Header Ads Widget

NEET UG 2023: खत्म हुआ इंतजार! शुरू हुए नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

        Neet UG प्रवेश परीक्षा 2023 के आवेदन फॉर्म आ चुके हैं जिसका नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कर दिया गया है। Neet UG प्रवेश परीक्षा के द्वारा अभ्यार्थी सरकारी कॉलेज से मेडिकल की स्नातक डिग्री कर सकता है। नीट एक प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा सरकारी कॉलेज मिलता है। MBBS, BAMS, BUMS, BSMS आदि डिग्रियों को करने के लिए नीट प्रवेश परीक्षा द्वारा प्राप्त कॉलेज भारत के टॉप कॉलेज होते हैं। जिसके लिए पूरे भारत के लगभग सभी अभ्यार्थी जो मेडिकल डिग्री करना चाहते हैं तथा साथ ही विदेशी अभ्यार्थी भी नीट प्रवेश परीक्षा देते हैं।


    Neet UG 2023 Highlights ( नीट यूजी 2023 हाइलाइट्स ) 


    प्रवेश परीक्षा का नाम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( NEET )
    व्यवस्थापक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
    परीक्षा का प्रकार आनलाईन ( CBT )
    परीक्षा प्रश्न 200 बहुविकल्पीय।
    प्रश्नपत्र की अवधि 200 मिनट।
    परीक्षा विषयवार भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान।
    देश भारत
    अधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/

    Neet UG 2023 Application Form Date ( नीट यूजी 2023 आवेदन फार्म की तिथि )

        नीट यूजी प्रवेश परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराया जाता है। इसी एजेंसी के द्वारा जेइई मेंन्स प्रवेश परीक्षा को भी कंडक्ट किया जाता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने Neet UG 2023 प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी अभ्यार्थी नीट प्रवेश परीक्षा देना चाहता है तो वह नोटिफिकेशन को अधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ से डाउनलोड कर सकता है।

    Neet UG 2023

         Neet UG 2023 प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरना 6 मार्च 2023 से शुरू हो गए हैं। इस आवेदन फार्म को नीट की अधिकारिक वेबसाइट पर आनलाईन भरना होगा।
    Notification - Neet UG 2023

    Neet UG 2023 Important Dates ( नीट यूजी 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां )

         Neet प्रवेश परीक्षा 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई है।


    महत्वपूर्ण तिथि
    फार्म आवेदन की प्रारंभिक तिथि 6 मार्च 2023
    फार्म आवेदन की अन्तिम तिथि 6 अप्रैल 2023
    आवेदन फीस की अन्तिम तिथि 6 अप्रैल 2023
    परीक्षा तिथि 7 मई 2023
    प्रवेश पत्र जल्द सूचित

    Neet UG 2023 Application Fee ( नीट यूजी 2023 की आवेदन फीस )


    जाति ( Cast ) आवेदन फीस ( Application Fee )
    General ₹1700
    EWS/OBC ₹1600
    SC/ST/PH ₹1000

    Neet UG Age Limit ( नीट यूजी आयु सीमा )

         Neet स्नातक प्रवेश परीक्षा में फार्म आवेदन करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा अभ्यार्थी की आयु सीमा को निर्धारित किया गया है,जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

    • अभ्यार्थी की कम से कम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
    • अभ्यार्थी की अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है, अभ्यार्थी 17 वर्ष से अधिकतम किसी भी आयु में आवेदन फॉर्म भर सकता है।

    What is Neet Full Form? ( नीट की फुल फॉर्म क्या है? )

         भारत की प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल नीट प्रवेश परीक्षा के द्वारा भारत के टॉप कालेजों में प्रवेश मिलता है। Neet की फुल फॉर्म ' National Eligibility-Cum-Entrance Test है जिसका हिंदी में अर्थ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है।

         इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा अभ्यार्थी भारत के टॉप गवर्नमेंट कॉलेज में चिकित्सा डिग्री के लिए प्रवेश प्राप्त कर सकता है।


    Neet UG 2023 Entrance Exam Eligibility ( नीट यूजी 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता )

        Neet प्रवेश परीक्षा में फार्म आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास निम्न योग्यताएं होना अनिवार्य है।

    • अभ्यार्थी को PCB ( फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी ) वर्ग से होना चाहिए।
    • अभ्यार्थी का कक्षा 10+2 में पास होना अनिवार्य है।

    Neet UG 2023 Exam Pattern ( नीट यूजी 2023 परीक्षा पैटर्न )

        Neet प्रवेश परीक्षा 2023 परीक्षा पैटर्न से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित हैं -
    • Neet UG की प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में कराई जाती है - अंग्रेजी, हिन्दी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगु और उर्दू।
    • Neet UG प्रवेश परीक्षा में 200 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न का गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग भी दी जाती है।
    • इस पेपर में भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), जीव विज्ञान (Biology) [वनस्पति विज्ञान तथा प्राणि विज्ञान ] प्रत्येक से 50 प्रश्न आते हैं।
    • Neet UG प्रवेश परीक्षा में 200 मिनट ( 3 घंटा 20 मिनट ) का समय होता है।

    Neet UG 2023 Syllabus ( नीट यूजी 2023 सिलेबस )

         Neet UG प्रवेश परीक्षा का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा निर्धारित किया गया है क्योंकि नीट के पेपर का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जाता है।

       Neet UG प्रवेश परीक्षा का सिलेबस 11वीं और 12वीं का भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान है।नीट प्रवेश परीक्षा में 11वी और 12वीं से संबंधित PCB से प्रश्न पूछे जाते हैं।


    ये भी पढ़ें:-

    FAQ:-

    Q.1 NEET का हिंदी अर्थ क्या है?
    Ans. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा।

    Q.2 NEET 2023 की परीक्षा तिथि क्या है?
    Ans. 7 मई 2023।

    Q.3 NEET प्रवेश परीक्षा का आयोजन कौन करता है?
    Ans. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)।

    Q.4 NEET की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
    Ans. https://neet.nta.nic.in/