Header Ads Widget

UPPCS PCS 2023 : उत्तर प्रदेश सिविल सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी

      उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा यूपीपीसीएस प्रीलिम्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों को सिविल सेवा परीक्षा का इंतजार था उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा ग्रुप ए और ग्रुप बी से संबंधित सिविल सेवा में चयन किया जाता है। यूपीपीसीएस राज्य सरकार द्वारा सिविल सेवा में चयन करने के लिए एजेंसी है। जो भी अभ्यार्थी सिविल सेवा में जाना चाहते हैं तो उन अभ्यार्थियों के लिए यूपीपीसीएस एक सुनहरा अवसर है।


    UPPSC Prelims Notification 2023

        उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर दिया है और 3 मार्च 2023 को यूपीपीसीएस प्रीलिम्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीपीसीएस ने इस बार 173 पदों पर भर्ती निकाली है। इसी के साथ नोटिफिकेशन में आवेदन फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं। यूपीपीसीएस प्रीलिम्स की नोटिफिकेशन में प्रीलिम्स परीक्षा का सिलेबस भी दिया गया है जो भी अभ्यार्थी यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा को देना चाहता है तो वह अधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन को देख सकता है।

    UPPSC PCS 2023

    Download Notification - Click Here

    UPPSC 2023 Highlights

    संगठन का नाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
    स्थापना 1 अप्रैल 1937
    स्थान प्रयागराज
    सिविल सेवा प्रकार राज्य सरकार की ग्रुप ए तथा ग्रुप बी की सेवाएं
    परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार।
    राज्य उत्तर प्रदेश
    अधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in

    UPPSC 2023 Application Form Dates 

       उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आप फॉर्म को भरने की प्रक्रिया को 3 मार्च 2023 से शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ फॉर्म से संबंधित सभी तिथियों की जानकारी नोटिफिकेशन द्वारा दे दी गई है। जो भी अभ्यार्थी आवेदन फॉर्म को भरना चाहता है तो वह एक बार नोटिफिकेशन को अवश्य देखें ले।
    Important Dates 
    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 3 मार्च 2023
    आवेदन फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि 3 अप्रैल 2023
    आवेदन फॉर्म फीस की अन्तिम तिथि 3 अप्रैल 2023
    आवेदन फॉर्म सबमिट की अन्तिम तिथि 6 अप्रैल 2023
    प्रवेश पत्र जल्द सूचित

    UPPSC 2023 Vacancy Details

        यूपीपीसीएस के द्वारा 173 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं जिसके लिए अभ्यार्थी यूपीपीसीएस में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके द्वारा सात प्रकार के अधिकारियों का चयन किया जाएगा। यह अधिकारी सिविल सेवा में ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर चयनित किए जायेंगे। इन सात प्रकार के अधिकारियों के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं जोकि सिविल सेवा के अभ्यार्थियों के पास होनी चाहिए। इसी के साथ कुछ ऐसे पद हैं जिनके लिए अभ्यार्थी को सिर्फ लिखित परीक्षा पास करनी होगी तथा कुछ ऐसे पद हैं जिन पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित तथा साक्षात्कार दोनों प्रकार की परीक्षा में पास होना आवश्यक है। इन अधिकारियों का विवरण नीचे दिया गया है।


    लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार द्वारा चयनित पद
    पदनाम ( Post Name ) अर्हताएं ( Eligibility )
    उपनिबंधक विधि स्नातक
    सहायक श्रमायुक्त अर्थशास्त्र/समाज शास्त्र/वाणिज्य/विधि/श्रम संबंध/श्रम कल्याण/श्रम विधि/समाज कार्य/समाज कल्याण/व्यापार प्रबंधन/कार्मिक प्रबंधन में परास्नातक उपाधि।
    सहायक नियन्त्रण विधिक माप स्नातक उपाधि।

    लिखित परीक्षा द्वारा चयनित पद

    पदनाम ( Post Name ) अर्हताएं ( Eligibility )
    विधि अधिकारी 50% स्नातक उपाधि
    प्राविधिक सहायक ( भूतत्व ) 50% स्नातकोत्तर
    प्राविधिक सहायक ( भू-भौतिकी ) 50% स्नातकोत्तर
    कर निर्धारण अधिकारी 55% कामर्स तथा अर्थशास्त्र में स्नातक उपाधि।

    UPPSC 2023 Application Fee

        यूपीपीसीएस का आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यार्थियों की आवेदन फॉर्म की फीस कविवर नीचे दिया गया है।


    Application Fee
    Gen/OBC ₹125
    SC/ST ₹65
    PH Candidate ₹25

    UPPSC 2023 Exam Pattern 

        उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा को तीन चरणों में कराता है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है -

    • प्रारंभिक परीक्षा ( Prilims Exam )
    • मुख्य परीक्षा ( Mains Exam )
    • साक्षात्कार ( Interview )

    Download Syllabus - Click Here 

    1. प्रारंभिक परीक्षा ( Prilims Exam ) :- यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

         यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के द्वितीय पेपर में 33% अंक आना अनिवार्य है।
    प्रारंभिक परीक्षा अंक समय
    सामान्य अध्ययन - I 200 2 घण
    सामान्य अध्ययन - II 200 2 घण्टा

    2. मुख्य परीक्षा ( Mains Exam ) :- यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा के आठ पेपर होते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।


    मुख्य परीक्षा अंक
    सामान्य हिन्दी 150
    निबंध 150
    सामान्य अध्ययन - I 200
    सामान्य अध्ययन -II 200
    सामान्य अध्ययन -III 200
    सामान्य अध्ययन -IV 200
    सामान्य अध्ययन -V 200
    सामान्य अध्ययन -VI 200

    3. साक्षात्कार ( Interview ) :- यूपीपीसीएस का साक्षात्कार 100 अंक का होता है।

    ये भी पढ़ें:-

    FAQ:-
    Q.1 UPPSC की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. Uttar Pradesh Public Service Commission.

    Q.2 UPPSC की स्थापना कब हुई?
    Ans. 1 अप्रैल 1937 में।

    Q.3 यूपीपीसीएस 2023 में कितनी वैकेंसी निकली हैं?
    Ans. 173 पदों पर।

    Q.4 यूपीपीसीएस का परीक्षा पैटर्न क्या है?
    Ans. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार।