Header Ads Widget

IERT Entrance Exam 2023 : आईईआरटी संस्थान में प्रवेश परीक्षा के फार्म आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू, यूपी के टॉप संस्थान में पाएं प्रवेश

    IERT Form 2023, IERT Full Form, IERT Wikipedia, IERT Allahabad, IERT Entrance Exam Syllabus, आईईआरटी प्रवेश परीक्षा 

         उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थान IERT (आईईआरटी) ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईईआरटी प्रवेश परीक्षा के नोटिफिकेशन को संस्थान द्वारा 11 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। जो विद्यार्थी इसमें फॉर्म भरना चाहते हैं,तो वह इसमें आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


    IERT Entrance Exam 2023 

         आईईआरटी ( IERT ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित प्रतिष्ठित संस्थान है। जिसमें इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी डिप्लोमा, मैनेजमेंट डिप्लोमा तथा कंप्यूटर में स्नातकोत्तर का डिप्लोमा के कोर्स कराए जाते हैं। इस संस्थान में प्रवेश के लिए संस्थान द्वारा प्रवेश परीक्षा का कराई जाती है। इस प्रवेश परीक्षा को आईईआरटी प्रवेश परीक्षा कहते हैं। आईईआरटी संस्थान द्वारा वर्ष 2023 प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 


    IERT Allahabad Online Form 2023

          आईईआरटी इलाहाबाद में प्रवेश के लिए IERT प्रवेश परीक्षा का आयोजन संस्थान द्वारा कराया जाता है। इस वर्ष 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी अभ्यार्थी इसके लिए आवेदन करना चाहता है, तो वह आईईआरटी की अधिकारिक वेबसाइट www.iertentrance.in पर ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कर सकता है।

    IERT Entrance Exam 2023

          IERT प्रवेश परीक्षा फार्म से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई है।


    महत्वपूर्ण तिथियां
    प्रवेश परीक्षा आवेदन की प्रारंभिक तिथि 11 अप्रैल 2023
    प्रवेश परीक्षा आवेदन की अन्तिम तिथि 3 जून 2023
    3 साल कोर्स प्रवेश परीक्षा की तिथि ( इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी ) 30 जून 2023
    2 साल कोर्स प्रवेश परीक्षा की तिथि ( मेनेजमेंट डिप्लोमा ) 3 जुलाई 2023
    1/2 साल कोर्स प्रवेश परीक्षा की तिथि ( पोस्ट डिप्लोमा ) 3 जुलाई 2023

    IERT Full Form in hindi

          उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग/मैनेजमेंट संस्थान IERT की फुल फॉर्म Institute of Engineering and Rural Technology है। इसका हिन्दी अर्थ ( IERT Full Form ) " अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रोद्योगिकी संस्थान है। 


    IERT Official Website

           आईईआरटी की शुरुआत 1955 ईस्वी में Civil Engineering स्कूल के रूप में की गई। जिसको इंजीनियरिंग संस्थान की मान्यता 1962 ईस्वी में दी गई। आईईआरटी की अधिकारिक वेबसाइट https://www.iert.ac.in है।


    IERT Entrance Exam 2023 Eligibility

         आईईआरटी प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यार्थी के पास नीचे दिए गए कोर्स के अनुसार योग्यताएं होनी चाहिए।


    Course Eligibility
    3 साल का कोर्स ( इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिप्लोमा ) विज्ञान तथा गणित में 10 वीं पास होना चाहिए या 10 वीं में प्रवेश होना चाहिए।
    2 साल का कोर्स ( मेनेजमेंट डिप्लोमा ) 10+2 में प्रवेश या पास होना चाहिए।
    1/2 साल का कोर्स ( कम्प्यूटर एप्लीकेशन पोस्ट डिप्लोमा ) स्नातक होना चाहिए।

    IERT Entrance Exam Age Limit

         IERT प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म भरने के लिए अभ्यार्थी की कोर्स के अनुसार आयु का विवरण नीचे दिया गया है।

    3 साल ( 6 सेमेस्टर ) के कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यार्थी की निम्नतम आयु नहीं है,लेकिन 1 जुलाई 2023 को अभ्यार्थी की आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।
    • 2 साल ( 4 सेमेस्टर ) के कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यार्थी की निम्नतम आयु नहीं है, लेकिन 1 जुलाई 2023 को अभ्यार्थी की आयु 16 वर्ष होनी चाहिए।
    • 1/2 साल ( 3 सेमेस्टर ) के कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यार्थी की निम्नतम आयु नहीं है, लेकिन 1 जुलाई 2023 को अभ्यार्थी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

