Header Ads Widget

UPPCL Assistant Accountent Recruitment 2022 || बिजली विभाग में 186 पदों पर निकली भर्ती

           

        उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ( UPPCL ) ने बिजली विभाग में सहायक लेखाकार ( Assistant Accountent ) के पदों पर भर्ती निकाली है। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा इस भर्ती के नोटिफिकेशन को 7 नवम्बर को जारी कर दिया गया। इस फॉर्म के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


    UPPCL Assistant Accountent Recruitment 2022  :- 

           उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने युवाओं के लिए भर्ती निकाल दी है जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ( UPPCL ) की आफिशियल बेबसाइट पर नोटिफिकेशन के द्वारा जारी की है। UPPCL के द्वारा बिजली विभाग की यह नौकरी सहायक लेखाकार पद के लिए निकाली गई है। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा निकाली गई यह भर्ती इस बर्ष की अंतिम भर्ती है।

    UPPCL Assistant Accountent 2022


    UPPCL Assistant Accountent Vaccancy 2022 :-

              उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के द्वारा वर्ष 2022 की यह भर्ती 186 पदों पर निकाली गई है। जिसमें से 186 पदों को उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ( UPPCL ) के द्वारा कैटेगरी के अनुसार अलग अलग किया गया है। जो भी अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहता है तो वह UPPCL की आफिशियल बेबसाइट पर फार्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

         सहायक लेखाकार के पदों का कैटेगरी के अनुसार नीचे विवरण दिया गया है -

    Category No. Of Vaccancy
    UR 79
    EWS 15
    OBC 47
    SC 37
    ST 05

    UPPCL Assistant Accountent Online Application Form :-

            सहायक लेखाकार के पदों पर अभ्यार्थियों के फार्म आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ( UPPCL ) के द्वारा फार्म आवेदन की आनलाइन प्रक्रिया को 8 नवंबर 2022 से शुरू कर दिया है जिससे अभ्यार्थी के फार्म आवेदन होना शुरू हो गए हैं। UPPCL फार्म आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2022 है। इस तिथि से पहले जो अभ्यार्थी आवेदन करना चाहता है वह सहायक लेखाकार के पद पर आवेदन कर सकता है।


    UPPCL Assistant Accountent Form Online Fees :-

          उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड विभाग में सहायक लेखाकार के आनलाइन फार्म आवेदन करने की फीस की जानकारी कैटेगरी के अनुसार नीचे दी गई है -

    Catagory Fees
    Gen/OBC/EWS 1180 /-
    SC/ST 826 /-
    PH 12 /-

    UPPCL Assistant Accountent Age Limit :-

             उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में सहायक लेखाकार के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार 21-40 वर्ष की आयु सीमा का है तो वह बिजली विभाग के सहायक लेखाकार के पदों पर आवेदन कर सकता है।

    UPPCL Assistant Accountent Eligibility :-

         उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के द्वारा निकाली गई सहायक लेखाकार की भर्ती में वही उम्मीदवार फार्म को भर सकते हैं जिन्होंने वाणिज्य स्नातक ( Bechlor Degree in Commerce B.Com ) की डिग्री प्राप्त की है। अर्थात जिस अभ्यार्थी ने कामर्स से स्नातक किया है वह इस फॉर्म को भरने के लिए योग्य उम्मीदवार है।

    UPPCL Assistant Accountent 2022

    UPPCL Assistant Accountent Exam Pattern :-


             UPPCL Assistant Accountent की CBT Mode ( Computer Based Test ) में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए दो पेपर होंगे।
             
    • पहले पेपर-1 में "DOEACC" के "O" स्तर तक कम्प्यूटर पर आधारित प्रश्नों को पूछा जाएगा। जिसकी संख्या 50 होगी, प्रत्येक प्रश्न 01 नम्बर का होगा और प्रत्येक गलत दिए गए उत्तर पर 1/4 अंको की कटौती की जाएगी।

    • पेपर-2 में 150 प्रश्न आयेंगे जिसमें प्रत्येक प्रश्न 01 नम्बर का होगा।इस पेपर के अनुसार ही मेरिट तैयार की जाएगी।
    Topics
    General English
    General Hindi
    Accountancy, Auditing and Income

    UPPCL Assistant Accountent Syllabus :-

             सहायक लेखाकार के पेपर -1 में कम्प्यूटर पर आधारित प्रश्न हैं। जिसके बारे में कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
    • सहायक लेखाकार पेपर -2 की विषय सामग्री के बारे में नीचे जानकारी दी गई है -
    Accountancy :

    ( a ) Trading and Profit & Loss Accounts and Balance Sheet .
     ( b ) Bills of Exchange.
    ( c ) Self balancing ledgers and sectional balancing.
    ( d ) Capital & Revenue , Receipts & Payments , Income & Expenditure Accounts.
    ( e ) Depreciation , Reserve & Provisions.
    ( f ) Branch and Departmental Accounts.
    ( g ) Double Accounts System.
    ( h ) Bank Reconciliation Statement.
    ( i ) Rectification of Errors.
    ( j ) Balance - Sheet formats & classification .

    Auditing and Income - Tax :

    ( a ) Object of Audit
    ( b ) Vouching and verification
    ( c ) Rights , Duties and Liabilities of Auditors 
    ( d ) Income Tax , Provisions pertaining to income from salary and Provisions related to chapter - VI of Income tax Act 1961
    ( e ) Provision relating to TDS & forms to be filed with Income - Tax Department .

    UPPCL Assistant Accountent Salary :-

            उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में कार्यरत सहायक लेखाकार को बिजली विभाग के द्वारा ₹29800 - ₹94300 का वेतन दिया जाता है। इसी के साथ सहायक लेखाकार को बिजली विभाग की तरफ से भत्ता भी दिया जाता है।

    UPPCL Assistant Accountent Exam Date 2022 :-

         उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ‍( UPPCL ) ने नोटिफिकेशन के द्वारा सहायक लेखाकार की परीक्षा तिथि को निर्धारित कर दिया है। सहायक लेखाकार की इस परीक्षा को जनवरी 2023 में कराया जाएगा।

    ये भी पढ़ें :-

    FAQ :-

    Q.1 UPPCL Assistant Accountent Salary?
    Ans. ₹29,800 - ₹ 94,300.

    Q.2 UPPCL Assistant Accountent 2022 में कितने पदों पर भर्ती निकली?
    Ans. 186 पदों पर।