LU UG Entrance Form 2023, Lucknow University UG Exam Date, Lucknow University Login, लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन फॉर्म 2023-24 date, LU University , लखनऊ यूनिवर्सिटी एग्जाम डेट 2023, एलयू एडमिट कार्ड 2023
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने स्नातक उपाधि ( Under Graduated ) के एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन टेस्ट कराया जाता है। जिसके लिए अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म का आनलाइन आवेदन लखनऊ यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकता है।
Lucknow University UG Admission Form 2023-24
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने under Graduation के एडमिशन प्रोग्राम को शुरू कर दिया है। UG में एडमिशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन टेस्ट/ प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। जिसके द्वारा अभ्यार्थियों को लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है। जो भी अभ्यार्थी UG में एडमिशन लेना चाहते हैं,वह लखनऊ यूनिवर्सिटी के Admission Test 2023-24 का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
अभ्यार्थी द्वारा Admission Test 2023-24 का रजिस्ट्रेशन लखनऊ यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट Ikouniv.ac.in पर करना है।
Lucknow University UG Entrance Exam Apply - Click Here
Lucknow University UG Entrance Exam 2023
लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के लिए, यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। जिसके द्वारा लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक करने के लिए एडमिशन दिया जाता है। लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा इस परीक्षा को प्रत्येक वर्ष कराया जाता है।
इस वर्ष 2023-24 की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई है।
महत्वपूर्ण | तिथियां |
---|---|
फार्म आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 28 मार्च 2023 |
फार्म आवेदन की अंतिम तिथि | 31 मई 2023 |
प्रवेश परीक्षा तिथि | 15 - 25 जून 2023 |
परिणाम तिथि | 7 जुलाई 2023 |
काउंसलिंग तिथि | जुलाई 2023 |
Lucknow University official website
लखनऊ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी के द्वारा PG ( Post Graduation ) और UG ( Under Graduation ) प्रोग्राम की डिग्रियां कराई जाती हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट Ikouniv.ac.in है।
Lucknow University UG Entrance Exam Fees
लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा की आनलाइन फीस का विवरण नीचे दिया गया है।
Course | Gen/OBC/EWS | SC/ST |
---|---|---|
UG Courses | 800₹ | 400₹ |
BBA/BCA/D.Pharm | 1000₹ | 500₹ |
B.el.ed | 1600₹ | 800₹ |
Lucknow University UG Courses List
लखनऊ यूनिवर्सिटी के UG कोर्स जिसमें प्रवेश परीक्षा के द्वारा एडमिशन दिया जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी के इन यूजी कोर्सेस की लिस्ट नीचे दी गई है।
Lucknow University UG Admission Eligibility
लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए अभ्यार्थी के पास नीचे दी गई निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए।
Lucknow University UG Entrance Exam Syllabus
लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजी प्रवेश परीक्षा में 12वीं स्तर के प्रश्न आते हैं। यूजी प्रवेश परीक्षा का सिलेबस कोर्स के अनुसार नीचे दिया गया है।
Course ( कोर्स ) | Syllabus ( सिलेबस ) |
---|---|
BA ( NEP ) | Hindi, English, Geography, History, Civics, Psychology, Economics. |
B.com ( NEP ) and B.com (H) | Mental Ability, Commerce, Accounting, Commercial Maths, Economics and Computer |
B.sc ( Maths NEP ) | Physics, chemistry, Mathematics, Mental Aptitude, Basic knowledge of Computer Application. |
B.sc (Biology NEP ) | Chemistry, Botany, Zoology, Mental Aptitude, Basic Computer Application. |
LLB ( Integrated 5 Yr. ) | Legal General Awareness, History, Geography, General Science, Reasoning and Mental Ability. |
BBA | General knowledge, General English, Numerical Aptitude, Logical Reasoning. |
BCA | General knowledge, General English, Numerical Aptitude, Mathematics, Computer science and Logical Reasoning. |
D.Pharm | 1. 50 Question of chemistry and physics. 2. 50 Question Maths or Biology ( Any one ) |
BA/B.sc Yoga | General knowledge, General English, Logical Reasoning, General Science. |
B.voc | Physics, chemistry, Biology,Maths, basic Computer. |
B.F.A/B.VA | 1. Object Drawing in Pencil. 2. Memory Drawing in Pencil. 3. 100 MCQ Related with Art and General Awareness. |
Lucknow University UG Entrance Exam Date 2023
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा 2023-24 के एडमिशन प्रोग्राम को शुरू कर दिया है, जिसके आनलाइन फार्म आवेदन शुरू हो गए हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षा की तिथि 15 - 25 जून 2023 निर्धारित की है।