सीमा हैदर, सीमा हैदर ताजा खबर, सीमा हैदर आज की खबर, सीमा हैदर न्यूज हिंदी, सीमा हैदर पाकिस्तान, सीमा हैदर की कहानी, Seema Haider Ki Kahani, Seema Haider News Hindi, Seema Haider hindi, Seema Haider news, Seema Haider kids, Seema Haider real name, Seema Haider agent, Seema Haider Wikipedia in hindi
पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर के लिए भारत में मुसीबतें बढ़ गई हैं। क्योंकि सीमा हैदर के खिलाफ यूपी एटीएस को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं , जिनसे साबित होता है कि सीमा हैदर आईएसआई की फूफी हैं। सीमा हैदर के साथ यूपी एटीएस के साथ चल रही है पूछताछ ?
Seema Haider Latest News
पाकिस्तानी सीमा हैदर का मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इसीलिए सीमा हैदर के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपी एटीएस की टीम ने सीमा हैदर, सचिन मीणा तथा सचिन के पिता को हिरासत में ले लिया है। इन लोगों से एटीएस टीम पिछले दो दिनों से पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर जिस तरह से नेपाल बार्डर से भारत में आई है, यह बात यूपी एटीएस का शक सीमा के आईएसआई से सम्बन्ध होने पर हैं।
Seema Haider Latest News Hindi
क्या सीमा हैदर आईएसआई एजेंट हैं? या सीमा हैदर आईएसआई की फूफी हैं? इस तरह के बहुत से सवाल हैं, जिसका जवाब सिर्फ सीमा हैदर के पास है। सीमा हैदर के द्वारा भारत के खिलाफ आईएसआई की साजिश का शक और भी मजबूत हो जाता है, जब यूपी एटीएस की टीम को पता लगता है कि सीमा का भाई आसिफ और चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में शामिल हैं।
इसी के साथ सीमा बतातीं हैं कि वह 5वीं पास हैं, लेकिन सीमा अंग्रेजी बहुत अच्छे से बोल लेती हैं। सीमा के पास 5 फोन पकड़े गए हैं, जिसमें से एक को सीमा ने फोड़ दिया। और इस फोन का डेटा भी डिलीट कर दिया गया है।
Seema Haider ISI Agent ( क्या सीमा हैदर आईएसआई एजेंट हैं ? )
भारत की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा सवाल है, कि क्या सीमा हैदर आईएसआई एजेंट हैं? क्योंकि पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश करता रहता है, सीमा हैदर हो सकता है कि इस साजिश का मोहरा हों। यूपी एटीएस की टीम ने सीमा हैदर से पूछताछ में पूछा कि तुम्हारा आईएसआई से कोई सम्बन्ध है ? इस पर सीमा हैदर का जवाब बहुत ही चौंकाने वाला होता है, सीमा हैदर कहती हैं कि वह भारत सिर्फ सचिन के प्यार में आई हैं। उनका आईएसआई से कोई सम्बन्ध नहीं है बल्कि भारत में आकर उन्होंने जाना है कि आईएसआई भी कुछ होता है।
सीमा हैदर का फूफी और फल से क्या है सम्बन्ध?
सीमा हैदर पर पाकिस्तानी फूफी होने पर शक है? फूफी और फल आईएसआई के कोडवर्ड हैं, पाकिस्तानी फूफी का अर्थ है कि फूफी किसी अन्य देश की जानकारी पाकिस्तान को भेजती है तथा फल का सम्बन्ध रूपए से है।
सीमा हैदर का भारत में अवैध तरीके से घुसकर आना पाकिस्तान का षड्यंत्र भी हो सकता है। क्योंकि पाकिस्तानी महिला चार बच्चों के साथ बिना किसी की मदद के भारत में प्रवेश नहीं कर सकती है। क्या आईएसआई ने सीमा हैदर की भारत घुसने में की है मदद ? इन सवालों के जबाव में उलझी है यूपी एटीएस की टीम।
यूपी एटीएस ने सीमा हैदर को हिरासत में क्यों लिया?
