Header Ads Widget

Samsung Galaxy F54 5G Mobile : 32MP Front तथा 118MP Back कैमरा के साथ सैमसंग ने लांच किया 8GB Ram तथा 256GB Storage वाला 5G मोबाइल

   Samsung Galaxy F54, Samsung Galaxy F54 5G, Samsung galaxy F54 5G Price, Samsung Galaxy F54 Price, Samsung Galaxy F54 5G Specs, Samsung Galaxy F54 5G Processor, Samsung Galaxy F54 5G GSMArena, Samsung Galaxy F54 5G Launch Date, Samsung Galaxy F54 5G Specification

     Samsung कंपनी ने एफ सीरीज का Galaxy F54 5G मोबाइल लॉन्च किया है। जिसमें नए फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। सैमसंग के इस मोबाइल के फीचर्स और मोबाइल से संबंधित जानकारी को नीचे दिया गया है। 

       

    Samsung Galaxy F54 5G

        Samsung कंपनी अपने प्रोडक्ट की नई टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। सैमसंग ने एफ सीरीज का नया मोबाइल Galaxy F54 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है।इस मोबाइल के लांच का जिन यूजर्स को इंतजार था, अब वह खत्म हो गया है। क्योंकि कंपनी द्वारा इस मोबाइल की आनलाइन बेबसाइटों पर प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। Samsung अपने प्रत्येक नए मोबाइल नई और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है, और यूजर्स को इस बार भी कुछ ऐसे ही नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

    Samsung Galaxy F54 5G Mobile


    Mobile Samsung Galaxy F54 5G
    Charger 25, Watt
    USB Type USB - C Port
    Weight 199 Gram
    Battery 6000 mAH
    Colour Two ( Stardust Silver, Meteor Blue )
    Display Super Amoled+ Full Hd
    Display Size 6.7 inch
    Ram 8 GB
    Storage 256 GB
    Screen Protection Gorilla Glass 5
    Android 13, One UI 5.1
    An Tu Tu 9 5,17653
    Video Quality 4k + 30 Fps
    Camera Front ( 32 MP ) And Back ( Primary 108 MP, Ultrawide 8 MP , Macro 2 MP )

    Samsung Galaxy F54 5G Features

         Samsung Galaxy F54 5G मोबाइल के खास फीचर्स नीचे दिए गए हैं।

    • इस एफ सीरीज के मोबाइल में पीछे साइड में मल्टीपल रंग देखने को मिलेंगे। जोकि मोबाइल को स्टाइलिश लुक देता है।
    • इसमें बहुत ही मजबूत सुरक्षा Knox Security दी गई है।
    • Galaxy F54 5G मोबाइल Android 13 पर आधारित है। लेकिन सैमसंग कंपनी के इसी मोबाइल में Android 13,14 तथा 15 तक सभी अपडेट दिए जाएंगे।
    • Power बटन में Fingerprint देखने को मिलेगा।
    • मोबाइल में बैटरी 6000 mAH दी गई है।
    • इस मोबाइल के दो रंग Stardust Silver Colour और Meteor Blue Colour हैं।
    • मोबाइल स्क्रीन पर Gorilla Glass 5 मिलता है ।
    • मोबाइल के Back And Selfie Camera से 4K Video Shoot कर सकते हैं।
    • मोबाइल के Back में Triple Camera हैं। [ Primary 108 MP ( IOS ) , Ultrawide 8 MP , Macro 2 MP ]
    • मोबाइल का Selfie Camera ( Front ) 32 MP है।
    • मोबाइल के Power Button पर Fingerprint  दिया गया है।

    Samsung Galaxy F54 5G Processor

         सैमसंग का Samsung Galaxy F54 5G मोबाइल सैमसंग एफ सीरीज द्वारा लांच किया गया है। इस मोबाइल का प्रोसेसर Exynos 1380 है जोकि 5nm का है। इस प्रोसेसर से मोबाइल तेजी से काम करता है।


    Samsung Galaxy F54 5G Launch Date In India

            Samsung के द्वारा Samsung Galaxy F54 5G मोबाइल को भारत में 6 जून 2023 को लांच कर दिया गया है। जिसके फीचर्स और टेक्नोलॉजी बहुत ही बेहतरीन है। इस मोबाइल की डिजाइन स्लिम और वजन में हल्का है।

            

    Samsung Galaxy F54 5G Flipkart 

          सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी मोबाइल की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। जो भी ग्राहक मोबाइल को खरीदना चाहते हैं,तो वह आनलाइन शापिंग बेबसाइट Flipkart पर आर्डर कर सकते हैं। इस पर यदि ग्राहक आनलाइन मोबाइल आर्डर करता है तो Mobile Price पर छूट भी मिलेगी।


    Samsung Galaxy F54 5G Flipkart Link - Click Here 

    Samsung Galaxy F54 5G Price In India 

           भारत में Samsung Galaxy F54 5G मोबाइल के Price ₹31,999 हैं। लेकिन मोबाइल पर बैंक के द्वारा ऑफर दिए गए हैं, जिससे मोबाइल Price पर ₹2000 की छूट मिलेगी। इसी के साथ मोबाइल प्री बुकिंग पर ₹4000 की छूट है। जिससे इस मोबाइल का Net Price ₹27,999 है।


    Samsung Galaxy F54 5G Review

        यदि सैमसंग के इस मोबाइल की बात करें तो डिजाइन, टेक्नोलॉजी और फीचर्स में बेहतरीन है। इसमें सबसे खास बात यह है कि,इस मोबाइल की डिजाइन और वजन को देखते हुए इस तरह इसको बनाया गया है कि इसमें 6000 mAH की बैटरी मिलती है। Mobile Security के अनुसार भी इस मोबाइल की सिक्योरिटी Knox है, जोकि बहुत ही बेहतर है।

        यदि इस मोबाइल की ओवरहाल बात करें, तो टेक्नोलॉजी, डिजाइन और Price के अनुसार मोबाइल बहुत ही बेहतरीन है।


    ये भी पढ़ें :

    1. Lava Agni 2 5G Mobile : लावा अग्नि 2 5जी मोबाइल हुआ लांच, 62 MP कैमरा का मोबाइल मिलेगा बजट में 

    2. New Parliament House Building : 1200 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई नई संसद भवन की बिल्डिंग, जाने इसमें क्या खास है ?

    3. Google Bard AI : गूगल बार्ड एआई क्या है ? जाने कैसे Chat GPT को दे रहा है टक्कर 

    4. Apple Store India : मुम्बई में खुला भारत का पहला एप्पल स्टोर, एप्पल सीईओ टिम कुक ने की ओपनिंग


    FAQ :

    Q.1 Samsung कहां की कम्पनी है?

    Ans. दक्षिण कोरिया।


    Q.2 Samsung कंपनी की स्थापना कब हुई?

    Ans. 1938 ईस्वी।


    Q.3 Samsung Galaxy F54 5G मोबाइल भारत में अब लांच हुआ?

    Ans. 6 जून 2023।


    Q.4 Samsung Galaxy F54 5G मोबाइल में प्रोसेसर कौन सा है?

    Ans. Exynos 1380 (5nm).