Header Ads Widget

IB Security Assistant and MTS Recruitment 2023 || दशवीं पास की इंटेलिजेंस ब्यूरो में सीधी भर्ती

         भारतीय गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 1675 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहता है तो वह इंटेलिजेंस ब्यूरो की वेबसाइट पर अपने फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।


IB Security Assistant and MTS Recruitment 2023 :

       भारतीय गृह मंत्रालय के द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो की भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती इंटेलिजेंस ब्यूरो के दो पदों पर कराई जाएगी,जोकि सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ है। इंटेलिजेंस ब्यूरो कि यह भर्ती 1675 पदों पर होगी इसमें जो भी उम्मीदवार भाग लेना चाहता है तो वह इसके फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकता है ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को 28 जनवरी 2023 से शुरू कर दिया गया है।


IB SA and MTS Recruitment 2023


Important Dates 

Application Date
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 28/01/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 17/02/2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17/02/2023
प्रवेश पत्र -
परीक्षा तिथि -

IB Security Assistant and MTS Notification 2023 :

       इंटेलिजेंस ब्यूरो को भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा कंट्रोल किया जाता है इसीलिए गृह मंत्रालय द्वारा ही इंटेलिजेंस ब्यूरो के सभी पदों पर भर्ती कराई जाती है। 27 जनवरी 2030 को गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती कराने के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। जिसमें यह निर्धारित किया गया है की यह भर्ती 1675 पदों पर कराई जाएगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन इस भर्ती के बारे में और भी जानकारी दी गई हैं। 

IB SA and MTS Notification...


IB Security Assistant and MTS Fees :

         इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के आवेदन शुल्क को जाति के अनुसार निर्धारित किया गया है। जोकि आवेदन शुल्क का विवरण नीचे दिया गया है।

Catagory Fees
Gen/OBC/EWS 500₹
SC/ST 450₹
All female 450

IB Security Assistant and MTS Age Limit:

       भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो के सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती कराई जाएगी जिसमें भर्ती होने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा अलग-अलग है।


Age Year
Minimum Age 18
Maximum Age (MTS) 25
Maximum Age (SA) 27


IB Security Assistant and MTS Recruitment 2023 Vaccancy Details:

      इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा 1675 पदों पर भर्ती का विवरण नीचे दिया गया है। इन पदों को जाति के अनुसार अलग-अलग बांटा गया है।


Catagory IB Security Assistant/Executive IB Multi Tasking staff
UR 755 68
EWS 152 15
OBC 271 35
SC 240 16
ST 103 16


IB SA and MTS Eligibility:

     जो भी उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो के सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उस उम्मीदवार के पास नीचे दी गई निम्न योग्यताएं होनी चाहिए-

1. उम्मीदवार का दसवीं में पास होना अनिवार्य है।

2. जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहा है तो वह अपने क्षेत्र से संबंधित स्थान पर आवेदन करें।

3. उम्मीदवार को अपनी स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

     यह उम्मीदवार के पास यह तीनों योग्यताएं हैं तो वह इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार है।

IB SA and MTS Recruitment 2023

IB SA and MTS Exam Pattern:

       इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा यह परीक्षा टियर -1, टियर-2 तथा टियर-3 के रूप में कराई जाती है। इन परीक्षाओं का विवरण नीचे सारणी में दिया गया है।


Tier Examination Marks Time
1. General Awareness
Tier -1 2. Quantitative Aptitude
( SA/Exe & MTS/Gen) 3. Numerical/ Analytical/Local Ability & Reasoning 100 1 hour
4. English Language
5. General Studies
Tier -2 (SA & MTS/Gen) Offline Exam Description Type (a) Translation of passage of 500 words from local language/dialect to English and Vice Versa. 40 1hour
Part of Tier -2 (SA/Exe Only) (b) Spoken ability ( to be assessed at the time of Tier-3 exam) 10 -
Tier -3 Interview/ Personality Test 50 -


IB SA and MTS Salary:

        इंटेलिजेंस ब्यूरो की सिक्योरिटी असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ की नौकरी ग्रुप सी की नौकरी है। जिसमें वेतन ₹21700 - ₹69100 है। इसी के साथ चयनित उम्मीदवार को भत्ता और सरकारी कार्य के रूप में रुपए दिया जाता है।


यह भी पढ़ें -

1.India Post GDS Recruitment 2023 || भारतीय डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 40,889 पदों पर भर्ती 

2. Rpwd Act 2016 के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 21 प्रकार के दिव्यांगता की सूची की जारी 

3. Indian Air Force day 2022: आज है 'भारतीय वायुसेना दिवस', जानें इस दिन को मनाने का महत्व

4. UPSC IES Exam 2023 || Notification, Exam Date, Syllabus


FAQ -

Q.1 IB SA की फुल फॉर्म क्या है?
Ans. Intelligence Bureau Security Assistant.

Q.2 IB MTS की फुल फॉर्म क्या है?
Ans. Intelligence Bureau Multi Tasking staff.

Q.3 IB 2023 में कितने पदों पर भर्ती है?
Ans. 1675.

Q.4 IB SA का वेतन कितना है?
Ans. ₹21,000- 69,100.