Header Ads Widget

Realme Narzo 60x 5G : रियलमी ने भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें सारे फीचर्स

 Realme Narzo 60x, Realme Narzo 60x Price, Realme Narzo 60x 5g price in india 6 128, Realme Narzo 60x 5G Specs, Realme Narzo 60x 5G antutu score, realme Narzo 60x 5g gsmarena, realme Narzo 60x 5g Amazon, Narzo 60x 5g Flipkart , Realme Narzo 60x 5G Features 

    Realme स्मार्टफोन कम्पनी ने सस्ते दामों में 5G का मोबाइल लांच किया है। Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और टेक्नोलॉजी 5जी जनरेशन मोबाइल के अनुसार हैं। 

    Realme Narzo 60x 5G

         रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme Narzo 60x 5G कम कीमत में 5जी के साथ लांच किया गया है। इसमें 5जी स्पीड के लिए 5G Speed Frontier टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसके द्वारा इस स्मार्टफोन में 5जी सिग्नल की स्पीड आएगी। स्मार्टफोन को Interstellar X Design दिया गया है, जिसके दो वैरियंट Stellar Green और Nebula Purple लांच किए जाएंगे। Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप 5000mAH का दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सुपर चार्जिंग है जिससे मोबाइल 29 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा।

    Realme Narzo 60x 5G


    Realme Narzo 60x 5G Launch Date In India

         Realme ने Narzo 60x 5G स्मार्टफोन को 6 सितंबर 2023 को लांच किया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 5जी जनरेशन के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसकी पहली सेल 12 सितंबर 2023 को 12 pm पर शुरू होगी।

          Realme Narzo 60x 5G Buy - Click Here 


    Realme Narzo 60x 5g Specifications

         Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन में कम कीमत के मुकाबले 5जी की प्रमुख विशेषताएं दी गई हैं।

    • स्मार्टफोन में 5G जनरेशन की एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यह 5जी के सिग्नल हाई स्पीड में सर्च करेगा।

    • इस स्मार्टफोन में 33W Supervooc Charging है।

    • बैटरी 5000 mAH दी गई है।

    • स्मार्टफोन के दोनों वैरिएंट 4GB तथा 6GB में 128GB की स्टोरेज है।

    • 6GB RAM वाले स्मार्टफोन में 6GB Dynamic RAM दी गई है।

    • इसमें Dynamic Ultra Smooth Display दी गई है।

    • स्मार्टफोन डिस्प्ले का साइज 17.02 सेंमी (6.72'') है।

    • स्मार्टफोन में AI फीचर्स 50MP का कैमरा है। 

    • इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ 5जी चिपसेट उपलब्ध है।

    • स्मार्टफोन में Power Button Fingprint सेंसर भी दिया गया है, जोकि Fast Feature टेक्नोलॉजी है।

    Realme Narzo 60x 5g Specifications


    • इसका CPU आर्कीटेक्चर 8 Core है।

    • इसकी CPU क्लाक स्पीड 2.2 GHz है।

    • स्मार्टफोन की बाडी पतली है,जिसकी मोटाई 7.89 mm है।

    • इसमें Realme 4.0 UI दी गई है।


     Realme Narzo 60x 5G Battery Features

        Realme के इस Narzo 60x 5जी स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAH दी गई है। जोकि सुपरवुक चार्जिंग से 29 मिनट में 1-50% चार्ज हो जाता है। इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की जानकारी नीचे दी गई है।

    • Music चलाने में इसका बैटरी बैकअप 35.8 घंटे का है।

    • Calling करने पर इसकी बैटरी 34.2 घंटे तक चलेगी।

    • यदि Video की बात करें,तो इसकी बैटरी 15.9 घंटे तक चलेगी।


    Realme Narzo 60x 5G Price in india

         Realme Narzo 60x 5G मोबाइल की पहली सेल 12 सितंबर 2023 को 12pm से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन के 4+128 GB वैरिएंट की कीमत ₹12,999 है, लेकिन ग्राहकों को 1000 का कूपन मिलेगा। जिसके कारण यह मोबाइल ₹11,999 की कीमत में ग्राहकों को मिल जाएगा। तथा इस स्मार्टफोन के 6+128 GB वैरिएंट की कीमत ₹14,499 है। 

         Realme Narzo 60x 5G Amazon - Click Here 

         

    Realme Narzo 60x 5G Review 

        Realme Narzo 60x 5G मोबाइल में 5जी फीचर्स की नई टेक्नोलॉजी दी गई है। इसी के साथ इसमें Fast Fingprint सेंसर स्मार्टफोन फीचर उपलब्ध है। Realme का इस स्मार्टफोन की कीमत फीचर्स के मुकाबले सही दी गई है।


    ये भी पढ़ें :

    1. Samsung Galaxy F54 5G Mobile : 32MP Front तथा 118MP Back कैमरा के साथ सैमसंग ने लांच किया 8GB Ram तथा 256GB Storage वाला 5G मोबाइल 

    2. Realme 11 Pro Plus 5G : भारत में Realme ने लांच किया, 120 MP और 5000 mAH वाला 11 Series मोबाइल, जाने क्या है खास?

    3. Lava Agni 2 5G Mobile : लावा अग्नि 2 5जी मोबाइल हुआ लांच, 62 MP कैमरा का मोबाइल मिलेगा बजट में 

    4. Premanand Govind Sharan Ji Maharaj Biography : जाने कौन हैं प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी ? जिनसे मिलने आते हैं बालीवुड के सितारे 


    FAQ :

    Q.1 क्या Realme Narzo 60x 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर है?

    Ans. हां, रियलमी Narzo 60x 5g में फास्ट फिंगरप्रिंट बटन सेंसर है।


    Q.2 क्या Realme Narzo 60x 5G गेमिंग के लिए अच्छा है?

    Ans. हां, Realme का Narzo 60x 5G मोबाइल में 6+6 GB Dynamic RAM दी गई है, जोकि गेमिंग के लिए अच्छा स्मार्टफोन है।


    Q.3 Realme Narzo 60x 5g के 6+128 GB वैरिएंट की कीमत कितनी है?

    Ans. Realme के इस स्मार्टफोन की कीमत 14,499 है।


    Q.4 Realme Narzo 60x की बैटरी कितनी है?

    Ans. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAH है।