी लिए गूगल बार्ड एआई का गूगल के सर्च इंजन पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें :-
1. Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है | Chat GPT का जाने क्या इतिहास है?
2. Apple Store India : मुम्बई में खुला भारत का पहला एप्पल स्टोर, एप्पल सीईओ टिम कुक ने की ओपनिंग
3. Btech Pani Puri Wali : 21 साल की लड़की गोलगप्पे बेचकर कमाती है 9 लाख रुपए प्रति माह, जाने कौन है ?
4. AI Anchor Sana Kaun Hai in Hindi : देश की पहली एआई एंकर ने आजतक न्यूज चैनल से किया डेब्यू
FAQ :-
Q.1 गूगल बार्ड एआई को कब लांच किया गया?
Ans. 10 मई 2023 को।
Q.2 क्या गूगल बार्ड एआई चैट जीपीटी से बेहतर है?
Ans. हां, गूगल बार्ड चैट जीपीटी से बेहतर है।
Q.3 गूगल बार्ड एआई का मालिक कौन है?
Ans. सुन्दर पिचाई।
Q.4 गूगल बार्ड एआई क्या है?
Ans. गूगल बार्ड एआई गूगल का चैट बाट है।
Q.5 गूगल बार्ड एआई किस संवादात्मक भाषा पर आधारित है?
Ans. गूगल बार्ड एआई LaMDA संवादात्मक भाषा पर आधारित चैट बाट है।