Header Ads Widget

BHU CHS 2023 || सेंट्रल हिंदू स्कूल प्रवेश परीक्षा के फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू

     BHU SET 2023 , BHU CHS 2023 , BHU CHS SET 2023, BHU Central Hindu School 2023, बीएचयू सीएचएस 2023, बीएचयू सीएचएस प्रवेश परीक्षा 2023, सीएचएस प्रवेश परीक्षा 


       वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन विद्यालय सेंट्रल हिंदू स्कूल ( CHS ) में प्रवेश ( Admission ) के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। सेंट्रल हिंदू स्कूल में प्रवेश लेने के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा विद्यालय प्रवेश परीक्षा ( School Entrance Test ) कराई जाती है। इस परीक्षा को बीएचयू सेट ( BHU SET ) भी कहते हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा कक्षा ( LKG, Nursery, Class 1st, 6th, 9th, 11th ) में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो भी अभ्यार्थी ऊपर दी गई इन कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते हैं वह बीएचयू सेंट्रल हिंदू स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर आवेदन कर सकता है।


    BHU CHS Highlights [ बीएचयू सीएचएस हाइलाइट्स ]

    विद्यालय सेंट्रल हिंदू स्कूल ( CHS )
    प्रवेश परीक्षा CHS School Entrance Exam
    स्थापना वर्ष 7 जुलाई 1898 ईस्वी
    संस्थापक डॉ एनी बेसेंट
    विद्यार्थियों की संख्या सेंट्रल हिंदू ब्बयास स्कूल ( CHBS ) - 2000 तथा सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल ( CHBS ) - 1700.
    भाषा का माध्यम हिन्दी तथा अंग्रेजी
    कक्षाओं की संख्या 80.
    विद्यालय का क्षेत्रफल 70 एकड़
    विद्यालय फीस लगभग 4000 ₹
    विद्यालय सम्बन्धता बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ( BHU )
    शिक्षा सम्बन्ध केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा ( CBSE )

    BHU CHS Admission 2023 [ बीएचयू सीएचएस प्रवेश 2023 ]

         सेंट्रल हिंदू स्कूल में प्रवेश करने के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस स्कूल की स्थापना 1898 ईस्वी में डॉ एनी बेसेंट के द्वारा वाराणसी में की गई थी। यह स्कूल वाराणसी का सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन स्कूल है। एनी बेसेंट के बाद इस स्कूल को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के साथ जोड़ दिया गया। सेंट्रल हिंदू स्कूल वाराणसी में कमच्छा स्थान पर स्थित है।

          बीएचयू सेंट्रल हिंदू स्कूल ( CHS ) दो भागों में है। जोकि सेंट्रल हिंदू बॉय्ज़ स्कूल ( CHBS ) और सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल ( CHGS ) के नाम से जाने जाते हैं। जो भी अभ्यर्थी सेंट्रल हिंदू स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


    Class Age (Year) Seat
    LKG 4-5 Yr 120
    Nursery 5-6 Yr 40
    1st 6-8 Yr 40
    6th 10-12 Yr 170
    9th 13-15 Yr 106
    11th ( Math ) गणित वर्ग Max 18 Yr 105
    11th ( Biology) जीवविज्ञान वर्ग Max 18 Yr 41
    11th ( Commerce) कामर्स वर्ग Max 18 Yr 37
    11th ( Arts ) कला वर्ग Max 18 Yr 52

    BHU CHS Entrance Exam 2023 [ बीएचयू सीएचएस प्रवेश परीक्षा 2023 ]

           सेंट्रल हिंदू स्कूल में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाता है। सेंट्रल हिंदू स्कूल में छात्र तथा छात्राएं दोनों प्रवेश ले सकते हैं। सीएचएस का संचालन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाता है। बीएचयू ने वर्ष 2023 प्रवेश लेने के संबंध में नोटिफिकेशन को सेंट्रल हिंदू स्कूल की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

