Bigg Boss OTT Season 2 Today, Bigg Boss OTT Season 2 Live Voting, Jio cinema bigg boss OTT 2 Live, Bigg Boss OTT Season 2, Bigg Boss OTT Season 2 Elimination Today, Bigg Boss OTT Season 2 Cast, Bigg Boss OTT Season 2 Release date,Start date, Bigg Boss OTT Season 2 Download
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को लांच कर दिया गया है। जोकि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सीजन में यूट्यूबर्स और टीवी सीरियल से सम्बंधित कन्टेस्टेंट्स नजर आएंगे।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 || Bigg Boss OTT Season 2
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को सलमान खान के द्वारा होस्ट किया जाएगा। बिग बॉस बालीवुड अभिनेता सलमान खान का एक शो है। जिसमें कंटेस्टेंट्स रियल लाइफ की तरह रहते हैं। यह बिग बॉस का ओटीटी प्लेटफार्म पर सीजन 2 है। इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को सलमान खान ने बिग बॉस के घर पर बुला लिया है। जिसमें यूट्यूबर्स और टीवी एक्टर-एक्ट्रेस शामिल हैं। इसलिए इस सीजन में लोगों की ज्यादा दिलचस्पी है, क्योंकि यह एक तरह से टीवी और यूट्यूब के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी है।
Bigg Boss OTT Season 2 Starting Date
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के होस्ट सलमान खान के द्वारा बिग बॉस के इस सीजन की स्ट्रीमिंग को 17 जून ओटीटी प्लेटफार्म पर शुरू किया गया है। बिग बॉस की ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीमिंग कराने से उसके दर्शकों की संख्या बढ़ गई है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को फ्री में कैसे देखें || Where to Watch Bigg Boss OTT 2 For Free
बिग बॉस शो को पहले टीवी पर देख सकते थे, लेकिन जब से इसको ओटीटी प्लेटफार्म पर लांच किया गया है। तब से इस शो को मोबाइल तथा टीवी दोनों पर देखा जाता है। ओटीटी प्लेटफार्म से बिग बॉस शो को एक नई आडियंस मिली है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की जियो सिनेमा प्लेटफार्म पर स्ट्रीमिंग की जा रही है। जियो सिनेमा एक ओटीटी प्लेटफार्म है, इस शो को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 लाइव स्ट्रीमिंग || Bigg Boss OTT Season 2 Live Streaming
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की रिकार्डिंग स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर दी गई हैं। इसी के साथ जियो सिनेमा प्लेटफार्म पर इस शो की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है,जिसको कोई भी देख सकता है। बिग बॉस सलमान खान का Reality Show है, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है। इस शो के कंटेस्टेंट्स इस शो में अपनी रियल लाइफ की तरह रहते हैं। जिसको लाइव के माध्यम से जियो ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाया जा रहा है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 कंटेस्टेंट्स || Bigg Boss OTT Season 2 Contestants
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में जो कंटेस्टेंट्स शामिल हैं, उनकी जानकारी नीचे दी गई है।
1. मनीषा रानी - Manisha Rani एक बिहारी यूट्यूबर तथा इंस्टाग्रामर हैं। यह डांस इंडिया डांस में भी कंटेस्टेंट्स रह चुकी हैं।
2. अभिषेक मल्हान ( फुकरा इंसान ) - Abhishek Malhan जिनको फुकरा इंसान के नाम से जानते हैं। यह एक यूट्यूबर हैं, फुकरा इंसान पहले गेमिंग वीडियो बनाते थे। लेकिन अब यह चैलेंजिंग वीडियो बनाते हैं । इनका Fukra Insaan के नाम से यूट्यूब चैनल बना हुआ है।
3. जिया शंकर - Jiya Shankar टीवी सीरियल की एक्टर हैं, जोकि लोगों को अपनी तरफ एक्टिंग से लोगों को आकर्षित करती है। जिया शंकर ने हाल ही में रितेश देशमुख की फिल्म वेद में काम किया है ।
4. पुनीत कुमार सुपरस्टार - Puneet Kumar Superstar एक मीम स्टार हैं, जोकि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी उपलब्ध हैं। पुनीत अपनी अजीब वीडियो के कारण चर्चा में रहते हैं।
5. इलविस यादव - Elvish Yadav एक फेमस यूट्यूबर हैं। जोकि यूट्यूब वीडियो के कारण चर्चा में रहते हैं। यह भारत के चर्चित यूट्यूबर में शामिल हैं।
