Header Ads Widget

Captain Miller Teaser : तमिल सुपरस्टार धनुष की आगामी फिल्म कैप्टन मिलर के ट्रेलर ने मचाया धमाल, जानें कब होगी रिलीज

Captain Miller, Captain Miller Poster, Captain Miller Movie Dhanush , Captain Miller Movie Wiki, Captain Miller wiki, Captain Miller Trailer, Captain Miller Movie, Captain Miller Movie Review, Captain Miller Movie Trailer Review, कैप्टन मिलर, कैप्टन मिलर, रिलीज डेट, कैप्टन मिलर स्टोरी , कैप्टन मिलर फर्स्ट लुक 

       तमिल सुपरस्टार धनुष की नई एडवेंचर एक्शन फिल्म कैप्टन मिलर आने वाली है। जिसका ट्रेलर धनुष के जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया है। जिसने आते ही धमाल मचा दिया।

            

    Captain Miller Teaser

         तमिल फिल्म कैप्टन मिलर का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। इसमें एक्शन और एडवेंचर्स की झलक दिखाई गई है। जिसमें धनुष कैप्टन मिलर की मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पुराने समय की छवि प्रदर्शित करती है। जिसमें धनुष का लुक खतरनाक दिखाया गया है, जोकि बड़ी दाढ़ी, मूंछ और बालों में बन्दूक चलाते नजर आ रहे हैं। यह मूवी पेन इंडिया ( Pain India ) कहानी पर आधारित है।इस तमिल मूवी के टीजर से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह मूवी बाक्स आफिस पर ब्लाकबस्टर ओपनिंग करेगी।

       
    Captain Miller movie trailer release

    Captain Miller Trailer Release Date 

        कैप्टन मिलर मूवी के टीजर को तमिल सुपरस्टार धनुष के जन्म दिवस के अवसर पर 28 जुलाई 2023 को रात 12:01 am पर रिलीज किया गया है। यह धनुष की 47वीं फिल्म है, इसलिए इसको D47 भी नाम दिया गया है। इसीलिए इसके ट्रेलर को धनुष के वर्थडे पर रिलीज करने का दिन तय किया गया।


    Captain Miller Cast

        इस मूवी के मुख्य चरित्र कैप्टन मिलर की भूमिका में तमिल सुपरस्टार धनुष नजर आएंगे। इसी के साथ मूवी में अभिनेत्री की भूमिका में प्रियंका मोहन हैं। तथा अन्य प्रमुख भूमिका में शिवा राजकुमार, संदीप किशन, निवेदिता सतीश, जाॅन काॅकेन, एडवर्ड सोनेनब्लिक, सुमेश मूर, विजी चन्द्रशेखर , डेनियल बालाजी, विनायकन तथा काली वेंकट हैं।


    Captain Miller Director

         इस मूवी के लेखक तथा डायरेक्टर अरूण माथेव्श्ररन हैं। कैप्टन मिलर मूवी की स्क्रिप्ट को अरूण माथेव्श्ररन के द्वारा वर्ष 2018 में लिखा गया। इस मूवी की खबरें चर्चा में साल 2022 में आईं, तभी से इसकी शूटिंग को शुरू कर दिया गया था। इस मूवी को सत्य ज्योति फिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा बनाया गया है। जिसकी अहम भूमिका में सेंथिल त्यागराजन तथा अर्जुन त्यागराजन हैं।

          

    Captain Miller Story

        आगामी तमिल फिल्म कैप्टन मिलर की कहानी 1930 के दशक के आस पास की है। जब अंग्रेजों के द्वारा भारतीयों पर अत्याचार किया जाता था। इन अंग्रेजों तथा अंग्रेजी सरकार के विरोध में कैप्टन मिलर नाम का व्यक्ति लोगों का मसीहा बनकर उभरता है। जोकि अंग्रेजों के शासन को पूर्ण रूप से हिला देता है।

           कैप्टन मिलर अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय सेना समूह को बनाता है, जिनके सहयोग से अंग्रेजों से युद्ध करता है। कैप्टन मिलर का चरित्र मूवी में बहुत ही पावरफुल है, जिससे अंग्रेजी शासन डरता है। इस मूवी के चरित्र काल्पनिक है, जोकि अरूण माथेव्श्ररन के द्वारा एक इंटरव्यू में बताया गया है।


    Captain Miller Budget

          इस ब्लाकबस्टर मूवी के बजट को अभी कैप्टन मिलर टीम के द्वारा रिवील नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्टों से मिलीं जानकारी के अनुसार, कैप्टन मिलर मूवी का बजट लगभग 275 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।


    Captain Miller Release Date 

         आगामी तमिल ब्लाकबस्टर मूवी कैप्टन मिलर को वर्ड वाइड स्तर पर 15 दिसम्बर 2023 को रिलीज किया जाएगा। जिसकी जानकारी ट्रेलर के द्वारा दी गई है।


    ये भी पढ़ें :

    1. Dhirendra Krishna Shastri Biography : बागेश्वर धाम बाबा के चमत्कारों से भारत तथा विश्व में बज रहा है डंका? जानें कौन हैं बागेश्वर बाबा 

    2. Seema Haider Latest News Hindi : यूपी एटीएस की पूछताछ में सीमा हैदर का हुआ बहुत बड़ा खुलासा? सीमा हैदर ने उगले अपने राज

    3. Ritu Karidhal Biography : कौन है भारत की राकेट वूमेन महिला? जिसने चन्द्रयान 3 मिशन की पकड़ी कमान

    4. IECC Pragati Maidan Wikipedia : भारत का सबसे बड़ा सम्मेलन केंद्र 2600 करोड़ की लागत में हुआ तैयार, प्रधानमंत्री मोदी ने देश को किया समर्पित 


    FAQ :

    Q.1 कैप्टन मिलर मूवी कब रिलीज होगी ?

    Ans. 15 दिसम्बर 2023.


    Q.2 कैप्टन मिलर मूवी के लेखक तथा डायरेक्टर कौन हैं ?

    Ans. अरूण माथेव्श्ररन।


    Q.3 कैप्टन मिलर मूवी में कौन अभिनेता है ?

    Ans. तमिल सुपरस्टार धनुष।


    Q.4 कैप्टन मिलर मूवी का ट्रेलर कब रिलीज होगा ?

    Ans. 28 जुलाई 2023 को।