Header Ads Widget

IND vs PAK T20: विराट ने दिया दिवाली का तोहफा, भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला, चार विकेट से हराया

  Ind vs Pak T20 , Ind vs Pak T20 World Cup , Ind vs Pak T20 World Cup 2022 , India vs Pakistan World Cup 2022 , Ind vs Pak T20 World Cup live streaming , Ind vs Pak T20 World Cup live.    

  

Virat Kohli

             Ind vs Pak t20 world cup का दोनों देशों के बीच खेला गया पहला महा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान में 23 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाएं। जिसके बाद भारत ने आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया।


    India vs Pakistan T20 World Cup 2022 :-

               इस वर्ष 2022 के t20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान में Ind vs Pak T20 का मैच खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच की जीत भारत को विराट कोहली की तरफ से दिवाली का तोहफा कह सकते हैं। क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच को विराट कोहली ने अपने दम पर जीता। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 159 रन आठ विकेट पर बनाए। जिसके बाद भारत की तरफ से इन 159 रनों को चेस किया गया। 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर 1 रन बनाकर इस मैच को भारत ने अपने नाम कर लिया।

    Ind vs Pakistan T20 World Cup


    Ind vs Pak T20 World Cup Team :-

              इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में दोनों देशों के खिलाड़ी नीचे दिए गए हैं।


    भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अछर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह ।


    पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहिन अफरीदी, नसीम शाह, हैरिस रौफ।


    Ind vs Pak T20 World Cup Highlights :-


                  भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान की तरफ से रिजवान और बाबर आजम ओपनिंग करने आए। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम का विकेट ले लिया। जिसके बाद मसूद बल्लेबाजी करने आए और अर्ध सत्य की पारी खेली। इसके बाद फिर से अर्शदीप ने तीसरे ओवर की छठी गेंद पर रिजवान को कैच आउट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने 91 रन तक लम्बी पारी खेली। लेकिन मोहम्मद शमी ने 12वे ओवर की दूसरी गेंद पर इफ्तिखार को आउट करके पाकिस्तान का तीसरा विकेट झटक लिया।अब पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करने सहदाब खान आए जिनको हार्दिक पांड्या ने 13वें की दूसरी बाल पर कैच आउट कर दिया, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने हैदर को भी आउट कर दिया। पाकिस्तान ने 115 रन बना लिए तब उन्हें एक और झटका लगा हार्दिक पांड्या ने नवाज को पीछे कैच आउट कर दिया। जिसके बाद आसिफ अली आए जिन्होंने ज्यादा कुछ किया नहीं और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शाहिद अफरीदी को भी भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में आउट कर दिया। इस प्रकार पाकिस्तान की टीम ने 159 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाएं।

    Highlight देंखे  https://youtu.be/cXxfvdVFt58

              इसके बाद भारत की तरफ से 159 रनों को चेस करने के लिए ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा आए। केएल राहुल ने इस मैच में ज्यादा कुछ किया नहीं और 4 रन 8 बॉल पर बनाकर आउट हो गए। इस मैच में भारत की तरफ से शुरुआत थोड़ी सी खराब हुई रोहित शर्मा भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही शानदार पारी खेली जिस पार की बदौलत भारत ने पाकिस्तान से मैच जीता। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रनों की पारी 53 गेंदों में खेली। जिसमें विराट कोहली ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में 3 विकेट चटकाए और 37 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच का आखिरी ओवर बहुत ही रोमांचक था।

              आखिरी ओवर की आखरी दो बालों पर 2 रन चाहिए थे। इस समय पिच पर विराट कोहली और दिनेश कार्तिक खेल रहे थे। पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक के पास स्ट्राइक थी और इस गेंद पर दिनेश कार्तिक स्टंपिंग आउट हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने रविंद्र चंद्र अश्विन आए और अश्विनी ने आखिरी गेंद पर 1 रन लगाकर मैच को जीत लिया।


    Ind vs Pak T20 World Cup Match Scoreboard:-


                               INDIA - 160/6


    Player Run(B) 4s 6s
    K.L Rahul 4(8) 0 0
    Rohit Sharma 4(7) 0 0
    Virat Kohli (Not out) 82(53) 6 4
    Surya Kumar yadav 15(10) 2 0
    Axar Patel 2(3) 0 0
    Hardik pandeya 40(37) 1 2
    Dinesh Kartik 1(2) 0 0
    Ravichandran Ashwin (Not out) 1(1) 0


                            Pakistan - 159/8

    Player Run(B) 4s 6s
    Rizwan 4(12) 1 0
    Babar Azam 0(1) 0 0
    Massood (Not out) 52(42) 5 0
    Iftikhar Ahmed 51(34) 2 4
    Shadab khan 5(6) 1 0
    Haider Ali 2(4) 0 0
    Nawaz 9(6) 2 0
    Asif Ali 2(3) 0 0
    Shaheen Afridi 16(8) 1 1
    Haris Rauf (Not out) 6(4) 0 1

    भारत ने Pakistan से लिया बदला :-

         भारत ने पाकिस्तान को T20 World Cup के अपने पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान को हरा दिया।इस मैच के प्लेयर आफ द मैच विराट कोहली थे। विराट कोहली ने इस मैच में निर्णायक तथा नाबाद 82 रनों की विराट पारी खेली,जो कि विराट कोहली की तरफ से दिवाली का तोहफा है।

    Virat Kohli


    यह भी पढ़ें:-



    FAQ :-

    Q.1 Ind vs Pak T20 World के पहले मैच में कौन प्लेयर आफ द मैच था।
    Ans. विराट कोहली ।
    Q.2 हार्दिक पांड्या ने Ind vs Pak T20 World Cup के पहले मैच में कितने विकेट लिए थे।
    Ans. 3.
    Q.3 Ind vs Pak T20 World Cup के पहले मैच में कितने रनों की पारी खेली।
    Ans. इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली।