Header Ads Widget

Upsc Capf 2023 : यूपीएससी ने सीएपीएफ पुलिस सशस्त्र पुलिस बल सहायक असिस्टेंट के 322 पदों पर निकाली भर्ती

        संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएससी द्वारा इस वर्ष केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 322 पदों पर भर्ती निकाली गई है। 

        

    Upsc Capf Notification 2023

         सीएपीएफ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसको संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा संचालित किया जाता है। संघ लोक सेवा आयोग ने 26 अप्रैल 2023 को सीएपीएफ भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी। सीएपीएफ की अलग अलग पदों के लिए 322 पदों पर भर्ती कराई जाएगी। जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह एक बार अवश्य ध्यान से अधिसूचना को पढ़ें। 

       Upsc Capf Notification Pdf - Click Here 

    Upsc Capf 2023

    Upsc Capf 2023 Apply Online

           यूपीएससी ने सीएपीएफ के आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। सीएपीएफ के आनलाइन आवेदन फॉर्म 26 अप्रैल 2023 से भरें जाएंगे। जो भी अभ्यार्थी सीएपीएफ का फार्म आनलाइन आवेदन करना चाहता है तो वह यूपीएससी की बेबसाइट https://www.upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकता है।


    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 26 अप्रैल 2023
    आवेदन फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि 16 मई 2023
    आवेदन फॉर्म शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 मई 2023
    परीक्षा तिथि 6 अगस्त 2023
    प्रवेश पत्र सूचित किया जाएगा।

    Upsc Capf Full Form

         Upsc की फुल फॉर्म Union Public Service Commission है जिसका हिंदी अर्थ संघल लोक सेवा आयोग है तथा Capf की फुल फॉर्म Central Armed Police Forces है, इसका हिन्दी अर्थ केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल है।


    Upsc Capf 2023 Application Form Fee

          यूपीएससी सीएपीएफ के आवेदन फॉर्म की आनलाइन फीस का विवरण नीचे दिया गया है।


    जाति फीस
    Gen/OBC ₹200
    SC/ST 0
    All Female 0

    Upsc Capf 2023 Vaccancy Details

           यूपीएससी सीएपीएफ के 322 पदों का विवरण विभाग के अनुसार नीचे दिया गया है।


    विभाग पदों की संख्या
    BSF 86
    CRPF 55
    CISF 91
    ITBP 60
    SSB 30

    Upsc Capf 2023 Age Limit

           यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती के लिए अभ्यार्थी की कम से कम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष 1 अगस्त 2023 को होनी चाहिए। अर्थात अभ्यार्थी का जन्म 2 अगस्त 1998 के बाद में या 1 अगस्त 2003 से पहले होना चाहिए।


    Upsc Capf 2023 Eligibility

           यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती के लिए अभ्यार्थी का किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। अभ्यार्थी की स्नातक उपाधि भारतीय मान्यता प्राप्त विद्यालय से होनी चाहिए।


    • Physical Eligibility

            यूपीएससी सीएपीएफ के लिए अभ्यार्थियों के पास नीचे दी गई शारीरिक योग्यताएं होना अनिवार्य है।



    वर्ग पुरूष महिला
    लंबाई 165 cm 157 cm
    छाती 81-86 NA
    100 मीटर दौड़ 16 सेकण्ड 18 सेकण्ड
    800 मीटर दौड़ 3 मिनट 45 सेकण्ड 4 मिनट 45 सेकण्ड
    लम्बी कूद 3.5 मीटर 3 मीटर
    7.26 किलो का गोला फेंक 4.5 मीटर NA

    Upsc Capf Exam Pattern

          यूपीएससी सीएपीएफ का परीक्षा पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है।

    1. लिखित परीक्षा ( Written Examination )
    • पेपर -1 सामान्य क्षमता और बुद्धि ( General Ability and Intelligence ) 250 अंक
    • पेपर -2 सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ ( General Studies, Essay and Comprehension ) 200 अंक
    2. शारीरिक परीक्षा ( Physical Examination ) 
    3. साक्षात्कार ( Interview/ Personality Test) ‌ 150 अंक 

    Upsc Capf 2023 Syllabus

         यूपीएससी सीएपीएफ के सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई है।

         
    Paper - 1 : जनरल एबिलिटी एंड इंटेलिजेंस  इस पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार आते हैं।

    सामान्य मानसिक क्षमता - तार्किक तर्क, मात्रात्मक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता, और डेटा व्याख्या।

