Header Ads Widget

NHB Recruitment 2023 : नेशनल हाउसिंग बैंक के पदों पर निकली भर्ती, लाखों में है वेतन ? जानें परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आनलाइन आवेदन तिथि

National Housing Bank Recruitment 2023, National Housing Bank News, National Housing Bank Assistant Manager, National Housing Bank Salary, National Housing Bank syllabus 2023, national housing Bank 2023 notification, nbh exam date 2023, nbh asm recruitment 2023, नेशनल हाउसिंग बैंक इन हिन्दी, नेशनल हाउसिंग बैंक भर्ती 2023

     नेशनल हाउसिंग बैंक के द्वारा भर्ती 2023 की अधिसूचना को जारी कर दिया है। जिसके द्वारा 12 प्रकार के अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर तथा अन्य इंजीनियरिंग के पद शामिल हैं। इस भर्ती की अधिसूचना, वैकेंसी, सिलेबस, योग्यता तथा सैलरी की जानकारी नीचे दी गई है।

          

    एनएचबी भर्ती 2023 ( NHB Recruitment 2023 )

          नेशनल हाउसिंग बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर डेवलपर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर तथा अन्य पदोंं पर उम्मीदवारों के लिए 43 पदों पर बम्पर भर्ती निकाली गई है। जिसकी सूचना नेशनल हाउसिंग बैंक के द्वारा 27 सितंबर 2023 को अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई। उम्मीदवार इस भर्ती के द्वारा बैंक के अधिकारी पदों पर चयनित किए जाएंगे। इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस में आवेदन करना चाहते हैं, तो वह नीचे दिए गए लिंक से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    NHB Recruitment 2023


    एनएचबी अधिसूचना 2023 ( NHB Recruitment 2023 Notification Pdf )

        एनएचबी भर्ती 2023 की अधिसूचना में भर्ती तथा पदों से संबंधित सभी जानकारी दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करें, वह एक बार बैंक द्वारा जारी की गई अधिसूचना को अवश्य पढ़ें। जिसमें भर्ती की जानकारी दी गई है। उम्मीदवार एन एचआईवी अधिसूचना pdf को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

           एनएचबी भर्ती 2023 अधिसूचना - यहां क्लिक करें 

        

    एनएचबी फुल फॉर्म ? ( NHB Full Form )

         NHB की फुल फॉर्म National Housing Bank है। जिसका हिंदी अर्थ " राष्ट्रीय आवास बैंक" है। यह भारत सरकार की आवास वित्त बैंक हैं, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय तथा नागरीय क्षेत्रों में लाभ पहुंचाना है।


    एनएचबी आवेदन फॉर्म 2023 ( NHB Application Form 2023 )

        नेशनल हाउसिंग बैंक के आनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया 28 सितंबर 2023 से शुरू कर दी गई है। बैंक द्वारा जारी की गई भर्ती की आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई है।

    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28 सितंबर 2023
    आवेदन की अन्तिम तिथि 18 अक्टूबर 2023
    आनलाइन आवेदन शुल्क की अन्तिम तिथि 18 अक्टूबर 2023
    प्रवेश पत्र परीक्षा से 2 सप्ताह पहले
    परीक्षा तिथि सूचित किया जाएगा

            एनएचबी 2023 आनलाइन आवेदन - यहां क्लिक करें 

    एनएचबी आनलाइन आवेदन फॉर्म फीस ( NHB Online Application Form Fee 2023 )

          इस भर्ती में उम्मीदवार द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाएगा, जिसके आवेदन शुल्क की जानकारी वर्ग के अनुसार नीचे दी गई है।

    वर्ग आनलाइन आवेदन शुल्क
    Gen/OBC/EWS ₹850
    SC/ST ₹175.

    एनएचबी भर्ती आयु सीमा 2023 ( NHB Recruitment Age Limit 2023 )

          एचआईवी के द्वारा 12 प्रकार के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा पद के अनुसार निर्धारित की गई है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

    पदनाम आयु सीमा
    असिस्टेंट मैनेजर (, जर्नलिस्ट/हिन्दी ) 21-30 वर्ष
    प्रोजेक्ट फाइनेंस 40-55 वर्ष
    चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर 40-55 वर्ष
    असिस्टेंट जनरल मैनेजर, इकोनोमिस्ट 32-50 वर्ष
    डाई. मैनेजर इकोनोमिस्ट 23-32 वर्ष
    डाई. मैनेजर MIS 23-32 वर्ष
    चीफ इकनॉमिस्ट लगभग 62 वर्ष तक
    सीनियर एप्लिकेशन 25-32 वर्ष
    एप्लिकेशन डेबलपर 23-32 वर्ष
    सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस आफिसर 40-59 वर्ष
    प्रोजेक्ट फाइनेंस आफिसर 35-59 वर्ष

