पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया लिमिटेड ने जूनियर अधिकारी के 46 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसका नोटिफिकेशन पीजीसीआईएल के द्वारा जारी कर दिया गया है। जूनियर ऑफिसर के फार्म आवेदन की प्रक्रिया को भी जारी कर दिया गया है।
PGCIL Junior Officer Trainee Recruitment 2023 ( पीजीसीआईएल जूनियर अधिकारी ट्रेनी भर्ती 2023 )
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार का उद्यम है। जिसके द्वारा पावर उत्पादन करके सप्लाई की जाती है। इसके द्वारा राज्य बिजली को भी संचालित किया जाता है। पीजीसीआईएल के द्वारा जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के 46 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें उम्मीदवार पीजीसीआईएल की अधिकारिक वेबसाइट www.powergrid.in पर आनलाइन फार्म आवेदन कर सकते हैं।
PGCIL Junior Officer Trainee Notification 2023 ( पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर ट्रेनी अधिसूचना 2023 )
पीजीसीआईएल ने जूनियर आफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन 10 मई 2023 को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया था। जिसमें जूनियर ऑफिसर ट्रेनी भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जो भी उम्मीदवार जूनियर ऑफिसर के पद के लिए फॉर्म आवेदन करना चाहता है, वह नोटिफिकेशन को ध्यान से अवश्य पढ़ें। उम्मीदवार पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर के नोटिफिकेशन को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
PGCIL Junior Officer Trainee Notification Pdf Download - Click Here
PGCIL Junior Officer Trainee Hr Online Form 2023 ( पीजीसीआईएल आवेदन फॉर्म 2023 )
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जूनियर ऑफिसर पद पर फार्म आवेदन की प्रक्रिया को 15 मई 2023 से प्रारंभ कर दिया गया है। नीचे आनलाइन फार्म आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी गई है।
महत्वपूर्ण | तिथियां |
---|---|
फॉर्म आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 15 मई 2023 |
फार्म आवेदन की अन्तिम तिथि | 30 मई 2023 |
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि | 30 मई 2023 |
प्रवेश पत्र | सूचित किया जाएगा |
परीक्षा तिथि | सूचित किया जाएगा। |
PGCIL Junior Officer Apply Online Form - Click Here
PGCIL Junior Officer Trainee Application Form Fee 2023 ( पीजीसीआईएल आवेदन फॉर्म फीस 2023 )
पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के आवेदन फॉर्म की आनलाइन फीस की जानकारी वर्ग के अनुसार नीचे दी गई है।
वर्ग | आनलाइन आवेदन फीस |
---|---|
Gen/OBC/EWS | ₹300 |
SC/ST | 0 |
PGCIL Junior Officer Trainee Age Limit ( पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर ट्रेनी आयु सीमा )
पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर का फार्म आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की निम्नतम आयु निर्धारित नहीं है तथा उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निश्चित की गई है।
What is PGCIL Full Form ( पीजीसीआईएल की फुल फॉर्म क्या है? )
PGCIL भारत सरकार का बहुत बड़ा पावर उद्यम है। इसकी फुल फॉर्म Power Grid Corporation of India Limited ( पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ) है।
PGCIL Catagory wise Vaccancy Details ( कैटेगरी के अनुसार पीजीसीआईएल वैकेंसी की जानकारी )
PGCIL के द्वारा 46 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनका वर्ग के अनुसार विवरण नीचे दिया गया है।
वर्ग | पदों की संख्या |
---|---|
UR | 23 |
EWS | 04 |
OBC | 10 |
SC | 08 |
ST | 01 |
PGCIL Junior Officer Trainee Eligibility Criteria ( पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर ट्रेनी के लिए योग्यता )
पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा निकाली गई जूनियर ऑफिसर ट्रेनी भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का BBA/BBM/BBS में से किसी एक कोर्स में 60% अंकों से स्नातक होना अनिवार्य है।
यदि कोई उम्मीदवार स्नातकोत्तर/डिप्लोमा या समकक्ष उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है,तो ऐसे उम्मीदवारों को फार्म आवेदन करने की अनुमति नहीं दी गई है।
PGCIL Junior Officer Trainee Syllabus ( पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर ट्रेनी सिलेबस )
पीजीसीआईएल की परीक्षा में Part -I और Part- II का पेपर होता है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
वर्ग | विषय | प्रश्नों की संख्या |
---|---|---|
Part- I | Professional Knowledge | 120 |
Part- II | Aptitude Test | 50 |
PGCIL Junior Officer Trainee Salary ( पीजीसीआईएल जूनियर ऑफिसर ट्रेनी का वेतन )
पीजीसीआईएल के द्वारा जूनियर ऑफिसर ट्रेनी को एक वर्ष के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें चयनित उम्मीदवार को₹27500 का वेतन दिया जाता है।
जूनियर ऑफिसर की ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवार को ₹25000 - 1,75,000 तक वेतन दिया जाता है।
ये भी पढ़ें :-
1. Google Bard AI : गूगल बार्ड एआई क्या है ? जाने कैसे Chat GPT को दे रहा है टक्कर
4. Apple Store India : मुम्बई में खुला भारत का पहला एप्पल स्टोर, एप्पल सीईओ टिम कुक ने की ओपनिंग
FAQ :
Q.1 क्या पावर ग्रिड सरकारी कंपनी है?
Ans. हां, पावर ग्रिड का संचालन सरकार द्वारा किया जाता है।
Q.2 राष्ट्रीय पावर ग्रिड की स्थापना कब हुई?
Ans. राष्ट्रीय पावर ग्रिड की स्थापना 1981 ईस्वी में हुई।
Q.3 पीजीसीआईएल का क्या अर्थ है?
Ans. पीजीसीआईएल का अर्थ पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड है।
Q.4 पीजीसीआईएल का मुख्यालय कहां है?
Ans. इसका मुख्यालय गुरूग्राम में है।