    सामान्य विज्ञान - सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, पर्यावरण विज्ञान जैसे महत्व के नए क्षेत्रों सहित दैनिक अवलोकन की वैज्ञानिक घटनाओं की सामान्य जागरूकता, वैज्ञानिक स्वभाव, समझ और प्रशंसा का परीक्षण करने के लिए प्रश्न निर्धारित किए जाएंगे।

    राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ- प्रश्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय की वर्तमान घटनाओं के बारे में आते हैं। संस्कृति, संगीत, कला, साहित्य, खेल, शासन, सामाजिक और विकासात्मक मुद्दों, उद्योग, व्यवसाय, वैश्वीकरण और राष्ट्रों के बीच परस्पर क्रिया के व्यापक क्षेत्रों में महत्व।

    भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था - देश की राजनीतिक प्रणाली और भारत के संविधान, सामाजिक व्यवस्था और लोक प्रशासन, भारत में आर्थिक विकास, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों और इसके संकेतकों सहित मानवाधिकारों के उम्मीदवारों के ज्ञान का परीक्षण करना होगा।

    भारत का इतिहास - सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पर आधारित प्रश्न। इसमें राष्ट्रवाद और स्वतंत्रता आंदोलन के विकास के क्षेत्र भी शामिल होंगे।  

    भारतीय और विश्व भूगोल - प्रश्न भूगोल से संबंधित भौतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को कवर करेंगे भारत और विश्व।  

    Paper - 2 : सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ

    Part A - निबंध प्रश्न जिनका उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में कुल 80 अंकों के लंबे कथात्मक रूप में दिया जाना है। सांकेतिक विषय विशेष रूप से आधुनिक भारतीय इतिहास है,स्वतंत्रता संग्राम, सुरक्षा, भूगोल , अर्थव्यवस्था, राजनीति,मानवाधिकार मुद्दों का ज्ञान और विश्लेषणात्मक क्षमता।

    Part B - कॉम्प्रिहेंशन, प्रिसिस राइटिंग, अन्य कम्युनिकेशन/लैंग्वेज स्किल्स - केवल अंग्रेजी में प्रयास करने के लिए (मार्क्स 120) हैं तथा कॉम्प्रिहेंशन पैसेज, प्रिसिस राइटिंग, डेवलपिंग काउंटर तर्क, सरल व्याकरण और भाषा परीक्षण के अन्य पहलू।

    Upsc Capf Salary

          यूपीएससी सीएपीएफ सहायक असिस्टेंट का वेतन ₹ 56,100 - ₹ 1,77,500 है। इसमें सहायक असिस्टेंट का सरकारी भत्ता भी शामिल हैं।


    Upsc Capf 2023 Exam Date 

           यूपीएससी द्वारा जारी की गई सीएपीएफ की अधिसूचना में परीक्षा तिथि घोषित की गई है। यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा 6 अगस्त 2023 को है।


    ये भी पढ़ें :

    1. Allahabad University PGAT 2023 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के फार्म आवेदन शुरू, 9467 सीटों पर मिलेगा प्रवेश 

    2. BARC Recruitment 2023 : भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने 4374 पदों पर निकाली सीधी भर्ती, जाने आवेदन फॉर्म, परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र की तिथि 

    3. Apple Store India : मुम्बई में खुला भारत का पहला एप्पल स्टोर, एप्पल सीईओ टिम कुक ने की ओपनिंग 

    4. IERT Entrance Exam 2023 : आईईआरटी संस्थान में प्रवेश परीक्षा के फार्म आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू, यूपी के टॉप संस्थान में पाएं प्रवेश 


    FAQ :

    Q.1 Capf की फुल फॉर्म क्या है?

    Ans. Capf की फुल फॉर्म Central Armed Police Forces है।


    Q.2 सीएपीएफ सैलरी क्या है? 

    Ans. सीएपीएफ की सैलरी 56,100 - 1,77,500 रूपये है।


    Q.3 क्या सीएपीएफ परीक्षा कठिन है?

    Ans. सीएपीएफ का पेपर यूपीएससी के द्वारा कराया जाता है। अभ्यार्थी को पेपर में पास होने के लिए सही रणनीति बनानी चाहिए।


    Q.4 क्या सीएपीएफ एक सुरक्षित नौकरी है?

    Ans. सीएपीएफ के द्वारा सरकारी विभागों में नौकरी दी जाती है। जोकि एक सुरक्षित नौकरी है।