    BHU CHS 2023


         इस वर्ष बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा कक्षा LKG , Nursery ,Class 1st ,6th ,9th ,11th में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सेंट्रल हिंदू स्कूल सीबीएसई अर्थात केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा के द्वारा जुड़ा हुआ है। इस अभ्यर्थी हिंदी तथा अंग्रेजी किसी भी भाषा का चयन करके पढ़ाई कर सकता है। इसी के साथ यदि अभ्यर्थी चाहे तो वह दोनों भाषाओं के साथ पढ़ाई कर सकता है।


    BHU CHS Form Date 2023 [ बीएचयू सीएचएस 2023 के फार्म आवेदन की तिथि ]

          बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा सेंट्रल हिंदू स्कूल में प्रवेश लेने के लिए कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को 25 फरवरी 2023 से शुरू कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए इच्छुक है वह बीएचयू सीएचएस अधिकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म को भर सकता है। इसी के साथ फॉर्म भरने से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां है जिनका विवरण नीचे दिया गया है।


    Important Dates
    फार्म आवेदन की प्रारंभिक तिथि 25 फरवरी 2023
    फार्म आवेदन की अन्तिम तिथि 30 मार्च 2023
    फार्म फीस की अन्तिम तिथि 30 मार्च 2023
    फार्म संशोधन की तिथि 31 मार्च 2023 - 04 अप्रैल 2023
    प्रवेश पत्र ( Admit Card ) की तिथि 15 अप्रैल 2023
    प्रवेश परीक्षा ( Entrance Exam) की तिथि 26-30 अप्रैल 2023
    परिणाम तिथि ( Result Date ) 5 जून 2023

    BHU CHS 2023 Application Form Fees [ बीएचयू सीएचएस 2023 आवेदन फाॅर्म की फीस ]

          जो भी अभ्यार्थी बीएचयू सीएचएस प्रवेश परीक्षा के फॉर्म को आवेदन करना चाहते हैं ,उनके लिए बीएचयू के द्वारा जाति के अनुसार परीक्षा फीस को निर्धारित किया गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।


    Catagory Fees
    Gen/OBC/EWS 750 ₹
    SC/ST 500 ₹

    What is BHU CHS Full Form [ बीएचयू सीएचएस की फुल फॉर्म क्या है?]

          बीएचयू ( BHU ) और सीएचएस ( CHS ) दोनों अलग-अलग संस्थान है। जिसमें बीएचयू ( BHU ) की फुल फॉर्म बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ( Vanaras Hindu University ) है। जोकि सीएचएस ( CHS ) अर्थात् सेंट्रल हिंदू स्कूल ( Central Hindu School ) का संचालन करती है। सेंट्रल हिंदू स्कूल अंग्रेजी का शब्द है जिसका हिंदी अर्थ केन्द्रीय हिन्दू विद्यालय है।


    What is BHU CHS Official Website? [ बीएचयू सीएचएस की अधिकारिक वेबसाइट क्या है? ]

           बीएचयू सीएचएस में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा के फॉर्म को आनलाइन आवेदन करना होता है। सीएचएस की अधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in से अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।जो भी अभ्यर्थी आवेदन फार्म भरना चाहता है तो वह सीएचएस प्रवेश परीक्षा की नोटिफिकेशन को भी बेबसाइट पर देख सकता है।

    BHU CHS 2023

    BHU CHS 2023 Eligibility [ बीएचयू सीएचएस 2023 के लिए योग्यताएं ]

         बीएचयू सेंट्रल हिंदू स्कूल में LKG, Nursery,Class 1st , 6th का प्रवेश ( Admission ) बिना किसी प्रवेश परीक्षा के होता है, लेकिन प्रवेश पाने के लिए कुछ गतिविधियां है जो नीचे दी गई हैं।

    LKG में प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले न हुआ हो तथा 1 अप्रैल 2019 के बाद ना हुआ हो।
    Nursery में प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2017 से पहले न हुआ हो तथा 1 अप्रैल 2018 के बाद ना हुआ हो।
    Class 1st में प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2015 से पहले न हुआ हो तथा 1 अप्रैल 2017 के बाद ना हुआ हो।
    Class 6th में प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थी का कक्षा 5 में पास होना अनिवार्य है।

        बीएचयू सेंट्रल हिंदू स्कूल में प्रवेश लेने के लिए कक्षा 9वीं तथा 11वीं में प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) कराई जाती है जिसके लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