6. आकांक्षा पुरी - Akansha Puri एक सुपरस्टार एक्टर हैं। जोकि पंजाबी गानों में अधिकतर दिखती हैं। मिक्खा सिंह से डेटिंग के बारे में इनकी अफवाह उड़ी थी। लेकिन बिग बॉस में उन्होंने इस बारे में बिल्कुल साफ कर दिया कि वह सिंगल हैं।
7. आलिया सिद्दीकी - Aaliya Siddiqui बालीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी हैं। जोकि अपने पति से तलाक लेने को है, इस वजह से यह काफी चर्चा में बनी हुई हैं।
8. फलक नाज - Falaq Naaz टीवी सीरियल एक्ट्रेस हैं, जोकि महाभारत तथा अन्य सीरियल में काम कर चुकी हैं।
9. अविनाश सचदेव - Avinash Sachdev भी एक टीवी सीरियल एक्टर हैं, जोकि छोटी बहू सीरियल में काम कर चुके हैं। इसी के साथ अविनाश अन्य सीरियल में भी नजर आ चुके हैं।
10. पलक पुरसवानी - Palak Purswani एक सोशल मीडिया कंटेंट स्टार हैं। जोकि टीवी पर भी काम कर चुकी हैं।
11. वेबिका ध्रुवे - Bebika Dhruve एक एस्ट्रोलॉजीस्ट हैं। जोकि टीवी पर एस्ट्रोलॉजी के चैनल पर भी देखने को मिलती हैं।
12. पूजा भट्ट - Pooja Bhatt बालीवुड से संबंधित है, यह 90 के दशक की सुपरस्टार अभिनेत्री हैं। इनके पिता महेश भट्ट बालीवुड डायरेक्टर हैं।
13. जद हदीद - Jad Hadid एक लेबनानी माडल है, जोकि बिग बॉस में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ किस करने के कारण चर्चा में बने हुए हैं।
14. साइरस ब्रोचा - यह एक 90 दशक के कामेडियन हैं, जोकि कामेडी के कारण प्रसिद्ध थे। हालांकि आज कल के लोग इनसे अधिक परिचित नहीं हैं। अब Cyrus Broacha यूट्यूब पर Podcast करते हैं।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 बोटिंग || Bigg Boss OTT Season 2 Voting
बिग बॉस के सीजन में कौन सा कंटेस्टेंट्स विजेता होगा? इसका निर्णय जनता के द्वारा किया जाता है। इसलिए इस शो में कंटेस्टेंट्स को जनता के द्वारा बोटिंग करने की व्यवस्था बनाई गई है। जिसके द्वारा अपने फेवरेट तथा जिसको वो में विजेता बनाना चाहते हैं, उसको बोटिंग कर सकते हैं।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में बोटिंग की व्यवस्था जियो सिनेमा प्लेटफार्म पर की गई है। बोटिंग करने के लिए जियो सिनेमा प्लेटफार्म पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को शुरू करे। यहीं पर स्ट्रीमिंग के नीचे बोटिंग का विकल्प दिया हुआ है। जिस पर क्लिक करके अपने कंटेस्टेंट्स को बोट दे सकते हैं।
Bigg Boss OTT Season 2 Elimination Today
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के शुरू होने के 24 घंटे के अन्दर ही यूट्यूबर तथा इंस्टाग्राम मीम स्टार पुनीत कुमार सुपरस्टार को बिग बॉस से निकाल दिया गया है। पुनीत सुपरस्टार ने लाइव स्ट्रीमिंग में ही बिग बॉस को रोस्ट कर दिया तथा बिग बॉस के बारे में गलत बोल दिया। इसी कारण सलमान खान ने पुनीत सुपरस्टार को शो के बाहर कर दिया।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विजेता || Bigg Boss OTT Season 2 Winner
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर को जनता की बोटिंग के द्वारा चुना जाएगा। बिग बॉस के जिस कंटेस्टेंट्स को जनता के द्वारा सबसे ज्यादा बोटिंग की जाएगी। वह इस सीजन का विनर घोषित होगा।
बिग बॉस ओटीटी 2 के इस सीजन में यूट्यूबर्स बोटिंग में आगे चल रहे हैं। बिग बॉस के सप्ताह 2 तथा 3 में अभिषेक मल्हान आगे चल रहे थे और दूसरे स्थान पर बिहार की यूट्यूबर मनीषा रानी थी। लेकिन बिग बॉस में इलविस यादव की एंट्री से घर का माहौल बदल गया। जिसके बाद इलविस यादव बोटिंग में टाॅप पर बने हुए हैं। इस अनुसार, यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान, मनीषा रानी या इलविस यादव में से कोई एक बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विजेता होगा।
ये भी पढ़ें :
1. Ritu Karidhal Biography : कौन है भारत की राकेट वूमेन महिला? जिसने चन्द्रयान 3 मिशन की पकड़ी कमान
FAQ :
Q.1 मैं बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 कैसे देख सकता हूं?
Ans. Jio Cinema पर बिग बॉस को फ्री में देख सकते हैं।
Q.2 बिग बॉस ओट सीजन 2 की मेजबानी कौन करेगा?
Ans. सलमान खान।
Q.3 क्या बिग बॉस ओट सीजन 2 आ रहा है?
Ans. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की स्ट्रीमिंग 17 जून से शुरू हो गई है।
Q.4 बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का शो किसका है?
Ans. बिग बॉस शो सलमान खान का है।