Header Ads Widget

Lava Agni 2 5G Mobile : लावा अग्नि 2 5जी मोबाइल हुआ लांच, 62 MP कैमरा का मोबाइल मिलेगा बजट में

    Lava Agni 2,Lava Agni 2 5g, Lava Agni 2 Amazon, Lava Agni 2 5G gsmarena, लावा अग्नि 2, लावा अग्नि 2 5जी, लावा अग्नि 2 मोबाइल 

    लावा कंपनी के द्वारा अग्नि के बाद लावा अग्नि 2 5G मोबाइल लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी डिजाइन बहुत शानदार है और नए फीचर्स के साथ लांच किया है। लावा अग्नि 2 की टेक्नोलोजी और कैमरे के मामले में भी महंगे मोबाइलो को टक्कर दे रहा है। Lava Agni 2 5G के बारे में नीचे विस्तार से जानेंगे।

            

    Lava Agni 2 5g Mobile ( लावा अग्नि 2 5जी मोबाइल )

        दोस्तों लावा ने 5जी लावा अग्नि 2 मोबाइल लॉन्च किया है, जिसको भारतीय यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। लावा कंपनी के इस मोबाइल में ने फीचर्स देखने को मिलते हैं।

        लावा अग्नि 2 मोबाइल की पैकिंग भी शानदार देखने को मिलती है। सबसे पहले एक बाक्स देते हैं, जिसकी ओपनिंग बिल्कुल तिलस्मी होती है। उसके अन्दर मोबाइल का बाक्स निकलता है। यह मोबाइल लावा का 5जी सपोर्टेड है। अग्नि 2 5G का अभी तकही वैरिएंट 8 GB Rom तथा 256 GB स्टोरेज को लांच किया गया है।


    Lava Agni 2 5G Mobile


    Mobile Lava Agni 2 5G
    Charger 66 Watt Type C
    USB Type C
    Jack Cable 3.5mm
    Design Curved
    Mobile Weight 202 gm
    Display Feature Fingerprint Display
    Ram 8 GB
    Rom ( Storage ) 256 GB
    Prosesor 7050 Soc
    Display Size 6.7 Inch 120 Hz Amoled Display
    Brightness 950 Nits
    Battery 4700 mah
    Camera Back- 50 MP Primary Sensor,8MP Ultrawide,2MP Deapth,2MP Macro तथा Front- 16 MP
    Price ₹19,999

    Lava Agni 2 5G Mobile Features ( लावा अग्नि 2 5जी मोबाइल फीचर्स )

         लावा अग्नि 2 मोबाइल बाक्स में 66 watt का चार्जर, Type C Data Cable, मोबाइल का कवर तथा 3.5 mm jack Cable मिलता है। इस मोबाइल में मल्टीपल कैमरे दिए गए हैं। मोबाइल के अन्य सभी फीचर्स की जानकारी नीचे दी गई है।


    • मोबाइल में Type C चार्जिंग मिलती है।
    • मोबाइल में Back Glass मिलता है।
    • डिस्प्ले पर Alpha Protection Glass उपलब्ध है।
    • सुपर चार्जिंग मोबाइल है,0-50% चार्जिंग 16 मिनट में हो जाती है।
    • 4K तथा 2K Quality की वीडियो Shoot कर सकते हैं।
    • इसमें 8 GB Virtual Ram मिलती है।
    • मोबाइल में नीचे की तरफ सिम कार्ड दिया गया है।
    • मोबाइल में Fingerprint Display उपलब्ध है।
    • इसमें Dual Sim Car Slot हैं।
    • मोबाइल को Curved डिजाइन दी गई है।
    • इसका प्रोसेसर नई टेक्नोलॉजी का 7050 Soc है।
    • मोबाइल में पीछे 4 तथा आगे 1 कैमरा दिया गया है।
    • इस मोबाइल की सबसे खास बात यह है कि मोबाइल के Hardware तथा अन्य किसी भी सिस्टम में कमी आने पर कम्पनी के द्वारा घर आकर के मोबाइल को बदल दिया जाएगा।

    Lava Agni 2 5G Review

          यदि Lava Agni 2 5g मोबाइल के Review की बात करें,तो यूजर्स का इस मोबाइल की तरफ रूझान देखने को मिला है। Amazon तथा Flipkart की आनलाइन सेल में बहुत कम समय में ही सभी मोबाइल बिक गए। इसीलिए Lava Agni 2 5g को अमेजन और फ्लिपकार्ट ने भी अच्छी रेटिंग दी है। मोबाइल के मूल्य के अनुसार लावा अग्नि 2 5G मोबाइल बहुत किफायती मोबाइल है। इसी के साथ यूजर्स को इसमें सुरक्षा के लिए दोनों साइडों में ग्लास मिलेंगे।


    Lava Agni 2 5G Launch Date

          भारतीय मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लावा के द्वारा Lava Agni 2 5G मोबाइल को भारत में 16 मई 2023 को लांच किया गया है। जिसके बाद से यह Amazon और Flipkart पर उपलब्ध है। 


    Lava Agni 2 5G Price in India

         लावा अग्नि 2 5जी मोबाइल कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाला मोबाइल है। लावा कंपनी के द्वारा इसके बिक्री मूल्य ₹22,000 तय किए गए हैं। लेकिन यह भारतीय ग्राहकों ₹2000 की छूट के बाद ₹19,999 में खरीद पर पड़ जाता है।


    ये भी पढ़ें :

    FAQ :

    Q.1 लावा अग्नि 2 5जी मोबाइल को कब लांच किया गया?
    Ans. 16 मई 2023।

    Q.2 लावा अग्नि 2 5जी का मूल्य कितना है?
    Ans. इसका मूल्य ₹19,999 है।

    Q.3 लावा अग्नि 2 मोबाइल में कौन सा ग्लास है?
    Ans. इसकी डिस्प्ले पर Alpha Protection Glass चढ़ा हुआ है।

    Q.4 लावा अग्नि 2 5जी का सेल्फी कैमरा कितने मेगा पिक्सल है?
    Ans. 16 Mega Pixel