    IERT Entrance Exam Application Fee

          आईईआरटी प्रवेश परीक्षा के आनलाइन आवेदन फॉर्म की फीस का विवरण नीचे दिया गया है।


    Catagory Fee
    Gen/OBC/EWS ₹ 1350
    ST/SC ₹ 1350

    IERT Allahabad Course Admissions

           आईईआरटी ( IERT ) के द्वारा इंजीनियरिंग,टेक्नोलॉजी डिप्लोमा, मैनेजमेंट डिप्लोमा तथा कम्प्यूटर में पोस्ट डिप्लोमा के कोर्स कराए जाते हैं। इन कोर्सेस की ब्रांच के अनुसार सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

    3 साल ( 6 सेमेस्टर ) इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी डिप्लोमा ( Engineering/Technology Diploma )
    1. Civil Engineering
    2. Civil Engineering with specialization in Construction Technology
    3. Civil Engineering with specialization in Public Healthe Engineering
    4. Electrical Engineering 
    5. Electronics Engineering 
    6. Instrumentation and Control Egineering 
    7. Mechanical Engineering with specialization in
    Auto Mobile Engineering 
    8. Power Plant Engineering 
    9. Production Engineering 
    10. Refrigeration and Air conditioning Engineering
    11. Tool Engineering 
    12. Tube well Engineering& Plastic Technology

    2 साल ( 4 सेमेस्टर ) मैनेजमेंट डिप्लोमा ( Management Diploma )
    1. Commercial Practice
    2. Materials Management
    3. Marketing Management

    1/2 साल ( 3 सेमेस्टर ) कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर का डिप्लोमा ( Post Diploma in Computer Application )

    IERT Entrance Exam Syllabus in hindi 

            आईईआरटी ( IERT ) प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में गणित, भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान विषय शामिल हैं।


       इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिप्लोमा [ Engineering/Technology Diploma ]
       
    गणित [ Mathematics ]
    1. अंकगणित (Arithmetic)
    2. बीजगणित (Algebra)
    3. सांख्यिकी (Statistics)
    4. त्रिकोणमिति (Trigonometry)
    5. ज्यामितीय (Geometry)
    6. क्षेत्रमिति (Mensuration)।
    7. निर्देशांक ज्यामिति (Cordinate Geometry)

    भौतिक विज्ञान [ Physics ]
    1. मापन (Measurements)
    2. गतिकी (kinematics)
    3. यांत्रिकी (Mechanics)
    4. कार्य ऊर्जा तथा शक्ति (Work Power and Energy)
    5. हाइड्रो स्टेटिक्स (Hydro Statics)
    6. कम्पन (Vibration)
    7.द्रव्य की ऊर्जा तथा गतिज प्रमेय (Heat Kinetic Theory of matter)
    8. प्रकाश (Light)
    9. स्थिर वैद्युतकी (Electrostatic)
    10. वैद्युत धारा (Electricity)

    रसायन विज्ञान [ Chemistry ]
    1. सामान्य एवं भौतिक रसायन विज्ञान ( General and Physical Chemistry )
    2. अकार्बनिक रसायन विज्ञान ( Inorganic Chemistry )
    3. कार्बनिक रसायन विज्ञान ( Organic chemistry )
    4. आंकिक प्रश्न ( Numerical )

       मेनेजमेंट डिप्लोमा [Management Diploma]

    • अंग्रेजी तथा हिन्दी ( English and Hindi )
    • समझ बूझ प्रश्न ( Comprehension )
    • सामान्य ज्ञान ( General Knowledge )
    • सामान्य अंकगणित ( Simple Arithmetic )
    • बीजगणित ( Algebra )
    • सामान्य जागरूकता भूगोल के बारे में ( General Awareness About Geography )
    • अर्थशास्त्र ( Economics )
    • इतिहास ( History )
    • वाणिज्य ( Commerce )

      कम्प्यूटर में पोस्ट डिप्लोमा ( Post Diploma in Computer Application )

