Header Ads Widget

UPSC Recruitment 2023 || यूपीएससी ने 1255 पदों पर निकाली IAS तथा IFS की वैकेंसी

     Upsc संस्थान ने वर्ष 2023 की IAS और IFS के पदों पर भर्ती निकाल दी है। यूपीएससी के द्वारा इस वर्ष 1255 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसी के साथ यूपीएससी ने इस वर्ष का कैलेंडर भी जारी कर दिया है,जिसमें यूपीएससी के द्वारा कराए जाने वाली सभी परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। IAS और IFS की परीक्षा यूपीएससी द्वारा कराए जाने वाली Group-A की परीक्षाएं हैं।


    UPSC 2023 Recruitment : 

          यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा वर्ष 2023 की आईएएस और आईएफएस के 1255 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो वह यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर अपने फॉर्म को भर सकता है। यूपीएससी संस्थान द्वारा कराए जाने वाली इस परीक्षा से उम्मीदवार का चयन भारत सरकार के उच्च पदों पर किया जाता है।


    UPSC 2023 Recruitment


    Important Dates 

    महत्वपूर्ण सूचना तिथि
    फार्म आवेदन की प्रारंभिक तिथि 01/02/2023
    फार्म आवेदन की अन्तिम तिथि 21/02/2023
    फार्म आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21/02/2023
    फार्म संशोधन की तिथि 22 -28 Feb 2023
    प्रारंभिक परीक्षा की तिथि (Prilims Exam) 28/05/2023
    Admit card -

    UPSC Recruitment 2023 Notification : 

           यूपीएससी संस्थान ने 1 फरवरी 2023 को आईएएस और आईपीएस के पदों पर निकली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें आईएएस और आईपीएस के 1255 पदों पर भर्ती निकली है। इसी के साथ यूपीएससी द्वारा वार्षिक कैलेंडर को भी जारी किया गया है।



    UPSC 2023 Vacancy Details : 

           यूपीएससी भारत सरकार का एक संस्थान है जिसके द्वारा आईएएस और आईपीएस जैसे अधिकारी के पदों के लिए परीक्षाएं कराई जाती हैं। यूपीएससी के द्वारा इस वर्ष 1255 पदों पर भर्ती निकाली गई है,जिनका विवरण नीचे दिया गया है।


    Post No. Of Post
    Indian Administrative Service (IAS) 1105
    Indian Forest Service (IFS) 150

    UPSC 2023 Application form Fees : 

            जो भी उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा के फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए फॉर्म आवेदन की फीस को निर्धारित किया गया है जो कि नीचे दिए गए विवरण के अनुसार है।


    Catagory Fees
    Gen/OBC/EWS 100₹
    SC/ST/PH 0
    All female 0

    UPSC 2023 Age Limit : 

           यूपीएससी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा को निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष होनी चाहिए।


    UPSC 2023 Eligibility Criteria : 

            यूपीएससी की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार की योग्यता को नीचे सारणी में दिया गया है।


    Post Name Educational Eligibility
    Indian Administrative Service (IAS) उम्मीदवार का किसी भी विषय से स्नातक होना आवश्यक है।
    Indian Forest Service (IFS) उम्मीदवार का किसी एक विषय से स्नातक होना चाहिए।( Animal Husbandry &  Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics and Zoology, Agriculture or Equivalent)

    UPSC 2023 Exam Pattern : 

            यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कराए जाने वाली यह परीक्षा दो चरणों में कराई जाती है जिसे प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा कहते हैं। जिसके बारे में संपूर्ण विवरण नीचे दिया गया है।

    Paper Marks
    1. Preliminary examination ( प्रारंभिक परीक्षा ) General Studies -1 200
    General Studies -2 200
    2. Mains Examination ( मुख्य परीक्षा ) Paper A ( Language ) 150
    Paper B ( English ) 150
    General Studies (P-1) 250
    General Studies (P-2) 250
    General Studies (P-3) 250
    General Studies (P-4) 250
    Essay writing 250
    Optional 1 & 2 paper 500
    3. Personality Test / Interview - 275

    UPSC 2023 Prelims Syllabus : 

           यूपीएससी द्वारा कराए जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा के 2 पेपर होते हैं जिनके सिलेबस के बारे में नीचे जानकारी दी गई है-

    UPSC 2023 Annual Calendar....


    Upsc 2023 recruitment

    Preliminary Examination

    (General Studies -1) 

    1.राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं।


     2.भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन ।


    3. भारत एवं विश्व भूगोल भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल


     4.भारतीय राज्यतन्त्र और शासन संविधान, राजनैतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोक नीति, अधिकारों संबंधी मुद्दे, आदि ।


     5.आर्थिक और सामाजिक विकास सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि ।


     6.पर्यावरणीय पारिस्थितिकी जैव-विविधता और मौसम परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे, जिनके लिए विषयगत विशेषज्ञता आवश्यक नहीं है।


    7. सामान्य विज्ञान

    (General Studies -2)

    1.बोधगम्यता ।


    2.संचार कौशल सहित अंतर वैयक्तिक कौशल ।


    3.तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता।


    4.निर्णय लेना और समस्या समाधान।


    5.सामान्य मानसिक योग्यता।


    6.आधारभूत संख्यनन (संख्याएं और उनके संबंध, विस्तार क्रम आदि) (दसवीं कक्षा का स्तर ), आंकड़ों का निर्वचन (चार्ट, ग्राफ, तालिका, आंकड़ों की पर्याप्तता आदि दसवीं कक्षा का -स्तर)


    यह भी पढ़ें:-

    FAQ :-
    Q.1 Upsc की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. Union Public Service Commission.

    Q.2 UPSC 2023 Prilims Exam Date?
    Ans. 28 May 2023.

    Q.3 IAS की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. Indian Administrative Service.

    Q.4 IFS की फुल फॉर्म क्या है?
    Ans. Indian Forest Service.