Header Ads Widget

NPCIL Executive Trainee Recruitment 2023 : एनपीसीआईएल न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के 325 पदों पर सीधी भर्ती

   NPCIL, NPCIL Narora, NPCIL Recruitment 2023, NPCIL admit Card, NPCIL in hindi, एनपीसीआईएल भर्ती 2023


         एनपीसीआईएल ने कार्यकारी प्रशुक्षु (Executive Trainee)के पदों पर Gate के माध्यम से भर्ती निकाली है। इस भर्ती के विज्ञापन को 6 अप्रैल 2023 को एनपीसीआईएल द्वारा जारी किया गया है। NPCIL द्वारा 325 पदों पर भर्ती कराई जाएगी।


    NPCIL Executive Trainee ET Recruitment 2023 ( एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशुक्षु भर्ती 2023 )

           भारत सरकार के प्रशिक्षण क्षेत्र न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने कार्यकारी प्रशुक्षु के पदों पर भर्ती निकाली है। एनपीसीआईएल द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रशुक्षु पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का गेट परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। एनपीसीआईएल कि यह भर्ती 325 पदों पर कराई जाएगी। इस कार्यकारी प्रशुक्षु पदों पर भर्ती के लिए अभ्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म को एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.npcilcareers.co.in आवेदन कर सकते हैं।

    NPCIL


    What is NPCIL ? [ एनपीसीआईएल क्या होता है ? ]

             एनपीसीआईएल भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा निगम का प्रशिक्षण क्षेत्र है। इसका अर्थ है न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, जोकि परमाणु और वैद्युत विभाग से जुड़ा हुआ है। एनपीसीआईएल का मुख्य रूप बिजली बनाने का कार्य है। यह विभाग भारत सरकार के स्वामित्व में रहता है।


    संस्थान न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड NPCIL
    स्थापना सितंबर 1987
    उद्योग परमाणु ऊर्जा, विद्युत उत्पादन
    मुख्यालय मुम्बई, भारत
    उत्पाद विद्युत
    स्वामित्व भारत सरकार
    अधिकारिक वेबसाइट www.npcilcareers.co.in

    NPCIL Application Form ( एनपीसीआईएल आवेदन फॉर्म )

           एनपीसीआईएल के ऑनलाइन फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके विज्ञापन को 6 अप्रैल 2023 को जारी किया गया है। न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के ऑनलाइन फॉर्म आवेदन संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है।



    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 11 अप्रैल 2023
    आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2023
    फार्म फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2023
    प्रवेश पत्र सूचित किया जाएगा
    परीक्षा तिथि 5 - 17 जून

    NPCIL Application Fee ( एनपीसीआईएल आवेदन फॉर्म फीस )

           एनपीसीआईएल के ऑनलाइन फॉर्म की आवेदन फीस का विवरण जाति के अनुसार अलग-अलग है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।


    जाति फार्म फीस
    Gen/OBC/EWS ₹500
    SC/ST/PH 0
    All Catagory Female 0

    NPCIL Age Limit ( एनपीसीआईएल आयु सीमा )

          एनपीसीआईएल द्वारा निकाली गई कार्यकारी प्रशुक्षु (Executive Trainee) के पदों पर भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यार्थी की निम्नतम आयु निर्धारित नहीं की गई है लेकिन अभ्यार्थी की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात् अभ्यार्थी 26 साल से कम उम्र में फार्म भर सकता है।


    NPCIL Vaccancy 2023 ( एनपीसीआईएल वैकेंसी 2023 )

            एनपीसीआईएल द्वारा वर्ष 2023 की भर्ती निकाल दी गई है। यह भर्ती 325 पदों पर कराई जाएगी। जोकि इंजीनियरिंग की अलग-अलग ट्रेड पर होगी। इनके पदों की संख्या जाति के अनुसार अलग-अलग विभाजित की गई है। जिसकी जानकारी नीचे सारणी में दी गई है।


    Trade Gen EWS OBC SC ST
    Mechanical 48 12 36 18 09
    Chemical 19 05 14 08 04
    Electrical 22 06 16 09 04
    Electronics 10 02 07 04 02
    Instrumentation 10 02 07 04 02
    Civil 18 04 13 07 03

    NPCIL Eligibility ( एनपीसीआईएल योग्यता )

            एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशुक्षु पदों पर अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार (Interview ) के द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए अभ्यार्थी एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कर सकते हैं।

            एनपीसीआईएल का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यार्थी के पास नीचे दी गई निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।

    अभ्यार्थी का B.E/B.Tech/B.sc में संबंधित ट्रेड या ब्रांच से न्यूनतम 60 अंक से पास होना अनिवार्य है।
    • अभ्यार्थी का Gate 2021 या 2022 या 2023 में पास होना अनिवार्य है। यदि अभ्यार्थी 2020 तथा इससे पहले गेट परीक्षा में पास है तो वह एनपीसीआईएल के लिए योग्य नहीं है।


    NPCIL Full Form ( एनपीसीआईएल का फुल फॉर्म )

          एनपीसीआईएल भारत सरकार के परमाणु तथा विद्युत विभाग से संबंधित है। NPCIL की फुल फॉर्म Nuclear Power Corporation of India Limited ( न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ) है।


    NPCIL Salary ( एनपीसीआईएल वेतन )

           एनपीसीआईएल में कार्य करने वाले कार्यकारी प्रशुक्षुओं को 10वें स्तर का वेतन दिया जाता है। एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशुक्षु का वेतन ₹56,100 होता है।


    NPCIL Exam Date 2023 ( एनपीसीआईएल परीक्षा तिथि 2023 )

          एनपीसीआईएल में कार्यकारी प्रशुक्षु के पदों पर चयन साक्षात्कार (Interview) के द्वारा किया जाता है। एनपीसीआईएल साक्षात्कार परीक्षा की तिथि 15 जून से 17 जून 2023 है। एनपीसीआईएल द्वारा प्रवेश पत्र (Admit card) जारी किया जाएगा जिसमें अभ्यार्थी के साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की जाएगी।


    NPCIL Exam Center ( एनपीसीआईएल परीक्षा केंद्र )

          एनपीसीआईएल द्वारा निकाली गई इस भर्ती को भारत में चार केंद्रों पर कराया जाएगा। इन केंद्रों की लिस्ट नीचे दी गई है।

    अणुशक्ति नगर - मुम्बई महाराष्ट्र
    • नरौरा परमाणु विद्युत केन्द्र - उत्तर प्रदेश
    • मद्रास परमाणु विद्युत केन्द्र - तमिलनाडु
    • कैगा विद्युत उत्पादन केंद्र - कर्नाटक 

    ये भी पढ़ें :

    FAQ :
    Q.1 एनपीसीआईएल का मतलब क्या है?
    Ans. एनपीसीआईएल का मतलब न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड है जोकि भारत सरकार का संस्थान है।

    Q.2 एनपीसीआईएल की स्थापना कब हुई?
    Ans. इसकी स्थापना सितंबर 1987 ईस्वी में हुई।

    Q.3 भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्र का मालिक कौन है?
    Ans. भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्र का मालिक भारत सरकार है। इसके स्वामित्व में ही विद्युत उत्पादन किया जाता है।

    Q.4 क्या एनपीसीआईएल एक सरकारी कंपनी है?
    Ans. हां, इस पर भारत सरकार का स्वामित्व है।