CLAT 2024, CLAT exam date 2024, CLAT exam pattern, CLAT exam syllabus, CLAT eligibility, CLAT entrance exam 2024, CLAT 2024 form, CLAT 2024 Registration date, क्लैट एग्जाम सिलेबस इन हिन्दी, क्लैट सिलेबस, क्लैट फुल फॉर्म
क्लैट 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है,जिसमें स्नातक तथा स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जो भी अभ्यार्थी इसमें आवेदन करना चाहते हैं,तो वह नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
क्लैट 2024 ( CLAT 2024 )
क्लैट 2024 प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना को क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जून 2023 को जारी कर दिया गया। इस वर्ष अभ्यार्थियों को क्लैट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भारत की 24 संघ राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा। क्लैट के माध्यम से इन यूनिवर्सिटी की जानकारी दी गई है।
क्लैट 2024 के द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन स्नातक तथा स्नातकोत्तर अभ्यार्थियों के लिए किया गया है। जिसमें स्नातक कर चुके अभ्यार्थी स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्लैट एग्जाम क्या है? ( What is CLAT ? )
क्लैट एग्जाम एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से कानूनी शिक्षा B.A LLB/ LLB प्राप्त करने के लिए संघ राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलता है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अभ्यार्थी भारत के इन टॉप प्रतिष्ठित कालेजों से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
क्लैट फार्म आवेदन तिथि 2024 ( CLAT 2024 Application Form Date )
क्लैट 2024 स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के आनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को 1 जुलाई 2023 को शुरू कर दिया गया है। जिसमें उम्मीदवारों के फार्म आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
महत्वपूर्ण | तिथियां |
---|---|
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 1 जुलाई 2023 |
आवेदन की अन्तिम तिथि | 3 नवम्बर 2023 |
आनलाइन शुल्क जमा की अंतिम तिथि | 3 नवम्बर 2023 |
परीक्षा तिथि | 3 दिसंबर 2023 |
प्रवेश पत्र | सूचित किया जाएगा |
- |
CLAT 2024 Apply Online Form - Click here
क्लैट 2024 आनलाइन फार्म आवेदन फीस ( CLAT 2024 Application Form Fee )
क्लैट 2024 के आनलाइन आवेदन फॉर्म की फीस का विवरण नीचे दिया गया है।
वर्ग | आवेदन फीस |
---|---|
Gen/OBC | ₹4000 |
SC/ST | ₹3500 |
क्लैट 2024 आयुसीमा ( CLAT 2024 Age Limit )
क्लैट के द्वारा स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा निश्चित नहीं की गई है अर्थात् उम्मीदवार किसी भी आयु में इस प्रवेश परीक्षा को देने के लिए योग्य उम्मीदवार है।
क्लैट 2024 शैक्षणिक योग्यता ( CLAT 2024 Educational Eligibility )
क्लैट 2024 स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है।
1. स्नातक ( Under Graduate )
• भारत के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं में 45% अंकों से तथा आरक्षण कैटेगरी के अभ्यार्थियों को 40% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
• 12 वीं में/ पास दोनों स्थितियों में अभ्यार्थी परीक्षा देने के लिए योग्य है।
2. स्नातकोत्तर ( Post Graduate )
• उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.a LLB/ LLB में 55% अंकों से तथा आरक्षण कैटेगरी के अभ्यार्थी का 50% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
क्लैट फुल फॉर्म ( What is CLAT Full Form? )
CLAT प्रवेश परीक्षा की फुल फॉर्म Common Law Admission Test है। जिसका हिंदी अर्थ " सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा " में है।
क्लैट की बेबसाइट क्या है? ( What is CLAT Website )
CLAT प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी बेबसाइट पर जारी की जाती है तथा क्लैट की अधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/ है।
क्लैट 2024 में शामिल यूनिवर्सिटीज ( CLAT 2024 Participants Universities List )
क्लैट 2024 में शामिल सभी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जानकारी नीचे दी गई है।
1. NLSJU Bengaluru
2. NALSAR Hyderabad
3. NLIU Bhopal
4. WBNUJS Kolkata
5. NLU Jodhpur
6. HNLU Raipur
7. GNLU Gandhinagar
8. GNLU, Silvassa Campus Silvassa
9. RMLNLU Lucknow
10. RGNUL Punjab
11. CNLU Patna
12. NUALS Kochi
13. NLUO Odisha
14. NUSRL Ranchi
15. NLUJA Assam
16. DSNLU Visakhapatnam
17. TNNLU Tiruchirapalli
18. MNLU Mumbai
19. MNLU Nagpur
20. MNLU Aurangabad
21. HPNLU Shimla
22. DNLU Jabalpur
23. DBRANLU Haryana
24. NLUT Agartala
क्लैट एग्जाम सिलेबस 2024 ( CLAT 2024 Syllabus Pdf )
क्लैट प्रवेश परीक्षा स्नातक तथा स्नातकोत्तर 2024 के सिलेबस की Pdf की लिंक नीचे दी गई है -
1. स्नातक सिलेबस
• अंग्रेजी भाषा
• सामयिकी तथा सामान्य ज्ञान
• कानूनी तर्क
• तार्किक तर्क
• मात्रात्मक तकनीक
स्नातक सिलेबस 2024 Pdf - Click Here
2. स्नातकोत्तर सिलेबस
स्नातकोत्तर सिलेबस 2024 pdf - Click Here
ये भी पढ़ें :
FAQ :
Q.1 क्लैट का फार्म कब आएगा 2024 ?
Ans. क्लैट 2024 का आवेदन फॉर्म 1 जुलाई 2023 को आएंगे।
Q.2 क्लैट परीक्षा में कितने विषय होते हैं?
Ans. क्लैट परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क तथा मात्रात्मक तकनीक विषय हैं।
Q.3 क्लैट 2024 कौन दे सकता है?
Ans. क्लैट की परीक्षा को देने के लिए अभ्यार्थी को 12वीं में 45% अंकों से तथा आरक्षण कैटेगरी के लिए 40% अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Q.4 CLAT की फुल फॉर्म क्या है ?
Ans. Common Law Admission Test.