IIT Kanpur Junior Assistant Recruitment, IIT Kanpur fees, IIT Kanpur Junior Assistant Exam Date, Salary,Admit card.
आईआईटी कानपुर के द्वारा जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
IIT Kanpur Junior Assistant Notification 2022 -
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने जूनियर असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकाली है जिसके नोटिफिकेशन को आईआईटी कानपुर के द्वारा 10 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से अवश्य पढ़ें।
IIT Kanpur Junior Assistant Recruitment 2022 -
जो भी उम्मीदवार आईटी कानपुर जूनियर असिस्टेंट की भर्ती का इंतजार कर रहा है उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। क्योंकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के द्वारा जूनियर असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाल दी गई है। आईआईटी कानपुर सरकारी संस्थान है जिसमें जो भी भर्ती निकलती हैं वह सरकारी पदों के लिए निकलती हैं।
IIT Kanpur Junior Assistant Vaccancy 2022 -
आईटी कानपुर के द्वारा वर्ष 2022 में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर 10 अक्टूबर 2022 को भर्ती निकाल दी गई है। आईआईटी कानपुर जूनियर असिस्टेंट 2022 की यह भर्ती 119 पदों पर निकाली गई है।
इन 119 पदों को कैटेगरी के अनुसार बांटा गया है जोकि नीचे दी गई जानकारी के अनुसार है-
Catagory |
Category wise vacancy |
General |
51 |
OBC |
34 |
EWS |
11 |
SC |
15 |
ST |
02 |
PWD |
06
|
IIT Kanpur Junior Assistant Online Application Form Date 2022 -
आईआईटी कानपुर जूनियर असिस्टेंट के लिए फॉर्म आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। आईआईटी कानपुर के द्वारा 10 अक्टूबर 2022 को इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में आवेदन करना चाहता है वह अपने फार्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
उम्मीदवार अपने फार्म का आवेदन आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकता है या फिर सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन की प्रक्रिया की जा सकती है।
IIT Kanpur Junior Assistant Online Application Last Date 2022 -
आईटी कानपुर में जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2022 है। प्रत्येक उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा में अपने फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है वह 9 नवंबर 2022 से पहले आवेदन कर सकता है।
IIT Kanpur Junior Assistant Online Application Form Fees -
आईआईटी कानपुर जूनियर असिस्टेंट के पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस कैटेगरी के अनुसार जमा की जाती है। जूनियर असिस्टेंट के ऑनलाइन फॉर्म की फीस नीचे दी गई जानकारी के अनुसार है-
Category |
Fees |
General / OBC / ST |
700₹ |
SC / ST |
0 |
All female |
0
|
IIT Kanpur Junior Assistant Eligibility -
जो भी उम्मीदवार आईआईटी कानपुर जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है उन उम्मीदवारों के पास नीचे दी हुई पात्रता होनी चाहिए यदि उनके पास यह पात्रता हैं तो वह इस परीक्षा को देने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं-
• उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होना आवश्यक है। स्नातक की है डिग्री भारतीय मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए।
• उम्मीदवार को कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
IIT Kanpur Junior Assistant Salary -
आईआईटी कानपुर में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर कार्य करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी ₹21700 से ₹69100 तक है। जोकि उम्मीदवार के एक्सपीरियंस के अनुसार बढ़ती रहती है।
IIT Kanpur Junior Assistant Exam Pattern -
आईआईटी कानपुर के जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए परीक्षा का पैटर्न तथा चयन प्रक्रिया का पैटर्न नीचे दी गई जानकारी के अनुसार है-
• लिखित परीक्षा [ Written Exam ]
• दस्तावेज सत्यापन [ Documents Verification ]
• मेडिकल परीक्षण [ Medical Examination ]
IIT Kanpur Junior Assistant Syllabus -
आईआईटी कानपुर जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा का सिलेबस निम्नानुसार है-
इस पेपर को करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है-
Subject |
No. Of Questions |
Marks |
General knowledge |
20 |
20 |
Aptitude |
20 |
20 |
Reasoning |
20 |
20 |
English |
40 |
40
|
IIT Kanpur Junior Assistant Exam Date 2022 -
आईआईटी कानपुर द्वारा जारी की गई जूनियर असिस्टेंट की नोटिफिकेशन में परीक्षा को दिसंबर में कराए जाने की जानकारी दी गई है। जोकि आईटी कानपुर के द्वारा पूर्ण रूप से निश्चित नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें:-
FAQ :-
Q.1 IIT Kanpur Junior Assistant Salary?
Ans. IIT Kanpur Junior Assistant Salary ₹21,700 - ₹ 69100.
Q.2 IIT Kanpur Junior Assistant Vacancy 2022 ?
Ans. IIT Kanpur Junior Assistant Vaccancy 2022 = 119.
Q.3 IIT Kanpur Junior Assistant Age Limit?
Ans. Minimum Age = 21 years
Maximum Age = 30 years.