    Class 9th में प्रवेश परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी का कक्षा 8 में पास होना अनिवार्य है।
    Class 11th ( गणित ) अभ्यर्थी के कक्षा 10वीं में 50% अंक या इससे अधिक होने चाहिए, जिससे अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देने के योग्य होगा।
    Class 11th ( बायोलॉजी ) अभ्यार्थी के कक्षा 10वीं में 50% अंक या इससे अधिक होने चाहिए, जिससे अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देने के योग्य होगा।
    Class 11th ( कामर्स ) के अभ्यर्थी के प्रवेश परीक्षा देने के लिए कक्षा 10वीं में 60% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
    Class 11th ( आर्ट्स ) के अभ्यार्थी का सिर्फ कक्षा 10 में पास होना अनिवार्य है।

    BHU CHS 2023 Entrance Exam Syllabus [ बीएचयू सीएचएस 2023 प्रवेश परीक्षा का सिलेबस ]

        बीएचयू सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रवेश परीक्षा 9वीं तथा 11वीं का सिलेबस नीचे दिया गया है।

    Class 9th : इसका प्रश्न पत्र कक्षा 8 वीं के स्तर का होता है। जिसमें, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी के 100 बहुविकल्पी प्रश्न आते हैं।


    Class 11th : इसके प्रश्न पत्र में कक्षा 10वीं स्तर के प्रश्न आते हैं। जिसमें 100 बहुविकल्पी प्रश्न होते हैं।

    Class ( कक्षा ) 11th Syllabus ( विषयवार )
    गणित वर्ग हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा गणित
    जीवविज्ञान वर्ग हिन्दी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा सामाजिक विज्ञान
    कामर्स वर्ग अंग्रेजी, हिन्दी, अर्थशास्त्र, गणित तथा सामान्य अध्ययन।
    आर्ट्स वर्ग हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित तथा सामान्य अध्ययन


    BHU CHS 2023 Entrance Exam Date [ बीएचयू सीएचएस 2023 प्रवेश परीक्षा की तिथि ]

          सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रवेश परीक्षा का संचालन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी करती है, जिसके द्वारा प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है जिसका विवरण नीचे है।



    Class Entrance Exam Date (प्रवेश परीक्षा तिथि)
    9th 26 अप्रैल 2023
    11th गणित वर्ग 27 अप्रैल 2023
    11th जीवविज्ञान वर्ग 28 अप्रैल 2023
    11th आर्ट्स वर्ग 29 अप्रैल 2023
    11th कामर्स वर्ग 30 अप्रैल 2023

    BHU CHS 2023 Reservation [ बीएचयू सीएचएस 2023 आरक्षण ]

         बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रवेश परीक्षा के लिए आरक्षण भी दिया जाता है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है,कि किस जाति के अभ्यार्थी को कितने प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है।


    Catagory ( जाति ) Reservation ( आरक्षण )
    SC अनुसूचित जाति 15 %
    ST अनुसूचित जनजाति 7.5 %
    OBC अन्य पिछड़ा वर्ग 27 % (नान क्रीमी लेयर)
    EWS आर्थिक कमजोर वर्ग 10 %

    BHU CHS 2023 Admit Card [ बीएचयू सीएचएस 2023 प्रवेश पत्र ]

        बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के द्वारा सेंट्रल हिंदू स्कूल ( CHS ) की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ( Admit Card ) को 15 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया जाएगा। अभ्यार्थी अपने प्रवेश पत्र को सीएचएस की बेवसाइट से आनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।


    ये भी पढ़ें :

    FAQ :
    Q.1 BHU CHS की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. BHU की फुल फॉर्म Banaras Hindu University तथा CHS की फुल फॉर्म Central Hindu School है।
    Q.2 सेंट्रल हिंदू स्कूल की स्थापना कब हुई?
    Ans. 7 जुलाई 1898.
    Q.3 सेंट्रल हिंदू स्कूल का संस्थापक कौन है?
    Ans. डॉ एनी बेसेंट।
    Q.4 बीएचयू सीएचएस 2023 प्रवेश पत्र कब आयेंगे?
    Ans. 15 अप्रैल 2023.