Up BC Sakhi 1544 Bharti, Up BC Sakhi Apply Process 2023, up BC Sakhi Registration kaise kare, Up BC Sakhi recruitment kya hai, up BC Sakhi Yojana, Up BC Sakhi 2023, Up BC Sakhi Syllabus, बीसी सखी योजना आनलाइन फार्म 2023, यूपी बीसी सखी योजना 2023
उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना ग्रामीण पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए लागू की गई है। जिसके द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में बीसी सखी ब्रांच शुरू की जा रही है। जिसमें बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं और जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
यूपी बीसी सखी योजना क्या है ? ( Up BC Sakhi Yojana Kya Hai )
उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना को भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा शुरू किया गया है। जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी में संचालित कर दिया गया है। यह योजना उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सेवा को उपलब्ध कराना है। इसीलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में बीसी सखी का चयन किया जाएगा तथा बीसी सखी ब्रांच को खोला जाएगा।
यूपी बीसी सखी योजना 2023 ( Up BC Sakhi Yojana Recruitment 2023 in hindi )
यूपी बीसी सखी के 1544 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। बीसी सखी की यह भर्ती उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में कराई जाएगी। जिसमें आनलाइन आवेदन के माध्यम से बीसी सखी का चयन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2023 भर्ती के आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2023 है। जिसमें ग्राम पंचायत का महिला वर्ग आवेदन कर सकता है।
यूपी बीसी सखी फुल फॉर्म ( Up BC Sakhi Full Form )
बीसी सखी योजना बैंक से संबंधित है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। BC सखी की फुल फॉर्म " Banking correspondent " ( बैंकिंग कारेस्पोडेंट ) है, जिसका हिंदी अर्थ " बैंकिंग संवाददाता " है।
यूपी बीसी सखी ग्राम पंचायत लिस्ट ( Up BC Sakhi Vaccant Gram Panchyat List )
उत्तर प्रदेश बीसी सखी 2023 भर्ती यूपी की जिन 1544 पदों पर निकाली गई है। उन ग्राम पंचायतों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बीसी सखी के पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। इसीलिए जो भी आवेदिका इस भर्ती में बीसी सखी के पद पर आवेदन करना चाहती हैं। वह ग्राम पंचायत की लिस्ट को अवश्य देख ले।
यूपी बीसी सखी ग्राम पंचायत लिस्ट - यहां क्लिक करें
यूपी बीसी सखी ऐप ( Up BC Sakhi App )
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा बीसी सखी का ऐप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से बीसी सखी को इस योजना से जोड़ा जाता है। इस ऐप के माध्यम से ही उम्मीदवार बीसी सखी योजना भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। बीसी सखी योजना का ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिसको डाउनलोड करके आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Up BC Sakhi App Download - Click Here
यूपी बीसी सखी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता ( Up BC Sakhi Yojana Eligibility )
यूपी बीसी सखी योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए -
• इस योजना में बीसी सखी पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार लड़की/महिला है।
• जिस ग्राम पंचायत से आवेदन किया जाए, उम्मीदवार वहां का निवासी होना चाहिए।
• बीसी सखी योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की निम्नतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
• उम्मीदवार की निम्नतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
• उम्मीदवार के पास आईडी - आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड में से निम्नतम एक होना आवश्यक है।
यूपी बीसी सखी में आनलाइन आवेदन कैसे करें? ( How to Fill Up BC Sakhi Online Application )
यूपी बीसी सखी में आनलाइन आवेदन के चरण निम्नलिखित इस प्रकार हैं -
• प्ले स्टोर से Up BC Sakhi ऐप को डाउनलोड कर लें।
• इस ऐप को Open करें।
• अपने निजी मोबाइल नंबर को ऐप पर सम्मिट करें।
• इस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसको सत्यापन करना है।
• एक से अधिक बार आवेदन न करें, ऐसा करने पर आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।
यूपी बीसी सखी योजना आनलाइन रजिस्ट्रेशन ( Up BC Sakhi Yojana Online Registration )
यूपी बीसी सखी योजना में रजिस्ट्रेशन निम्नलिखित चरणों के अनुसार करें -
• बीसी सखी पद के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन Up BC Sakhi ऐप पर होगा।
• सर्वप्रथम ऐप पर मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से रजिस्टर्ड करें।
• ऐप पर कुछ विकल्प दिए होंगे, जिसमें प्रश्नों को पूछा जाएगा।
• उम्मीदवार प्रश्नों का ईमानदारी से उत्तर दें।
• यदि प्रश्नों के उत्तर में कोई गलती होती है तो आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।
यूपी बीसी सखी योजना चयन प्रक्रिया ( Up BC Sakhi Yojana Selection Process )
उम्मीदवार का बीसी सखी के पदों पर चयन निम्नलिखित प्रक्रिया के अनुसार किया जाता है -
• ग्राम पंचायत से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से किसी एक का चयन 10वीं की मेरिट के अनुसार किया जाएगा अर्थात जिसके 10 वीं में अधिक अंक होंगे उस उम्मीदवार का चयन होगा।
• चयनित उम्मीदवार की ट्रेनिंग कराई जाएगी।
• ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवार की परीक्षा होगी।
• ट्रेनिंग के बाद कराए जाने वाली इस परीक्षा में पास होने के लिए कम-से-कम 33% अंक होना आवश्यक है।
• परीक्षा में पास उम्मीदवार ग्राम पंचायत के बीसी सखी पद पर कार्यरत हो जाएंगी।
यूपी बीसी सखी योजना का कार्य ( Up BC Sakhi Work )
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के निम्नलिखित कार्य इस प्रकार हैं -
• इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधा होना।
• बीसी सखी के माध्यम से बैंकिंग लोन आसानी से मिल जाएगा।
• जो लोन अधिक समय से चल रहे हैं, उनको बीसी सखी के माध्यम से राहत मिलना।
• ग्रामीण मजदूरों की धनराशि जमा-निकासी में समय की बचत होना।
• मजदूरों को बैंकिंग सेवा का लाभ घर-घर प्राप्त होना।
• ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक लेन-देन स्थिति में सुधार।
• बीसी सखी के माध्यम से खाता खोलने की सुविधा।
• सरकारी आर्थिक स्कीम का जन-जन को लाभ प्राप्त होना।
यूपी बीसी सखी वेतन ( Up BC Sakhi Salary )
बीसी सखी को इस योजना के माध्यम से लगभग 4-5 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। इसी के साथ बीसी सखी के लेन-देन के अनुसार बैंक के द्वारा कमीशन भी दी जाएगी। यह वेतन कुछ समय के बाद बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें :
1. Ritu Karidhal Biography : कौन है भारत की राकेट वूमेन महिला? जिसने चन्द्रयान 3 मिशन की पकड़ी कमान
FAQ :-
Q.1 बीसी सखी की योग्यता क्या है?
Ans. बीसी सखी की न्यूनतम योग्यता 10वीं है।
Q.2 बीसी सखी का लास्ट डेट कब तक है?
Ans. बीसी सखी योजना 2023 की लास्ट डेट 26 अगस्त 2023 है।
Q.3 बीसी सखी योजना की अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
Ans. www.upsrim.org
Q.4 यूपी बीसी सखी योजना कौन सा मिशन है?
Ans. यूपी बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन है।