    नेशनल हाउसिंग बैंक वैकेंसी 2023 ( National Housing Bank 2023 Vaccancy )

           नेशनल हाउसिंग बैंक के द्वारा 14 प्रकार के पदों पर 43 वैकेंसी निकाली हैं। जिसमें वर्ग के अनुसार पद संख्या निर्धारित की गई है।



    नेशनल हाउसिंग बैंक योग्यता 2023 ( National Housing Bank Eligibility 2023 )

          नेशनल हाउसिंग बैंक भर्ती में आवेदन करने के लिए पद के अनुसार योग्यता को बैंक द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार उम्मीदवार फार्म आवेदन कर सकते हैं। इस योग्यता को बैंक द्वारा इस प्रकार निश्चित किया गया है।



    एनएचबी परीक्षा पैटर्न 2023 ( NHB Exam Pattern 2023 )

        नेशनल हाउसिंग बैंक के द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में सर्वप्रथम आनलाइन परीक्षा कराई जाती है, जिसकी कट ऑफ नेशनल हाउसिंग बैंक द्वारा जारी की जाती है। जो उम्मीदवार इस आनलाइन परीक्षा में पास होते हैं, उनका साक्षात्कार किया जाता है। जिसके अनुसार उम्मीदवारों का चयन अधिकारी पदों पर किया जाता है।


    एनएचबी सिलेबस 2023 ( NHB Syllabus 2023 )

         नेशनल हाउसिंग बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर पद का सिलेबस जारी किया है। जिसके दो ब्रांच जर्नलिस्ट तथा हिन्दी हैं, जिसका आनलाइन परीक्षा सिलेबस नीचे दिया गया है।


    असिस्टेंट मैनेजर ( जर्नलिस्ट )
    विषय प्रश्न संख्या अंक भाषा समय ( मिनट ) प्रकार
    रीजनिंग और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड 45 60 अंग्रेजी तथा हिन्दी 60 बहुविकल्पीय
    सामान्य जागरूकता ( अधिकतम अर्थव्यवस्था तथा बैंकिंग में ) तथा कम्प्यूटर ज्ञान 50 50 अंग्रेजी तथा हिन्दी 40 -
    अंग्रेजी भाषा 25 30 अंग्रेजी 35 -
    मात्रात्मक कौशल 35 60 अंग्रेजी तथा हिन्दी 45 -
    कुल - 155 200 - 3 घंटा -
    कुल -
    अंग्रेजी भाषा ( निबंध तथा पत्र ) 02 25 अंग्रेजी 30 मिनट लिखित।


    असिस्टेंट मैनेजर ( हिन्दी )
    विषय प्रश्न संख्या अंक भाषा माध्यम समय प्रकार
    रीजनिंग तथा कम्प्यूटर एप्टीट्यूड 45 45 अंग्रेजी तथा हिन्दी 45 मिनट बहुविकल्पीय
    सामान्य जागरूकता तथा कम्प्यूटर ज्ञान 50 50 अंग्रेजी तथा हिन्दी 45 मिनट -
    अंग्रेजी भाषा 25 30 अंग्रेजी 30 मिनट -
    प्रोफेशनल नालेज 50 75 हिंदी 60 मिनट -
    कुल - 170 200 - 3 घंटा -
    हिंदी भाषा 2 25 हिंदी 30 मिनट लिखित।

    National Housing Bank Salary ( नेशनल हाउसिंग बैंक सैलरी )

         नेशनल हाउसिंग बैंक के द्वारा जिन 41 प्रकार के पदों पर भर्ती निकाली गई है। उन पदों के अधिकारियों का वेतन विवरण निम्नलिखित है। जिसमें अधिकारी पद भत्ता भी शामिल है।



    ये भी पढ़ें :

    FAQ :

    Q.1 एनएचबी क्या है?
    Ans. एनएचबी नेशनल हाउसिंग बैंक है, जोकि भारत सरकार की वित्तीय आवासीय बैंक है।

    Q.2 एनएचबी भर्ती 2023 की कितनी वैकेंसी हैं?
    Ans. एनएचबी के द्वारा 43 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं।

    Q.3 NHB की फुल फॉर्म?
    Ans. National Housing Bank.

    Q.4 एनएचबी भर्ती 2023 फार्म आवेदन की अन्तिम तिथि क्या है?
    Ans. इसकी आनलाइन फार्म आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2023 है।