Header Ads Widget

Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है | Chat GPT का जाने क्या इतिहास है?

     आज कल की दुनिया धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो रही है और इसका एक जीता जागता उदाहरण AI टेक्नोलॉजी है। जिसके द्वारा व्यक्ति अपने कार्य को टेक्नोलॉजी से करता है। AI टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करती है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो मानव की तरह सोचती है। AI टेक्नोलॉजी का मानव जीवन में आना टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत बड़ी उपलब्धि  है।

      इसी टेक्नोलॉजी पर कार्य करने वाली OpenAI कंपनी ने एक चैट बाॅट बनाया है जिसको Chat Gpt नाम दिया है। जो कि आजकल बहुत ज्यादा चर्चा में चल रहा है। Chat Gpt की चर्चा में होने की महत्वपूर्ण वजह है कि यह बहुत कम समय में ही अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला चैट बाॅट बन गया है।


    चैट जीपीटी क्या है ( What is Chat GPT )

           Chat Gpt आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाला एक चाटबॉट है जिसको Open AI कंपनी ने बनाया है।Chat Gpt का अर्थ है जेनरेटिव प्री ट्रेंनेड ट्रांसफॉर्मर। इसके द्वारा किसी भी प्रश्न का सटीक उत्तर प्राप्त किया जा सकता है। चैट जीपीटी को यदि एक प्रकार का सर्च इंजन कहां जाए तो इसमें कोई भी दोराई नहीं है।

    Chat GPT Open AI

           यह चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनी हुई है इसीलिए यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करती हैं। यह यूजर के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसे अभी अंग्रेजी भाषा में लांच किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। Chat GPT के यूजर्स को देखकर यह बताया गया है कि इसे जल्द ही सभी भाषाओं में लांच किया जाएगा। Open AI कंपनी के द्वारा बताया गया है कि अभी इसके लगभग 2 मिलीयन हो चुके हैं और इस संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।


    Chat GPT Highlights 2023 

    Name Chat GPT
    Release Date 30 Nov 202
    Company Open AI
    CEO Sam Altman
    Company Place San Francisco
    Official Website Chat.Openai.com

    चैट जीपीटी की फुल फॉर्म ( Full Form of Chat GPT )

          Chat Gpt अंग्रेजी का शब्द है जिसकी फुल फॉर्म Chat Generative Pre-trained Transformer ( जेनरेटिव प्री ट्रेंनेड ट्रांसफार्मर ) है। यह गूगल की तरह एक सर्च इंजन है लेकिन यह गूगल को कड़ी टक्कर दे रहा है। क्योंकि गूगल पर यदि आप किसी प्रश्न को सर्च करते हो तो गूगल वेबसाइट की लिस्ट दे देता है लेकिन वही चैट जीपीटी ऐसा नहीं करता है बल्कि यह उस प्रश्न का सटीक उत्तर दे देता है।


    चैट जीपीटी का इतिहास ( History of Chat GPT )

          Chat Gpt ओपन एआई कम्पनी द्वारा बनाया गया एक चैट बाॅट है,जिसे बनाने की शुरुआत साल 2015 से की गई है। सबसे पहले साल 2015 में Sam Altman तथा एलन मस्क के द्वारा इसे बनाने की शुरुआत की गई थी। लेकिन उस समय यह कम्पनी फायदेमंद नहीं थी जिसके कारण एलन मस्क ने एक-दो साल बाद इस पर काम करना छोड़ दिया।

          जिसके बाद Chat GPT ने बिल गेट्स की कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करना शुरू किया। माइक्रोसॉफ्ट ने चैट जीपीटी पर फंड भी खर्च किया जिससे यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करने वाला चैट बाॅट बना। सैम अल्टमैन के द्वारा 30 नवम्बर 2022 को Chat Gpt को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लान्च कर दिया गया है। Open AI के Ceo अल्टमैन के द्वारा बताया गया है कि चैट जीपीटी को उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या 2 मिलियन हो चुकी है और यह संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है।


    चैट जीपीटी कैसे काम करता है ( How Chat GPT Works )  

          Chat Gpt आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम करता है। चैट जीपीटी को डेवलपर्स ने मशीन लर्निंग के द्वारा तैयार किया है। डेवलपर्स ने इसको इस तरह से तैयार किया है की जितना भी पब्लिक डाटा था उसको प्रोग्राम के द्वारा एक जगह इकट्ठा कर दिया। जिससे जब भी किसी प्रश्न को चैट जीपीटी पर सर्च करते हैं तो चैट जीपीटी उसका उसी पब्लिक डाटा के द्वारा सटीक उत्तर देता है।

           यूजर्स के अनुसार जो भी चैट जीपीटी से पूछा जाता है उसी के अनुसार वह अपना डाटा चेंज करता रहता है। यहां पर जब आप प्रश्न पूछते हो तो डिवाइस पर चैट जीपीटी द्वारा उत्तर दिया जाता है। जिसमें यह भी विकल्प होता है कि आप इस उत्तर से संतुष्ट है या नहीं है। यह यूजर्स के लिए बहुत लाभदायक चैट बाॅट है।


    चैट जीपीटी की विशेषताएं ( Special Offer Of Chat GPT )

      यूजर्स Chat Gpt की विशेषताओं का लाभ किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं आइए जानते हैं -

       Chat Gpt एक ऐसी AI Technology है जिसके द्वारा किसी भी प्रश्न की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    Chat GPT

       
    • Chat GPT के द्वारा किसी भी टापिक पर कंटेंट लिखा हुआ प्राप्त कर सकते हैं।
    • यह एक ऐसा चैट बाॅट है जिससे निबंध, बायोग्राफी, आवेदन पत्र आदि लिखवा सकते हैं।
    • इसके द्वारा होमवर्क भी लिख सकते हैं।
    • इससे प्रश्न पूछने पर सटीक उत्तर विस्तार से प्राप्त होगा।
    • सबसे महत्वपूर्ण chat Gpt को यूजर्स मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें :

    FAQ :
    Q.1 Chat GPT की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. Chat Generative Pre Trained Transformer.
    Q.2 Chat GPT को किस कम्पनी ने लांच किया है?
    Ans. Open AI.
    Q.3 Chat GPT  कब लांच किया गया?
    Ans. 30 नवम्बर 2022.
    Q.4 चैट जीपीटी की बेवसाइट क्या है?
    Ans. Chat.openai.com