Header Ads Widget

UPSSSC Moharir Recruitment 2022: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जानें पूरी डिटेल

           UPSSSC Moharir, UPSSSC Moharir Vacancy, Moharir kya hai, UPSSSC, यूपीएसएसएससी मोहर्रिर, यूपीएसएसएससी , यूपीएसएसएससी मोहर्रिर भर्ती 2022

                      UPSSSC अर्थात उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा मोहर्रिर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। मोहर्रिर की भर्ती का नोटिफिकेशन निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तर प्रदेश के द्वारा 4 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया है। यूपीएसएसएससी द्वारा मोहर्रिर की मुख्य परीक्षा कराई जाएगी जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मोहर्रिर की मुख्य परीक्षा में वही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जिसने PET 2021 (Priliminary Examination Test ) की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।



    Moharir Kya Hai ? [ मोहर्रिर क्या है? ]
       

              Moharir ( मोहर्रिर ) की परीक्षा को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कराया जाता है। इसीलिए इस परीक्षा को UPSSSC Moharir के नाम से कराया जाता है। मोहर्रिर की परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार का चयन भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में किया जाता है। इसीलिए जिन उम्मीदवारों का चयन मोहर्रिर की परीक्षा के द्वारा किया जाता है उन्हें उत्तर प्रदेश के निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय विभाग में कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है।

    UPSSSC Moharir


    UPSSSC Moharir Recruitment 2022 [ यूपीएसएसएससी मोहर्रिर भर्ती 2022 ]

         

             उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वर्ष 2022 की UPSSSC Moharir ( यूपी एसएससी मोहर्रिर ) की भर्ती निकाल दी गई है। इस भर्ती के उम्मीदवारों का चयन उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में किया जाता है। यूपीएसएसएससी मोहर्रिर की मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का PET 2021 की परीक्षा में पास होना आवश्यक है। जिस उम्मीदवार ने PET 2021 की परीक्षा नहीं दी वह यूपीएसएसएससी मोहर्रिर की परीक्षा देने के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं है।


    UPSSSC Moharir Vacancy? [यूपीएसएसएससी मोहर्रिर वैकेंसी]

          उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा मोहर्रिर के 92 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अर्थात् यूपीएसएसएससी मोहर्रिर की मुख्य परीक्षा के द्वारा 92 उम्मीदवारों का चयन उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म के विभाग में किया जाएगा।

                 यूपीएसएसएससी मोहर्रिर के पदों का विवरण Catagory के अनुसार निम्न प्रकार है -

    Catagory Post Number
    General 41
    EWS 09
    OBC 21
    SC 19
    ST 02
    Total 92


    UPSSSC Moharir Online Application Form 2022 [यूपीएसएसएससी मोहर्रिर ऑनलाइन आवेदन फार्म 2022]

      
           यूपीएसएसएससी मोहर्रिर का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार मोहर्रिर की मुख्य परीक्षा देना चाहता है वह इसके लिए अपने फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। मोहूर्रिर के फॉर्म के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2022 से शुरू कर दी जाएगी।फाॅर्म को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको upsssc.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा , जहां से आप अपने फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    UPSSSC Moharir Online Form Last Date 2022 [ यूपीएसएसएससी मोहर्रिर के फार्म को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि]


          यूपीएसएसएससी मोहर्रिर की मुख्य परीक्षा ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। इस फॉर्म के लिए परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2022 है। यदि फोन को भरे जाने में कोई त्रुटि हो जाती है तो उसके संशोधन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2022 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निर्धारित की गई है।

    UPSSSC Moharir Age Limit [यूपीएसएसएससी मोहर्रिर आयु सीमा]


          यूपीएसएसएससी मोहर्रिर की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा उम्मीदवार कि अधिक से अधिक आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अर्थात जो भी उम्मीदवार 18 से 40 वर्ष की उम्र का है वह इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आयु सीमा के अनुसार योग्य उम्मीदवार है।

    UPSSSC Moharir Online Form Fees [यूपीएसएसएससी मोहर्रिर ऑनलाइन आवेदन फीस]


               इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म आवेदन की फीस उम्मीदवार की जाति के अनुसार निम्न प्रकार है -

    Catagory Fees
    Gen/EWS/OBC ₹25
    SC/ST ₹25
    All female Candidates 25

    UPSSSC Moharir Eligibility 2022 [ यूपीएसएसएससी मोहर्रिर योग्यता ]

         
           यूपीएसएसएससी अर्थात उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कराए जाने वाली मोहर्रिर की मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10+2 अर्थात इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होना आवश्यक है इसी के साथ उम्मीदवार ने PET 2021 की परीक्षा दी होनी चाहिए साथ ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण भी होना चाहिए। यदि उम्मीदवार के पास उपर्युक्त योग्यताएं हैं तो वह मोहर्रिर की मुख्य परीक्षा देने के लिए योग्य उम्मीदवार है।

    UPSSSC Moharir Syllabus 2022 [ यूपीएसएसएससी मोहर्रिर सिलेबस ]


           उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इस परीक्षा को कराया जाता है। यूपीएसएसएससी मोहर्रिर की परीक्षा के पाठ्यक्रम को उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में बताया गया है की जैसे ही फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी वैसे ही इसके पाठ्यक्रम को बता दिया जाएगा।

    UPSSSC Moharir Salary [ यूपीएसएसएससी मुहर्रिर वेतन ]


          यूपीएसएसएससी मोहर्रिर के द्वारा भूतत्व तथा खनिकर्म के पदों पर चयन किया जाता है। जिसमें चयनित उम्मीदवारों को ₹5200 - ₹20,200 वेतन दिया जाता है।

     अन्य पढ़ें :-

    FAQ :-

    Q.1 Moharir job Meaning in hindi?
    Ans. Moharir के द्वारा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में नौकरी लगती है।

    Q.2 Moharir job Salary?
    Ans. Moharir job Salary= 5200 - 20,200 Rs.

    Q.3 Moharir kya hai ?
    Ans. Moharir उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कराए जाने वाली मुख्य परीक्षा है जिसके द्वारा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में चयन किया जाता है।

    Q.4 Moharir Vacancy?
    Ans. Moharir Vacancy= 92.