Header Ads Widget

ABVMU CPET Entrance Exam 2023 : अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ ने यूजी तथा पीजी प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म जारी किए

  ABVMU b.sc nursing application form 2023, ABVMU affiliated college list, www.abvmuup.edu.in application form, Atal Bihari Vajpayee Medical University

 

    अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्स में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा एबीवीएमयू काॅमन पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 

            

    ABVMU CPET

         एबीवीएमयू सीपीईटी एक प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाता है। ABVMU CPET प्रवेश परीक्षा के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी में अभ्यार्थियों को स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्सेस में प्रवेश मिलता है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई। एबीवीएमयू यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रत्येक वर्ष CPET प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।


    ABVMU Entrance Exam 2023

           अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा ABVMU CPET का नोटिफिकेशन 1 मई 2023 को जारी कर दिया है। जो भी अभ्यार्थी अटल बिहारी वाजपई मेडिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्सेस की पढ़ाई करना चाहता है, तो वह अभ्यार्थी ABVMU CPET प्रवेश परीक्षा के द्वारा यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकता है। इसके लिए अभ्यार्थी को अटल बिहारी वाजपई मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यार्थी प्रवेश परीक्षा फॉर्म को अधिकारिक वेबसाइट www.abvmuup.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    ABVMU CPET Entrance Exam 2023

    ABVMU Application Form 2023

         ABVMU CPET प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया को 2 मई 2023 से शुरू कर दिया गया है। आवेदन फॉर्म से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई है।


    महत्वपूर्ण तिथियां
    फार्म आवेदन की प्रारंभिक तिथि 2 मई 2023
    फार्म आवेदन की अन्तिम तिथि 1 जून 2023
    फार्म आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 1 जून 2023
    परीक्षा तिथि 18 जून 2023
    प्रवेश पत्र तिथि सूचित किया

    ABVMU Application Form Fee

          ABVMU CPET के प्रवेश परीक्षा फॉर्म की आनलाईन आवेदन फीस की जानकारी नीचे दी गई है।


    वर्ग शुल्क
    Gen/OBC/EWS ₹3000
    SC/ST/PH ₹2000

    ABVMU CPET Age Limit

          अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा के द्वारा यूजी तथा पीजी कोर्सेस में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी की निम्नतम आयु 31 दिसंबर 2023 को 17 साल होने चाहिए तथा अभ्यार्थी की अधिकतम सीमा निश्चित नहीं की गई है।


    ABVMU CPET Full Form

         ABVMU यूनिवर्सिटी का नाम है,जिसकी फुल फॉर्म Atal Bihari Vajpayee Medical College है। तथा CPET यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा है, जिसकी फुल फॉर्म Common Paramedical Entrance Test है।


    ABVMU CEPT Eligibility Details

            ABVMU CPET प्रवेश परीक्षा स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा फॉर्म में आवेदन के लिए अभ्यार्थी के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।


    स्नातक कोर्स के लिए ( UG Courses )

           स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए ABVMU CPET परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यार्थी की योग्यता नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके विस्तार से जानें।

           ABVMU CPET UG Courses Eligibility - Click Here 

    स्नातकोत्तर कोर्स के लिए ( PG Course )

            स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश के लिए ABVMU CPET परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यार्थी की योग्यता नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके विस्तार से जानें।

            ABVMU CPET PG Courses Eligibility - Click Here 

    ABVMU CPET Minimum Qualifying Marks

          ABVMU CPET प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यार्थी के निम्नतम अंक नीचे दी जानकारी के अनुसार होने चाहिए।


    वर्ग अंक
    Gen 50 percentile
    Gen pwd 45 percentile
    SC/ST/OBC 40 percentile

    ABVMU Entrance Exam Syllabus

         ABVMU CPET प्रवेश परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिए गए हैं।

    स्नातक कोर्स के लिए ( UG Courses )
    1. ABVMU CPET के प्रश्नपत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
    2. प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाता है।
    3. प्रश्न का गलत उत्तर होने पर निगेटिव मार्किंग नहीं दी जाएगी।
    4. इसका सिलेबस 12वीं स्तर तक का है।
    5. प्रश्नपत्र में चार खण्ड होते हैं, जिसमें से खण्ड C कोर्स में प्रवेश के अनुसार होता है।

