Header Ads Widget

सीयूईटी 2023 ( CUET 2023 ) : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी 2023 के आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, यूनिवर्सिटी की अधिसूचना की जारी

 ( CUET 2023, CUET Syllabus, CUET 2023 Registration, CUET 2023 Application, Cuet 2023 Registration Last Date, सीयूईटी आवेदन, सीयूईटी सिलेबस )


    सीयूईटी 2023 का नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जारी कर दिया गया है जिसमें सीयूईटी प्रवेश परीक्षा की सभी जानकारी दी गई है। इसी के साथ इस परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी भी दी गई है।


    सीयूईटी क्या है ? ( What is CUET )

         CUET एक प्रवेश परीक्षा है इस परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार को किसी भी कोर्स को करने के लिए कॉलेज मिल जाता है। सीयूईटी से कई संस्थान अर्थात यूनिवर्सिटी जुड़ी हुई हैं जिसमें प्रवेश मिलता है।सीयूईटी की परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा ही सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए नियम, परीक्षा पैटर्न आदि को निर्धारित किया जाता है।


    CUET 2023


    सीयूईटी का फुल फॉर्म क्या है? ( What is the full form of CUET )

       CUET  की फुल फॉर्म Common University Entrance Test है,जिसका हिंदी में अर्थ विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के द्वारा 12वीं के बाद किसी भी कोर्स को सरकारी संस्थान  से करने के लिए प्रवेश मिलता है। CUET की परीक्षा पूरे भारत में कराई जाती है और इससे भारत के भिन्न भिन्न राज्यों से यूनिवर्सिटी और कालेज जुड़े हुए हैं जिसमें उम्मीदवारों को प्रवेश मिलता है।


    सीयूईटी परीक्षा 2023 आवेदन फार्म ( CUET 2023 Application Form )

          नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी 2023 प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार सीयूईटी के माध्यम से किसी कॉलेज में प्रवेश पाना चाहता है तो वह सी यू ई टी की आवेदन फॉर्म को भर सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है सीयूईटी प्रवेश परीक्षा से गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा निर्धारित सभी महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण नीचे दिया गया है।


    CUET 2023


    Important Dates 


    Event Date
    आवेदन फार्म भरने की प्रारंभिक तिथि 09/02/2023
    आवेदन फार्म भरने की अन्तिम तिथि 12/03/2023
    आवेदन फार्म फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12/03/2023
    आवेदन फार्म संसोधन की तिथि 15-18 March 2023
    परीक्षा की तिथि 21-31 May 2023
    प्रवेश पत्र सूचित किया जायेगा

    सीयूईटी 2023 हाइलाइट्स ( CUET 2023 Highlights )


    परीक्षा का नाम CUET (Common University Entrance Test)
    परीक्षा संचालक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA )
    आवेदन फार्म भरने की योग्यता 12th Pass / Appearing
    परीक्षा का माध्यम (Mode of the Test) Computer Based Test ( CBT )
    परीक्षा पैटर्न ( Exam Pattern ) बहुविकल्पी (Objective type with Multiple Choice Questions)
    पेपर के खण्ड (Section of Paper) IA,IB,II,III ( Four Section )
    विषयवार (Syllabus) Language, Domain Subject, General Test.

    सीयूईटी 2023 वेबसाइट ( CUET 2023 Website )

          जो भी उम्मीदवार सीयूईटी की आवेदन फॉर्म को भरना चाहता है तो वह सीयूईटी की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा इस परीक्षा को कंडक्ट किया जाता है लेकिन आवेदन फॉर्म को सीयूईटी की आफिशियल वेबसाइट पर भरा जाता है।


    सीयूईटी 2023 की आयु सीमा ( CUET 2023 Age Limit )

         CUET की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की आयु निर्धारित नहीं है अर्थात् उम्मीदवार किसी भी आयु में इस परीक्षा को दे सकता है। सीयूईटी की परीक्षा के लिए उम्मीदवार किसी भी आयु में योग्य है।


    सीयूईटी 2023 पात्रता मानदंड ( CUET 2023 Eligibility )

            CUET प्रवेश परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का 12th पास होना अनिवार्य है। इसी के साथ उम्मीदवार जब 12th में हो तब भी इस परीक्षा को देने के लिए योग्य है। यदि उम्मीदवार के पास यह योग्यता है तो वह सीयूईटी प्रवेश परीक्षा देने के लिए योग्य है।


    सीयूईटी 2023 फार्म आवेदन फीस (CUET 2023 Application Form Fee )

          सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म की फीस का विवरण नीचे दिया गया है।


    Subject General EWS/OBC SC/ST/PH
    3 Subject 750₹ 700₹ 650₹
    7 Subject 1500₹ 1400₹ 1300₹
    10 Subject 1750₹ 1650₹ 1550₹

    सीयूईटी परीक्षा 2023 परीक्षा पैटर्न ( CUET 2023 Exam Pattern )

