Header Ads Widget

IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2023 : भारतीय गृह मंत्रालय ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर के 797 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती

IB Jio, ib Junior Intelligence officer jio,ib jio salary, ib Junior Intelligence officer syllabus 2023,ib jio recruitment 2023, ib Junior Intelligence officer education qualification, intelligence Bureau recruitment 2023, intelligence Bureau, ib jio recruitment 2023,ib jio salary,ib jio qualification, आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर, आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर सिलेबस 

      भारतीय गृह मंत्रालय के द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो के जूनियर इंटेलिजेंस/टेक्निकल ऑफिसर के 797 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

        

    IB Junior Intelligence officer Recruitment 2023

           इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत सरकार की एक एजेंसी है जिसको भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है। भारतीय गृह मंत्रालय ने 3 जून 2023 को इंटेलिजेंस ब्यूरो के जूनियर इंटेलिजेंस टेक्निकल ऑफीसर के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती लड़के तथा लड़कियां दोनों वर्गों के लिए हैं। जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर की यह भर्ती Group-C स्तर की है।

    IB Junior Intelligence officer Recruitment 2023


    IB Junior Intelligence officer Notification Pdf 2023

         इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रुप-सी स्तर की भर्ती अधिसूचना को भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा 3 जून 2023 को आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस अधिसूचना में इंटेलिजेंस ब्यूरो की भर्ती से संबंधित सभी जानकारी दी गई है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए लिंक से जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। 

    IB Junior Intelligence officer Notification Pdf Download - Click Here 


    IB Junior Intelligence officer Apply Online 2023

         गृह मंत्रालय द्वारा जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर के आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया को 3 जून 2023 से शुरू कर दिया गया है तथा मंत्रालय द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2023 निश्चित की गई है। जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी नीचे दी गई है।


    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन फॉर्म की प्रारंभिक तिथि 3 जून 2023
    आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 23 जून 2023
    आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 27 जून 2023
    प्रवेश पत्र तिथि सूचित किया जाएगा
    परीक्षा तिथि सूचित किया जाएगा

    Apply Online IB Junior Intelligence officer - Click Here

    IB Junior Intelligence officer 2023 Application Form Fee 

         जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर के ऑनलाइन आवेदन की फीस का विवरण वर्ग के अनुसार नीचे दिया गया है -


    वर्ग आवेदन शुल्क
    Gen/OBC/EWS ₹450
    SC/ST ₹50
    All Female Catagory ₹50

    IB Junior Intelligence officer 2023 Age Limit

         इंटेलिजेंस ब्यूरो की जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती मैं ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने वाले उम्मीदवार की निम्नतम आयु-सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निश्चित की गई है। इस आयु सीमा को भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा सुनिश्चित किया गया है।


    सीमा आयु
    निम्नतम 18
    अधिकतम 27

    IB Junior Intelligence officer 2023 Vacancy

           गृह मंत्रालय द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो की जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर के 797 पदों पर भर्ती निकाली गई है,जिसका विवरण वर्ग के अनुसार नीचे दिया गया है।


    वर्ग पद संख्या
    UR 325
    EWS 79
    OBC 215
    SC 119
    ST 59

    IB Junior Intelligence officer Eligibility

          जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर का ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के लिए,उम्मीदवार के पास नीचे दी गई निम्नलिखित योग्यताओं में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए।

    इंजीनियरिंग डिप्लोमा - Electronics Or Tele Communication & Communication Or Electrical & Electronics Or Electronics Or Information Technology Or Computer science Or Computer Engineering.
    स्नातक उपाधि - Bachelor's in Science B.sc Electronics Or Physics Or Mathematics Or Computer Science.
    स्नातक उपाधि - Bachelor's in Computer Application BCA .

    IB Junior Intelligence officer Exam Pattern

         जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर की परीक्षा पैटर्न से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिए गए हैं।

    • परीक्षा के 3 चरण होते हैं- जिन्हें Tier -I , Tier-II तथा Tier- III कहते हैं।
    • Tier-I की परीक्षा ऑनलाइन होती है, इसमें 100 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
    • Tier-I परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 1/4 की होती है।

    टियर परीक्षा अंक समय
    I सामान्य मानसिक क्षमता (25%) तथा आवश्यक योग्यता के अनुसार विषय संयोजन ( 75% ) 100 2 घंटा
    II कौशल परीक्षण - यह जॉब प्रोफाइल के अनुरूप व्यावहारिक और तकनीकी प्रकृति का होगा । 30 -
    III साक्षात्कार 30 -

    IB Junior Intelligence officer Salary 

         गृह मंत्रालय द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो के जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर पद पर कराई जाने वाली यह नौकरी ग्रुप-सी की नौकरी है। यह नौकरी नॉन गैजेटेड स्तर में आती है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर का वेतन स्तर-4 ( ₹25,500-81,100 ) निश्चित किया गया है।

         इसी के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा वेतन से अलग 20% तक स्पेशल सुरक्षा के लिए भत्ता दिया जाता है तथा अवकाश के दिनों में की गई ड्यूटी के एवज में नकद मुआवजा, बशर्ते है कि यह सीमा 30 दिनों की अधिकतम सीमा है।


    ये भी पढ़ें :

    FAQ :

    Q.1 IB की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. IB की फुल फॉर्म Intelligence Buerue.

    Q.2 IB Junior Intelligence officer की आयुसीमा कितनी है?
    Ans. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर की निम्नतम तथा अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 18 तथा 27 वर्ष है।

    Q.3 IB Jio की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. इंटेलिजेंस ब्यूरो में Jio की फुल फॉर्म Junior Intelligence officer है।

    Q.4 आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर का संचालन कौन करता है?
    Ans. भारतीय ग्रह मंत्रालय।