    खण्ड विषय
    A भौतिक विज्ञान ( 25%)
    B रसायन विज्ञान (25%)
    C जीवविज्ञान (25%)/ गणित (25%)/कम्प्यूटर साइंस (25%)/इलैक्ट्रोनिक्स (25%)/स्टैटिक्स (25%)/साइकोलॉजी (25%)
    D अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान

    स्नातकोत्तर कोर्स के लिए ( PG Courses )
    1. स्नातकोत्तर कोर्स की प्रवेश परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।
    2. प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाता है तथा गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग नहीं दी जाती है।
    3. प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में होती है।
    4. प्रवेश परीक्षा में तीन खण्ड होते हैं। खण्ड A,B तथा C जिसमें क्रमशः 100,50 ,50 प्रत्येक खंड में प्रश्न होते हैं।

    Atal Bihari Vajpayee Institute of Medical Sciences Official Website

          अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में स्थित है। जिसकी स्थापना 2020 में मेडिकल के अभ्यार्थियों के लिए की गई। इस यूनिवर्सिटी से उत्तर प्रदेश के 60 कालेज जुड़े हुए हैं। इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://abvmu.edu.in है।


    Atal Bihari Vajpayee Medical College Course List

         अटल बिहारी वाजपई मेडिकल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा ABVMU CPET के द्वारा स्नातक तथा स्नातकोत्तर के जिन कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

    स्नातक कोर्सेस ( UG Courses )
    1. Bachelor in Medical Laboratory Science (BMLS) 4 years
    2. Bachelor of Optometry (BOptom) 4 years
    3. B.Sc. in Operation Theatre Technology (BOTT) 4 years
    4. B.Sc. in Medical Radiology & Imaging Technology (BMRIT) 4 years
    5. Bachelor in Audiology and Speech Language Pathology (BASLP) 4 years
    6. Bachelor of Physiotherapy (BPT) 4 ½ years
    7. Bachelor of Occupational Therapy (BOT) 4 ½ years

    स्नातकोत्तर कोर्सेस ( PG Courses )
    1. Master’s in Medical Laboratory Science (MMLS) 2 years
    2. Master of Optometry (MOptom) 2 years
    3. M.Sc. in Operation Theatre Technology (MOTT) 2 years
    4. M.Sc. in Medical Radiology & Imaging Technology (MMRIT) 2 years
    5. Master of Physiotherapy (MPT) 2 years
    6. Master of Occupational Therapy (MOT) 2 years

    Atal Bihari Vajpayee Medical College Entrance Exam Date 2023

         अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 जून 2023 निश्चित की गई है। यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा ABVMU CPET की तिथि 18 जून 2023 है।


    ये भी पढ़ें :

    1. CTET 2023 : सीटीईटी का नोटिफिकेशन, फार्म आवेदन तिथि, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस 

    2. Allahabad University PGAT 2023 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के फार्म आवेदन शुरू, 9467 सीटों पर मिलेगा प्रवेश 

    3. IERT Entrance Exam 2023 : आईईआरटी संस्थान में प्रवेश परीक्षा के फार्म आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू, यूपी के टॉप संस्थान में पाएं प्रवेश 

    4. AI Anchor Sana Kaun Hai in Hindi : देश की पहली एआई एंकर ने आजतक न्यूज चैनल से किया डेब्यू 


    FAQ :

    Q.1 मैं अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे ले सकता हूॅं?

    Ans. अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रवेश परीक्षा ABVMU CPET के द्वारा किया जाता है।


    Q.2 अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी प्राइवेट है या सरकारी?

    Ans. अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जाती है अर्थात् यह एक सरकारी यूनिवर्सिटी है।


    Q.3 अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी से कितने काॅलेज संबद्ध हैं?

    Ans. अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी से 60 कालेज सम्बद्ध हैं।


    Q.4 अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी कहाॅं है?

    Ans. अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है।