         CUET का पेपर चार खण्ड ( IA,IB,II,III )में विभाजित है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।


    Section Subject/Test Question to be Attempted
    खण्ड - IA Language (भाषा) इसमें 13 भाषा होती हैं, जिसमें से भाषा का चयन कर सकते हैं। 50 पन्नों में से 40 प्रश्न।
    खण्ड - IB Language (भाषा) इसमें 20 भाषा होती हैं, जिसमें से भाषा का चयन होता है। -
    खण्ड - II Domain Subject (डोमेन विषय) 45/50 प्रश्नों में से 35/40 प्रश्न।
    खण्ड - III General Test (सामान्य परीक्षा 60 प्रश्नों में से 50 प्रश्न।

    सीयूईटी परीक्षा 2023 का सिलेबस ( CUET 2023 Syllabus )

         सीयूईटी का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा निर्धारित किया गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।



    Subject Syllabus
    Language ( भाषा ) भाषा के परीक्षण के लिए रीडिंग काम्प्रिहेन्सन ( जिसमें अलग अलग प्रकार के पैसेज है- तथ्यात्मक, साहित्यिक और नैरेटिव ) साहित्यिक योग्यता और शब्दावली।
    Domain Subject (डोमेन विषय) कक्षा 12 वीं पर आधारित विषय का चयन।
    General Test (सामान्य परीक्षा) सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, सामान्य बुद्धिमत्ता, आंकिक योग्यता, मात्रात्मक तर् ( सामान्य गणित प्रश्नों के अनुप्रयोग - बीजगणित ज्यामिति/अंकगणित/क्षेत्रमिति/सांख्यिकी) तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क।

    सीयूईटी 2023  यूनिवर्सिटी विवरण ( CUET 2023 University Details )

          सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के द्वारा जिन यूनिवर्सिटी में उम्मीदवार प्रवेश ले सकते हैं,उन यूनिवर्सिटी की जानकारी नीचे दी गई है।

      
    • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बीएचयू वाराणसी
    •अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, एएमयू अलीगढ़
    • बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय,बीबीएयू लखनऊ 
    • इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU, प्रयागराज)
    • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, एकेटीयू लखनऊ
    • मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, एमएमएमयूटी, गोरखपुर 
    • IIMT यूनिवर्सिटी, मेरठ 
    • दिल्ली विश्वविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू)
    • केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ यूपी
    • श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली 
    • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, जेएमआई दिल्ली
    • जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू दिल्ली
    • डॉ. बी.आर.  अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली 
    • हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, एचएनबीजीयू उत्तराखंड 
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया
    • महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, MGCUB मोतिहारी, बिहार
    • डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (एमपी) 
    • झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय 
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा 
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान 
    • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, जीजीवी बिलासपुर छत्तीसगढ़
    • महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय असम विश्वविद्यालय • आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गुजरात  
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हिमाचल प्रदेश
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू
    • केंद्रीय विश्वविद्यालय कर्नाटक 
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर  
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ केरल 
    • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओडिशा
    • केंद्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु 
    • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय
    • मणिपुर विश्वविद्यालय
    • मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय 
    • मिजोरम विश्वविद्यालय प्रवेश 2023
    • नागालैंड विश्वविद्यालय प्रवेश 2023
    • राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रवेश 2023 
    • उत्तर-पूर्वी पहाड़ी विश्वविद्यालय प्रवेश 2023
    • पांडिचेरी विश्वविद्यालय प्रवेश 2023
    • राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश 
    • सिक्किम विश्वविद्यालय प्रवेश 2023
    • तेज़पुर विश्वविद्यालय प्रवेश 2023
    • अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय प्रवेश 2023
    • त्रिपुरा विश्वविद्यालय प्रवेश 2023 
    • हैदराबाद विश्वविद्यालय UOH प्रवेश 2023
    • विश्व-भारती विश्वविद्यालय प्रवेश 2023 
    • अविनाशीलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एंड महिला 
    • उच्च शिक्षा बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय, हरियाणा प्रवेश 2023
    • डॉ. बी.आर.  अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी एडमिशन 2023
    • जगन्नाथ विश्वविद्यालय प्रवेश 2023
    • राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान प्रवेश 2023
    • टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (TISS) प्रवेश 2023

    ये भी पढ़ें :
    4.UPSC Recruitment 2023 || यूपीएससी ने 1255 पदों पर निकाली IAS तथा IFS की वैकेंसी 

    FAQ :
    Q.1 CUET की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. Common University Entrance Test.
    Q.2 CUET प्रवेश परीक्षा का संचालक कौन है?
    Ans. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA).
    Q.3 CUET की वेबसाइट क्या है?
    Ans. cuet.samarth.ac.in
    Q.4 CUET प्रवेश परीक्षा का मोड क्या है।
    Ans. Computer Based Test ( CBT ).