    • सामान्य अंग्रेजी ( General English )
    • सामान्य ज्ञान ( General Knowledge )
    • आंकिक क्षमता ( Numerical Ability )
    • रीजनिंग ( Reasoning )
    • सामान्य जागरूकता ( General Awareness )
    • भौतिक विज्ञान तथा गणित ( Physics and Maths )


    IERT Entrance Exam Pattern

         आईईआरटी संस्थान में प्रवेश परीक्षा के पैटर्न से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई है।

    3 साल कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा द्वारा, 2 साल मेनेजमेंट कोर्स तथा 1/2 साल पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा होता है।
    • प्रवेश परीक्षा में 75 प्रश्न आते हैं,300 अंकों का प्रश्न पत्र होता है।
    • पेपर की अवधि 3 घण्टे की होती है।
    • साक्षात्कार के कोर्स में 100 अंक साक्षात्कार के होते हैं।
    • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं तथा गलत उत्तर पर 1 अंक निगेटिव हो जाता है।

    IERT Allahabad Ranking

         आईईआरटी इंजीनियरिंग/मैनेजमेंट डिप्लोमा के लिए उत्तर प्रदेश का प्रतिष्ठित संस्थान है। इसकी शुरुआत इंजीनियरिंग स्कूल से हुई, जिसको वर्ष 2001 में AICTE तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 3 साल डिग्री कोर्स कराने की मान्यता प्राप्त हुई। आईईआरटी ( IERT ) को NIRF ( National Institute Ranking Framework ) ने सम्पूर्ण देश के इंजीनियरिंग कॉलेज में 48वीं रैंक दी है।


    IERT Allahabad Placement

          आईईआरटी अपने सभी अभ्यार्थीयों को प्लेसमेंट दिलवाता है। प्रत्येक वर्ष IERT में लगभग 100 से अधिक कम्पनी प्लेसमेंट देने आती हैं। जिसमें कुछ टाप कम्पनियां L & T, Maruti Suzuki, Ultratech, Aditya Birla Group तथा Prism Cement आदि कम्पनियां शामिल हैं।

    • संस्थान प्रत्येक वर्ष प्लेसमेंट में उन्नति करता है।
    • संस्थान के लगभग 100% अभ्यार्थीयों का प्लेसमेंट होता है।
    • IERT में लगभग सभी टाप कम्पनियां प्लेसमेंट में शामिल होती हैं।

    IERT Placement Package

          आईईआरटी (IERT) के अभ्यार्थीयों को मिलने वाले प्लेसमेंट पैकेज की जानकारी नीचे दी गई है।

    Highest Package - ₹6 Lakh Per Annual
    Average Package - ₹ 3 Lakh Per Annual
    Minimum Package - ₹ 2.5 Lakh Per Annual 

    IERT Allahabad Highest Package 

        आईईआरटी संस्थान के द्वारा प्रत्येक वर्ष प्लेसमेंट पैकेज में बढ़ोतरी की जाती है। आईईआरटी इलाहाबाद का हाईएस्ट पैकेज 6 लाख रुपए प्रति वर्ष का है। जोकि आईईआरटी में पढ़ाई करने वाले की अभ्यार्थियों को मिला है।


    IERT Allahabad B Tech Fees

       ‌आईईआरटी में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी डिप्लोमा तथा मेनेजमेंट डिप्लोमा सभी कोर्सेस की फीस अलग अलग है। आईईआरटी संस्थान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित है।यह एक सरकारी संस्थान है। इसमें B Tech कोर्स की फीस लगभग ₹ 2.70 लाख रुपए है।


    IERT Scholarship 

        आईईआरटी संस्थान के पात्र अभ्यार्थीयों को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्कालरशिप दी जाती है। इसके लिए अभ्यार्थीयों को उत्तर प्रदेश की स्कालरशिप बेबसाइट www.scholarship.up.nic.in पर आवेदन करना होता है। आईईआरटी का कहना है कि उनके सभी अभ्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।


    ये भी पढ़ें :

    FAQ :
    Q.1 IERT की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. IERT की फुल फॉर्म Institute of Engineering and Rural Technology.

    Q.2 IERT सरकारी संस्थान है या प्राइवेट है?
    Ans. IERT सरकारी संस्थान है।

    Q.3 IERT Allahabad की स्थापना कब हुई?
    Ans. IERT Allahabad की स्थापना 1955 ईस्वी में हुई।

    Q.4 IERT की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
    Ans. आईईआरटी की अधिकारिक वेबसाइट www.iert.ac.in है।