सीमा हैदर की मुश्किलें भारत में बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। क्योंकि सीमा हैदर के खिलाफ यूपी एटीएस को बड़े सबूत हाथ लगे हैं। जिससे यूपी एटीएस के द्वारा नोएडा के रबुपुरा में सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया है। दो दिनों से सीमा को एटीएस की टीम ने किसी खूफिया जगह पर रखा हुआ है। और सीमा हैदर से लगातार पूछताछ चल रही है। इसी पूछताछ में एटीएस को सीमा के आईएसआई से सम्बन्ध होने पर एक बड़ा सबूत हाथ लगा है। सीमा हैदर ने सचिन से पहले भी भारत के बहुत से लोगों को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसमें से अधिकतर दिल्ली एनसीआर के लोग हैं, इसी के साथ सीमा ने भारतीय आर्मी के लोगों से भी बात करने की कोशिश की थी।
इससे यह स्पष्ट होता है कि सीमा भारत आना ही चाहतीं थीं। जब किसी और से बात नहीं बनी तो, सीमा हैदर ने सचिन मीणा का सहारा लिया और भारत आ गईं।
यूपी एटीएस के जाल में कैसे फॅंसी पाकिस्तानी सीमा हैदर ?
सीमा हैदर यूपी एटीएस की पूछताछ से सवालों में फंस गई हैं। जानतें हैं कि एटीएस ने सीमा हैदर से क्या सवाल जवाब किए हैं -
एटीएस का सवाल : भारत में सचिन के साथ-साथ और किसको जानती हो?
सीमा हैदर का जवाब: हां, पबजी गेम खेलते हुए भारत के लोगों से बात हुई थी। अधिकतर यह लोग दिल्ली एनसीआर के रहने वाले थे। लेकिन हमारी उनसे ज्यादा कोई बातचीत नहीं हुई है।
सवाल : क्या कभी फूफी और फल कोडवर्ड का इस्तेमाल किया था ?
जबाव : नहीं, मैंने कभी भी इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है।
सवाल : क्या तुम्हारा आईएसआई से कोई सम्बन्ध है?
जवाब : नहीं, मैंने पहली बार इस नाम को भारत में आकर सुना है। मैं आईएसआई के बारे में कुछ भी नहीं जानती हूॅं। सीमा का यह जवाब यूपी एटीएस को हजम नहीं हो रहा है, क्योंकि पबजी खेलती हो लेकिन ISI का नाम नहीं जानती हो।
सवाल : 5वीं तक पढ़ी हो, इंग्लिश कैसे सीखी ?
जवाब : पबजी गेम में लोगों के साथ खेलते-खेलते सीख ली।
सवाल : क्या शुद्ध हिन्दी बोलने के लिए ट्रेंनिंग दी गई है ?
जवाब : नहीं, सचिन के साथ बात करते करते हिन्दी बोलनी आ गई। एटीएस को यह जवाब सही नहीं लगा, क्योंकि सचिन खुद सही से हिंदी नहीं बोल पाता है। इसी के साथ सीमा के पति से जानकारी मिली है कि सीमा पाकिस्तान के सिंध इलाके से सम्बन्ध रखती हैं। जहां न तो हिंदी और न ही अंग्रेजी भाषा बोली जाती है।
सवाल : 4 मोबाइल क्यों और एक मोबाइल तोड़ क्यों दिया?
जबाव : भारत आते समय मोबाइल तथा सिम दोनों को तोड़ दिया है क्योंकि पाकिस्तानी एजेन्सी ट्रेस ना कर पाएं।
सवाल : तुम्हारे पास पांच सिम कैसे आईं, बल्कि सचिन ने एक सिम दी है ?
जवाब : सीमा के पास पांच सिम मिलें हैं, जिसके बारे में पूछने पर सीमा ने कहा मुझे याद नहीं है।
सवाल : भारत आने के लिए इतने पैसे कहां से आए ?
जवाब : पाकिस्तान में अपना घर बेच दिया, जिससे मेरे पास रूपए आए।
सवाल : पासपोर्ट में उम्र 21, तुम बताती हो 27 क्यों?
जवाब : मेरी उम्र 27 वर्ष ही है, पासपोर्ट में गड़बड़ हुआ है।
यूपी एटीएस के द्वारा ऐसे ही और भी सवाल सीमा हैदर से पूछें गए हैं। जिसमें सीमा हैदर फंसते हुए दिख रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सीमा का लाई डिटेक्टर और पोलीग्राफी टेस्ट भी हो सकता है। जिससे सीमा हैदर के लिए भारत में मुसीबतें बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें :
4. Ritu Karidhal Biography : कौन है भारत की राकेट वूमेन महिला? जिसने चन्द्रयान 3 मिशन की पकड़ी कमान
FAQ :
Q.1 सीमा हैदर कहां की रहने वाली हैं?
Ans. पाकिस्तान करांची।
Q.2 सीमा हैदर के कितने बच्चे हैं?
Ans. सीमा हैदर के चार बच्चे हैं।
Q.3 सीमा हैदर का पहला पति कौन है?
Ans. गुलाम हैदर।
Q.4 सीमा हैदर की उम्र कितनी है?
Ans. 27 वर्ष।