Header Ads Widget

MP Patwari Answer key 2023 : एमपी पटवारी की आंसर की हुई जारी, इस लिंक से डायरेक्ट करें डाउनलोड

          एमपी पटवारी 2023 की भर्ती परीक्षा करा दी गई है। जिसकी आंसर की मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा 28 अप्रैल को जारी कर दी गई है। इस वर्ष एमपी पटवारी के 9073 पदों पर भर्ती निकाली गई है। 

          

    MP Patwari 2023

           एमपी पटवारी 2023 की भर्ती 9073 पदों पर कराई गई है। जिन उम्मीदवारों को एमपी पटवारी 2023 आंसर की का इंतजार था, अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। क्योंकि मध्य प्रदेश एंप्लॉय बोर्ड के द्वारा 28 अप्रैल को आंसर की जारी कर दी गई है। एमपी पटवारी की फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू की गई थी तथा 23 जनवरी तक आवेदन फॉर्म भरे गए।

    MP Patwari Answer key Download


    MP Patwari Vaccancy 2023

         एमपी पटवारी 2023 की वैकेंसी का विवरण पदों के अनुसार नीचे दिया गया है।

    पद प्रकार पदों की संख्या
    एमपी पटवारी प्रत्यक्ष 8661
    एमपी पटवारी संविदा 84
    एमपी पटवारी अन्य 28

    MP Patwari Admit Card 2023

          एमपी पटवारी कर्मचारी बोर्ड के द्वारा प्रवेश पत्र 6 मार्च 2023 को जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र को नीचे दिए गए स्टेप के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।

    1. सर्वप्रथम एमपी पटवारी कर्मचारी बोर्ड की वेबसाइट esp.mp.gov.in को खोलें।
    2. वेबसाइट पर एमपी पटवारी प्रवेश पत्र का विकल्प चयन करें।
    3. इस पर प्रवेश पत्र का एक नया पेज खुलेगा।
    4. जिसमें आवेदन संख्या तथा उम्मीदवार की जन्मतिथि भरनी है।
    5. नीचे एक प्रश्न मिलेगा जिसका सही उत्तर लिखें।
    6. इसके बाद नीचे दिए गए विकल्प डाउनलोड पर क्लिक करें।
    7. उम्मीदवार का एमपी पटवारी प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा।

    MP Patwari Salary 

           एमपी पटवारी को 7वें स्तर का वेतन दिया जाता है। जिसमें कर्मचारी बोर्ड के द्वारा उम्मीदवार को ₹20800 प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।


    MP Patwari Answer Key Link

          एमपी पटवारी 2023 की आंसर की 28 अप्रैल को जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों को आंसर की का इंतजार था, उनका इंतजार खत्म हो गया है। उम्मीदवार आंसर की को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

    MP Patwari Answer key Download - Click Here 


    ये भी पढ़ें :

    FAQ :
    Q.1 MP पटवारी की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
    Ans. MP पटवारी की अधिकारिक वेबसाइट esp.mp.gov.in है।

    Q.2 MP पटवारी का वेतन कितना है?
    Ans. एमपी पटवारी का वेतन ₹20800 प्रतिमाह है।

    Q.3 एमपी पटवारी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
    Ans. एमपी पटवारी के लिए उम्मीदवार की योग्यता स्नातक होनी चाहिए।

    Q.4 एमपी पटवारी 2023 की आंसर की कब जारी हुई?
    Ans. एमपी पटवारी की आंसर की 28 अप्रैल 2023 को जारी हुई।