Header Ads Widget

Up Family ID || उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना 2023

      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना का नाम " एक परिवार एक पहचान " है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के निवासी परिवारों का फैमिली आईडी कार्ड ( Family ID ) बनेगा। जिसके द्वारा गरीब और असहाय परिवारों को प्रदेश की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसी के साथ भविष्य में Family ID योग्य परिवारों के न्यूनतम एक व्यक्ति को रोजगार भी दिया जाएगा।


    यूपी फैमिली आईडी क्या है? [ What is Up Family ID ]

          उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक परिवार एक पहचान योजना को लागू किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद इन परिवारों को एक फैमिली आईडी ( Family ID ) दी जाएगी जो कि 12 अंकों की होगी। फैमिली आईडी के लिए वही परिवार Registration करेंगे जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, और जिनके पास राशन कार्ड है तो उनके लिए उनका राशन कार्ड नम्बर ही Family ID है। इसके द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी गरीब, बेरोजगार और योजनाओं से वंचित परिवारों को सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। ऐसे परिवार जिनमें सभी बेरोजगार हैं उन परिवारों के न्यूनतम एक व्यक्ति को रोजगार भी दिया जाएगा।

    Up Family ID

     

         Family ID के लिए Up Family ID पोर्टल पर Registration किया जायेगा। इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 9 फरवरी 2023 से शुरू कर दिया गया है।


    यूपी फैमिली आईडी हाइलाइट्स [Highlights Of Up Family ID]


    योजना का नाम उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान
    प्रदेश का नाम उत्तर प्रदेश
    पोर्टल का नाम Up Family ID Portal
    लाभार्थी उत्तर प्रदेश के निवासी परिवार
    आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन
    उद्देश्य उत्तर प्रदेश के गरीब और बेरोजगार परिवारों को नौकरी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना।
    योजना की श्रेणी उत्तर प्रदेश योजना
    आफिशियल बेबसाइट https://familyid.up.gov.in

    यूपी फैमिली आईडी का उद्देश्य [ Purpose Of Up Family ID ]

          उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी ( Up Family ID ) का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के ऐसे परिवार जो गरीब और बेरोजगार हैं उनको लाभ प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश के 3.6 करोड़ परिवार और इनमें 15 करोड़ व्यक्ति ऐसे हैं जिनको केंद्रीय और राज्य सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी परिवार हैं जो गरीब और बेरोजगार है लेकिन वह फिर भी योजनाओं से वंचित हैं। इन परिवारों को सभी योजनाओं से जोड़ने के लिए Family ID बनाई जा रही है जिससे इनका डेटाबेस एक जगह पर इकट्ठा किया जाए और इनको सभी योजनाओं का अवसर दिया जाए।

       उत्तर प्रदेश के बेरोजगार परिवारों को नौकरी देना भी इस योजना का एक महत्वपूर्ण अंग है। जिससे सभी परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ सके।


    फैमिली आईडी से मिलने वाले लाभ [ Benefits of Family ID ]

         Up Family ID से परिवारों को मिलने वाले लाभों का विवरण नीचे दिया गया है।

    • Family ID से बेरोजगार परिवारों के न्यूनतम एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
    • व्यक्ति जब किसी फॉर्म में आवेदन करता है तो उसे अपने फॉर्म के दस्तावेजों को बार-बार स्कैन करके अपलोड करना होता है लेकिन Family ID बनने पर ऐसा नहीं करना होगा। क्योंकि फैमिली आईडी के डेटाबेस के आधार पर स्वयं ही अपलोड कर दिया जाएगा।
    • Up Family ID के द्वारा योग्य छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
    • Family ID के द्वारा गरीब और बेरोजगार परिवारों को सभी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
    • Up Family ID से आय,जाति, निवास तथा जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में आसानी होगी।
    • Family ID के द्वारा किसानों को कृषि क्षेत्र में लाभ प्रदान किया जाएगा।

    यूपी फैमिली आईडी पोर्टल 2023 के लिए योग्यताएं [ Qualifications For Up Family ID Portal 2023 ]

        यूपी फैमिली आईडी ( Family ID ) के आवेदन हेतु योग्यताओं का विवरण नीचे दिया गया है।

    • Family ID कार्ड के लिए परिवार को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
    • इस कार्ड के लिए वह परिवार आवेदन करेंगे जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। राशन कार्ड वाले परिवारों के लिए उनका राशन कार्ड नंबर ही Family ID है।
    • Up Family ID समुदाय की सभी जाति के लिए अनिवार्य हैं।

    यूपी फैमिली आईडी के आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण दस्तावेज [ Important Documents for the Application of Up Family ID ]

          Up Family ID Portal पर फैमिली आईडी ( Family ID ) के आवेदन हेतु महत्त्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

    • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
    • आय प्रमाणपत्र ( Income Certificate )
    • निवास प्रमाणपत्र ( Domicile Certificate )
    • जाति प्रमाणपत्र ( Caste Certificate )
    • मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
    • माता पिता का आधार कार्ड ( Aadhar Card Of Parents )
    • पासपोर्ट के साइज का फोटो ( Passport Size Photo )

    फैमिली आईडी के आनलाइन आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दु [ Important Points related to online application of Family ID ]

         Up Family ID से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित हैं।

    • Family ID योजना ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए लागू की गई है।
    • शहरी Family ID कार्ड का सत्यापन उप जिलाधिकारी और लेखपाल के द्वारा किया जाएगा।
    • ग्रामीण Family ID कार्ड का सत्यापन विकास खंड अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा किया जाएगा।
    • इस कार्ड का आवेदन नागरिक जनसेवा केंद्रों पर भी करा सकता है।
    • इस कार्ड की आवेदन के लिए नागरिक को उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना आवश्यक है।

    यूपी फैमिली आईडी के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें? [How to Register for Up Family ID]

       Up Family ID के आवेदन के लिए नीचे दिए निम्नलिखत बिंदुओं का अनुसरण करें।

    • सर्वप्रथम Up Family ID Portal की अधिकारिक वेबसाइट familyid.up.gov.in को खोलें।
    • तब स्क्रीन पर यूपी फैमिली आईडी पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।
    Up Family ID


    • उसी पेज पर नीचे देखेंगे तो Registration का विकल्प मिलेगा।जिस पर Click करना है।
    Up Family ID


    • Registration का फार्म खुलेगा जिसमें नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी भरनी है।
    Family ID


    • उसके बाद नीचे Send OTP पर Click करना है।
    • जिस मोबाइल नंबर को Registration में डाला उस पर OTP जायेगी।
    • OTP बाक्स में OTP को भर देना है।
    • उसके नीचे कैप्चर दिया होगा जिसको भरना है और फार्म को सम्मिट कर देना है।
    • ऐसा करने पर Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    फैमिली आईडी की पीडीएफ को कैसे डाउनलोड करें? [ How to Download PDF of Family ID ]

        फैमिली आईडी की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें।

    • सर्वप्रथम up family ID Portal को खोलें।
    • Family ID के पोर्टल पर Sing in के विकल्प को दबाएं।
    Up Family ID


    • जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
    • जिसमें मोबाइल नंबर को भरना है और Send OTP के विकल्प को दबाएं।
    Up Family ID Portal


    • इसके बाद एक विकल्प मिलेगा जिस पर Click करें।
    • जिससे Up Family ID की PDF डाउनलोड हो जाएगी।

    यूपी फैमिली आईडी के स्टेटस को कैसे चेक करें? [How to check the status of UP Family ID]

         Family ID up Status को चेक करने के लिए नीचे जी के निम्नलिखित बिंदुओं का अनुसरण करें।

    • सर्वप्रथम यूपी फैमिली आईडी की अधिकारी वेबसाइट को खोलें।
    • जिसके बाद एक होम पेज खुलेगा।
    • होम पेज पर नीचे की ओर देखने पर एक विकल्प मिलेगा जोकि Family ID Status चेक का होगा।
    Family ID status


    • इस विकल्प पर Click कर देना है।
    • ऐसा करने पर पेज खुलेगा जिसमें आवेदन संख्या (Application Number) को भरना है।
    Up Family ID Portal


    • इसके बाद एक विकल्प आएगा "अघतन स्थिति देखें" उस पर Click कर देना है।
    • ऐसा करने पर Up Family ID Status को देख सकते है।

    यूपी फैमिली आईडी में सदस्यों के नाम अपडेट कैसे करें?[ How to update name of members in UP Family ID ]

         Up Family ID में सदस्यों के नाम को अपडेट करने के निम्नलिखित चरण हैं।

    • सबसे पहले यूपी फैमिली आईडी पोर्टल की बेबसाइट को खोलें।
    • इसके बाद Sing in के विकल्प पर Click करें।
    • जिसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करके OTP Send करें।
    • इसके बाद Family ID को लाॅगिन करें।
    • फैमिली आईडी लाॅगिन करने के पश्चात सदस्य आईडी पर Click करें ।
    • सदस्य आईडी को एडिट करके नाम, जन्मतिथि और पता को अपडेट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें :

    FAQ :
    Q.1 Up Family ID के आवेदन कब से शुरू होंगे?
    Ans. 9 फरवरी 2023।
    Q.2 Up Family ID Portal की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
    Ans. https://familyid.up.gov.in
    Q.3 Up Family ID के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या हैं?
    Ans. निवास,जाति,आय प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज के फोटो।
    Q.4 Up Family ID का उद्देश्य क्या है?
    Ans. यूपी फैमिली आईडी का उद्देश्य गरीब और बेरोजगार परिवारों को नौकरी तथा सरकारी योजनाओं का लाभ देना।